Breakup Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/category/breakup-shayari/ Journey of Emotions Fri, 03 Jan 2025 18:38:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Breakup Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/category/breakup-shayari/ 32 32 Latest After Breakup Shayari in Hindi 2025 https://everydayshayari.com/after-breakup-shayari/ https://everydayshayari.com/after-breakup-shayari/#respond Mon, 28 Oct 2024 07:27:52 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1484 ब्रेकअप एक ऐसी चीज है जो हमें सबसे ज्यादा दुख पहुंचाती है। वे लोग जो…

The post Latest After Breakup Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
ब्रेकअप एक ऐसी चीज है जो हमें सबसे ज्यादा दुख पहुंचाती है। वे लोग जो इस दर्द से गुज़रे हैं कि हम किसी से प्यार करते हैं और फिर वह हमें छोड़ देता है, केवल वे ही समझ सकते हैं कि यह हम सभी के लिए कितना दर्दनाक है। जब हमारा प्रेमी हमें छोड़ देता है और हम उस व्यक्ति के बिना अकेले रह जाते हैं जिससे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं तो यह बहुत दर्दनाक होता है। इसी दर्द पर मरहम के झूठ हम लेकर आए हैं After Breakup Shayari.

ये ब्रेकअप शायरी आपकी मदद करेंगी और आपको दिल टूटने पर बेहतर महसूस कराएंगी। ये ब्रेकअप शायरी का बेहतरीन कलेक्शन है जो हम आपके लिए लेकर आए हैं। कई लोग इसकी मांग कर रहे थे इसलिए हम आपके लिए ये शायरियां लेकर आए हैं।

लिख-लिख कर मिटा दिए
तेरी बेवफाई के गीत
किया करती थी
तू भी वफ़ा एक ज़माने में।

वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते !!

अभी तो मैं काँच हूँ
इसलिए दुनिया को चुभता हूँ
जब आईना बन गया तो
सारा ज़माना देखेगा।

बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम,
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है,
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम।

उम्र छोटी है तो क्या
ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं
बगल में खंजर देखा हैं

“तेरे मिलने की आस न होती;
तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती;
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी;
तो हमको आज तेरी तलाश न होती।”

मत पूछ वजह की क्यू
चाहती हूँ तुझे
क्योंकि साचा इश्क वजह से नहीं
बेवजह होता है,

Shayari After Breakup

मेरे अल्फाजों से लोग
बात भी करते हैं
वो कहते हैं अब तुम्हारे
अल्फाजों से आवाज आती है

बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम।

कभी जो हम से प्यार बेशुमार करते थे
कभी जो हम पर जान निसार करते थे
भरी महफ़िल में हमको बेवफा कहते हैं
जो खुद से ज़्यादा हमपर ऐतबार करते थे।

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए प्यार का
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बैठे।

उसकी ये मासूम अदा
मुझको बेहद भाती है !
वो मुझसे नाराज़ हो तो
गुस्सा सबको दिखाती है !

मैं खुद हैरान हु की तुझसे
इतनी मोहब्बत क्यू है मुझे,
जब भी प्यार शब्द आता है
चेहरा तेरा ही याद आता है….,

तुमसे ही रूठ कर
तुम्ही को याद करते हैं
हमे तो ठीक से
नाराज़ होना भी नहीं आता

मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है
तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है
अब किसी से मुहब्बत मैं कर नहीं पाता
इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है।

Best Shayari After Breakup

जल-जल के दिल मेरा जलन से जल रहा,
एक अश्क मेरे आँख में मुद्दत से पल रहा,
जिसका मैं कर रहा हूँ घुट-घुट के इंतजार,
वो बेवफा ना आई मेरा दम निकल रहा।

सरे राह जो उनसे नज़र मिली,
तो नक़्श दिल के उभर गए;
हम नज़र मिला कर झिझक गए,
वो नज़र झुका कर चले गए।

तुम्हारी आँखों की गहराई में,
खोना चाहता हूँ मैं,
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में,
सोना चाहता हूँ मैं,

किस-किस को तू खुदा बनाएगी,
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी,
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे,
बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी।

जब भी उनकी गली से गुज़रते हैं
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते हैं
ख़ुशी ये है कि वो मुझे पहचान लेते हैं।

दिल के दरिया मे धड़कन की कश्ती है
ख्वाबो की दुनिया मे यादो की बस्ती है
मोहब्बत के बाज़ार मे चाहत का सौदा
वफ़ा की-कीमत से तो बेवफ़ाई सस्ती है!

