Boys attitude shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/category/boys-attitude-shayari/ Journey of Emotions Fri, 03 Jan 2025 18:32:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Boys attitude shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/category/boys-attitude-shayari/ 32 32 Trending 50+ Boys Attitude Shayari in Hindi 2025 https://everydayshayari.com/trending-50-boys-attitude-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/trending-50-boys-attitude-shayari-in-hindi/#respond Sun, 21 Jan 2024 09:25:51 +0000 https://everydayshayari.com/?p=54 Boys Attitude Shayari : दोस्तो वैसे तो हर इंसान के अंदर ऐटिटूड होता है लेकिन हर…

The post Trending 50+ Boys Attitude Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
Boys Attitude Shayari : दोस्तो वैसे तो हर इंसान के अंदर ऐटिटूड होता है लेकिन हर कोई किसी को बताना नही चाहता मगर आये दिनो लोग सोशल मीडिया पर वही पुरानी किलर ऐटिटूड शायरी का स्टेटस लगाते है।

तो इसलिए दोस्तो आज की इस धमाकेदार पोस्ट में हम आपके साथ Boys attitude shayari लेकर आए है। यह शायरी खास करके लड़कों के लिए बनायी गयी है जो लड़के एट्टीट्यूड में रहना पसंद करते है तो उनको एक बार हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए।

Boys attitude shayari

हम वो बादशाह हैं, जिनके राज मिटते नही
जो हक़ में है, वो हक़ कभी छोड़ते नही..!!

सुन बेटा दुश्मनों को खुली चुनौती है आओ
उखाड़ लो जो उखाड़ सकते हो हम यही बैठे है..!!

सुन बेटा हमारे बारे में ज्यादा मत सोचिए
हमने खामोश रहकर भी बहुत कांड किए है..!!

सुन बेटे वहां से शुरू होता है परिचय हमारा
जहां से आपकी पहचान खत्म होती है..!!

जिंदगी को मैं अपने एटीट्यूड में जीता हूं
इस फरेबी जमाने से खुद को दूर रखता हूं..!

सुन बेटा हम अपना जलवा जारी रखते है
ओर आप अपनी जलन जारी रखिए
दम है जिगर में तो हम पर आरी रखिए..!!

सुन बेटा अपनी एंट्री जंगल के शेर जैसी है
शोर कम ओर खौफ ज्यादा है लोगो के दिलों में..!!

Boys attitude shayari in hindi

एटीट्यूड हमारा जो कल था वही आज है
इसीलिए तो इस जमाने में
सिर्फ हमारा ही राज है..!!

सुन बेटा मारूंगा दस गिनूगा एक
यकीन नही आता लड़के तो उंगली करके देख..!!

जिनके मिजाज जमाने से अलग होते है
भरी महफिल में सिर्फ
उनके नाम के ही चर्चे होते है..!!

सुनो जनाब तमीज से रहा करो हमारे साथ
क्योकि हम ना धोखा देते है
ओर ना ही मौका सीधे कहानी खत्म करते है..!!

सुन बेटा हमारी नजरों में जो खटकते है
वो जिंदगी भर इस दुनिया में भटकते है..!!

सुन बेटा हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो
जिस दिन हम बदमाश हो गए तो कयामत आ जाएगी..!!

सुन बेटा जिंदगी को मैं अपने अंदाज में जीता हूं
इसीलिये तो ये जमाना मुझसे जलता है..!!

हम दिल के बादशाह है जनाब
दुश्मन की हर चाल को मात देना जानते है..!!

Killer shayari

हम बड़े ही जिद्दी है जनाब
कभी हम से टकराने की कोशिश ना करना
हम बोलते कम ओर फोड़ते ज्यादा है..!!

शेर के पांव में यदि कांटा चुभ जाये
तो इसका मतलब ये नही कि
पालतू कुत्ते अब राज करेगे..!!

बादशाह तो हम हर जगह के है जनाब
जंगल के भी और जिगर के भी..!

लुक हमारा एटीट्यूड वाला है इसीलिए
तो जमाने में इस शेर का बोलबाला है..!

बंदा हूं मैं खुदा का हम पर किसका जोर है
इस जमाने में सिर्फ हमारा ही सोर है.!!

सुन बेटा ना वक्त है ना ताज है
फिर भी हर जगह हमारा ही राज है.!!

हम जंगल के शेर है जनाब
जहां पर कदम रख दिया
वो इलाका हमारा हो जाता है.!!

एटीट्यूड बदल दीजिए जनाब
वरना हम आपको खाक कर देगे.!!

Two line Shayari

अपना तो बस एक रूल है जनाब
दोस्ती करे दिल से और
दुश्मनी करे दिमाग से.!!

मेरे आस-पास कुछ कुत्ते ऐसे है
जो काटते कम है और भोंकते ज्यादा है.!!

जनाब जिस दिन होगी मुलाकात
बदल देगे हम तुम्हारे सारे हालात.!!

जनाब हम वो खामोश समुंदर है
जिनके गुस्से से लोगो के पसीने छूटते है.!!

नवाबी में रहना हमारा शौक है
लोग हमें देख कर सलाम करते है
यही तो अपना खौफ है.!!

हमे हल्के में मत लेना जनाब
जहां मिलोगे वही पर दफन कर देगे.!!

तुम्हारी महफ़िल में भी आ जाएंगे बस
हमारा नाम सुनने की औकात रखना.!!

खुद के अंदर इतना एटीट्यूड रखो
कि ये दुनिया आपको गिरा ना सके..!

Photo for Boys Attitude

जो हमारी आंखों में
देखने से भी डरते है
वो हमारी पीठ पीछे
कुत्तो की तरह भौंकते है.!!

गुलामी नही करेगे मेरी जान
फिर चाहे कोई
कितना भी खास क्यो ना हो..!

पहले अपने पर ध्यान दो
फिर दूसरो को ज्ञान दो
जो माने उसे मान दो जो
दिखाए एटीट्यूटउ उसे लात दो..!

शौक तो हमारे आज भी नवाब वाले है
इसीलिए तो तेरे जैसे लड़के हमारे चेले है..!

शेर भी मजबूत होता है ऐसे हाल में
जब अपने ही मिले हो भेड़ियो की चाल में.!!

पैसा उन हसीनाओ से खूबसूरत है
जो साथ नहीं धोखा देती है..!!

जब काटने की औकात ना हो
तो पागल कुत्ते की
तरह भोकना नही चाहिए.!!

सुना है तेरे में बहुत दम है
चल दिखा बेटा इस बार
तेरे सामने खड़े हम है.!!

Attitude shayari images

सुन बेटा तू होगा बदतमीज अपने लिए
पर हम तेरे भी बाप है.!!

सुन बेटा जमाना बदल गया है
अब लोग नाम से नही
बल्कि कम से याद करते है..!!

एटीट्यूड अपना दबंग है इसीलिए
तो जमाने में दुश्मन मेरे बहुत है.!!

एटीट्यूट अपना थोड़ा अलग रखता हूं
दोस्तो के दिलो में और
दुश्मनो को दिमाग में रखता हूं..!

Final words on Boys attitude shayari

मुझे उम्मीद है हमारी आज की ये पोस्ट boys attitude shayari आपको बेहद पसंद आई होगी। दोस्तों इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की शानदार शायरियां सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Everydayshayari.com पर हमें फॉलो कीजिए।

The post Trending 50+ Boys Attitude Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/trending-50-boys-attitude-shayari-in-hindi/feed/ 0