मुझे तुझसे कोई शिकवा या शिकायत नहीं
शायद मेरे नसीब में तेरी चाहत नहीं है
मेरी तकदीर लिखकर खुदा भी मुकर गया
मैंने पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट नहीं है।।

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है

मोहब्बत की ये इप्तिदा चाहता है
मेरा इश्क तुझसे वफ़ा चाहता है
ये आँखों के दरिया नशीले-नशीले
इन आँखों में दिल डूबना चाहता है।

Attitude Shayari After Breakup

छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।

रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं

फ़ासले तुम और बढ़ाओ,
ऐतराज़ हमनें कब किया है
तुम भी भुला ना पाओगे मुझको
वो मस्त अंदाज़ हूँ मैं

किस-किस को तू खुदा बनाएगी
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे
बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी।

तुम्हारी कसम मेरे सनम
अब हिम्मत नहीं हारेंगे !
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा
किसी और को नहीं चाहेंगे !

मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए सायद
आज वो भी बेवफा हो गाए सायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए सायद.

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले
कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा

हमारी कद्र उनको होगी
तन्हाईयो में एक दिन
अभी तो बहुत लोग हैं
उनके पास दिल्लगी करने को

न रहा कर उदास ऐ दिल
किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में!
तेरा सब कुछ उजाड़ के ।

आप ने की बेवफाई
मगर मैं अभी वफ़ा करता हूँ
कही आखो में ना आजाए आँसू
इसलिए मुस्कुराते रहता हूँ!!

मै ये नहीं कहता पग्ली कि
तू नहीं मिली तो जान दे दूंगा !
पर एक वादा करता हूँ ,
तू मिली तो ज़िन्दगी भर साथ दूंगा !

Best Breakup Shayari

बदल दिया है मुझे,
मेरे चाहने वालो ने ही,
वरना मुझ जैसे शख्स में,
इतनी खामोशी कहाँ थी..

तुम्हें ग़ैरों से कब फुर्सत
हम अपने ग़म से कब ख़ाली
चलो बस हो चुका मिलना
न तुम ख़ाली न हम ख़ाली।

नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा,
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा.
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा।

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी.

प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह
जो झुक जाए
और सबसे बड़ा बदनसीब वह
जो अकड़ जाए

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैँ 

मेरी वफा के क़ाबिल नही हो तुम
प्यार मिले ऐसे इन्सान नही हो तुम
दिल क्या तुम पर ऐतबार करेगा
प्यार मे धोखा दिया ऐसे बेवफा हो तुम।

जिन फूलों को संवारा था
हमने अपनी मोहब्बत से
हुए खुशबू के काबिल तो
बस गैरों के लिए महके।

मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया !
दिल तोड दिया मेरा उसने,
और इल्जाम मुझपर लगा दिया !

सर झुकाने की आदत नहीं हैं
हमें आँसू बहाने की आदत नहीं है हमें
हम खो जायेंगे तो पछताओंगे तूम
क्योंकि वापस आने की आदत नहीं है हमें

Sad Breakup Shayari

क़दर करलो उनकी जो
तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है

एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो,
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नहीं,
अब कह रहे हैं मेरे जनाज़े पे बैठ कर,
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं।

ऐ खुदा मुझे जब बनाए
थोड़ी सी मिट्टी उसकी मिला देना
तू मुझे उसका नही बना सकता
तो उस जैसा मुझे बना देना

तुझे क्या पता कि मेरे दिल में,
कितना प्यार है तेरे लिए,
जो कर दूँ बयान तो,
तुझे नींद से नफरत हो जाए!

तेरे बिना तो
सिर्फ साँसे चलती हैं
ज़िन्दगी तो वो
होती है जब तू
पास होती है

तू मुझे क्यों इतना याद आता है,
तू मुझे क्यों इतना तड़पाता है,
माना के ज़िन्दगी है सिर्फ तेरे लिए,
फिर मुझे तू क्यों इतना रुलाता है

साँसों की तरह
तुम भी शामिल हो मुझमें….
रहते भी साथ हो
और ठहरते भी नहीं…..

सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िन्दगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएँगे,
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाऐंगे।

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था|

ये चिराग-ए-जान भी अजीब है,
कि जला हुआ है अभी तलक,
उसकी बेवफाई की आँधियाँ तो,
कभी की आ के गुजर गईं।

जिन फूलों को संवारा था
हमने अपनी मोहब्बत से,!
हुए खुशबू के काबिल तो
बस गैरों के लिए महके।

The post Latest After Breakup Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/after-breakup-shayari/feed/ 0
Breakup Shayari For Your Broken Heart https://everydayshayari.com/breakup-shayari-for-your-broken-heart/ https://everydayshayari.com/breakup-shayari-for-your-broken-heart/#respond Mon, 15 Apr 2024 05:15:52 +0000 https://everydayshayari.com/?p=231 दोस्तो आज हम आपके लिए 80 से भी अधिक Breakup Shayari in Hindi लेकर आए…

The post Breakup Shayari For Your Broken Heart appeared first on everydayshayari.com.

]]>
दोस्तो आज हम आपके लिए 80 से भी अधिक Breakup Shayari in Hindi लेकर आए है, ये सच है के जिंदगी किसी ना किसी उलझन में पड़ी रहती है इसका मतलब ये तो नही के हम जीना छोड़ दें, ये Breakup Shayari आपको आपका प्यार तो वापस नही लोटा सकती मगर आपके दिल को सुकून जरूर देगी.

अकसर Breakup Shayari की जरूरत उस समय पड़ती है जब किसी से किसी का प्यार अलग हो जाए (बिछड़ जाए) ये इस्थिति बोहोत दर्द दायक होती है इंसान पल पल उसको याद करता है और ये सिलसिला बोहोत लंबे समय तक जीवन में शामिल रहता है, चलिए समय ना गवाते हुए ब्रेकअप शायरी का आनंद साथ मिलकर उठाते है.Breakup Shayari in Hindi बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Breakup Shayari in Hindi बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में

वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया,
दिल था भर गया, इंसान था बदल गया…!

पूरे दिन वैट करो, के रात में बात होगी,
और रात में उसका Phone Busy आने लगता है…!

तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं.

कितना भी Busy रख लू खुद को,
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तड़पा देती है…!

सुनो एक बात कहनी थी तुमसे
अब पहले जैसा कुछ नही हो सकता क्या…!

मैं ये जनता हूँ की आपको मुझसे नफरत
नहीं है,
लेकिन ये भी जनता हूँ की आपको मुझसे
मोहब्बत भी नहीं है!!

तेरे सारे फैसले मंजूर है ऊपर वाले,
मुझे आखिर में वही शख़्स चाहिए…!

सब कहते है मुझसे की खुश हो तुम,
मेरा दिखावा भी बड़ा कमाल का है…!

बोहोत सुधर गया हू मैं,
जबसे अच्छे लोगो से दूरी बनाए है…!

जो पिंजरे काट कर उड़ना जानते है
उन पंछियों को आज़ाद क्यों करे हम
तुम्हे जाना था तुम चले गए
अब तुम्हे रोज़ रोज़ याद क्यों करे हम

वहम था की सारा बाग अपना है, तूफान के बाद पता चला,
के सूखे पत्तों पर भी हक हवा का है…!

किसी की फीलिंग से इतना भी मत खेलो मेरी जान,
के उसका जिंदगी से मन भर जाए…!

थक के बैठ जाऊ तो गले लगा लेना जिंदगी,
किसी और से उम्मीद अब नही रही…!

जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया

True Love Breakup Shayari in Hindi 2025

सच्चे प्यार ब्रेकअप शायरी
कोई किस्मत वाला ले जाएगा तुम्हे,
हम तो बस प्यार करते रह जाएंगे…!

इस जन्म में ना सही,
अगले जन्म में फिर कोशिश करूंगा तुझे पाने की…!

सवाल उठा रहे है की हम खामोश क्यों है,
थोड़ा सब्र रखो जवाब सबको मिलेगा…!

अब मुझे भी जरूरत पड़ने लगी है चस्मो की,
लोगो के धोखे अब ठीक से नजर नही आते…!

दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे,
मगर दिल लगाने वाले बहुत कम

किसी को क्या बताएं कितने मजबूर है हम,
जिसे चाहा था दिल से उसी से दूर है हम…!

हम फालतू लोग है साहब,
मर भी जाए तो किसी को दुख नहीं होगा…!

जो मेरे बिना खुश है,
तो फिर मैं उसे क्यों याद करू…!

कहने के लिए तो मैं खुश हु,
लेकिन तेरे बिना मन कहीं नहीं लगता…!

तुमने हर बार मुझे ही गलत ठहराया,
चलो गलत है हम कम से कम ये तो बताया…!

Very Sad Breakup Shayari in Hindi

जो टूट कर भी मुस्कुरा दे,
हम वो बेशरम इंसान है…!

हम तो वहां भी ब्लॉक हुए है,
जो ये कहते थे तेरे बिना जिंदगी में कुछ नही है…!

याद रखना मेरी जान,
याद आऊंगा मगर वापस नहीं…!

तुम्हारा सफर खत्म हो गया साहेब,
तुम्हारी रानी किसी और की दिवानी हो गई…!

मौत तो ऐसे ही बदनाम है,
तकलीफ तो साली जिंदगी देती है…!

मरना ही पड़ेगा मेरी जान,
तेरी याद हद से ज्यादा दर्द देती है…!

हर किसी को दर्द दिखाया नही जाता,
मजबूरी है दोस्त मुस्कुराना पड़ता है…!

जो सबका साथ देता है,
अक्सर वही सबसे अकेला रह जाता है…!

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को
तोड़ देते हैं तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं

किस्मत ने साथ नहीं दिया साहब,
वरना प्यार तो हमने भी जबरजस्त किया था…!

इस जन्म में लोट कर आ जाओ,
अगले जन्म में प्यार करने के बारे में सोचूंगा भी नही…!

प्यार हमसे करते हो,
और बात दूसरो की मानते हो…!

जब उसे खुद की सच्चाई का पता चलेगा,
तो अपने आप से भी नफरत हो जायेगी…!

मैने दूर नही किया किस को,
जिसका दिल भरता गया वो मुझे छोड़ता गया…!

2 Line Breakup Shayari in Hindi

जिनसे हम आशा करते है,
वही हमारी जिंदगी में तमाशा करते है…!

निभाने वाले ही नही मिलते,
चाहने वाले तो हर मोड़ पर खड़े है…!

जो लोग किस्मत में होते ही नहीं हैं
तो किस्मत हमे उनसे मिलवाती ही क्यों है।

तुम तो छोड़ कर चले गए,
मगर मेरा दिल कहता है मेरा भी समय आएगा,
बस ऊपर वाले पर भरोशा है…!

कभी कभी वहा जाने का मन करता है,
जहां से कोई वापस नहीं आता…!

सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे।

कुछ नया पाने की चाहत में,
वो भी खो दिया जो मेरा अपना था…!

आजकल जिंदगी ऐसी चल रही है के,
खुश रह नही सकते और दुखी दिख नही सकते…!

मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था.

अच्छाई की अब बात मत करना,
आजकल अच्छा होना ही सबसे बुरा है…!

है न मुझे गलत फहमियां??
तुझे जब भी समझा अपना समझा.

जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !

Breakup Shayari Hindi क्या है
जब दो प्रेमी एक दूसरे से अलग हो जाए और उनके बीच कोई रिश्ता न रहे ऐसी स्थिति में Breakup से जुड़ी हर चीज उसने ठेस पोहोचती है और breakup Shayari पढ़ने से उनके मन को बोझ और दिल को सुकून मिलता है.

सबसे अच्छी Breakup Shayari in Hindi कौनसी है
“अक्सर अपनो की हकीकत
बुरे वक्त में पता चलती है” Author – ‘Everydayshayari

Breakup Shayari के फायदे
ब्रेकअप शायरी के कुछ शब्द सीधा आपको आपके लवर की यादों में ले जाते है, breakup Shayari में आप अपने से मिलते जुलते बोहोत से किस्से पढ़ते है जो सिर्फ दो लाइन में आपकी निजी जिंदगी से बोहोत गहरा ताल्लुक रखते है.

The post Breakup Shayari For Your Broken Heart appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/breakup-shayari-for-your-broken-heart/feed/ 0