Chocolate Day Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/category/chocolate-day-shayari/ Journey of Emotions Fri, 03 Jan 2025 18:35:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Chocolate Day Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/category/chocolate-day-shayari/ 32 32 Best Chocolate Day Shayari In Hindi For Your Loved One 2025 https://everydayshayari.com/best-chocolate-day-shayari-in-hindi-for-your-loved-one-2024/ https://everydayshayari.com/best-chocolate-day-shayari-in-hindi-for-your-loved-one-2024/#respond Mon, 29 Jan 2024 16:56:23 +0000 https://everydayshayari.com/?p=154 Chocolate Day Shayari: नमश्कार दोस्तों और स्वागत है Everydayshayari पर. आज यहाँ आपको चॉकलेट डे की शायरी मिलेगी जो…

The post Best Chocolate Day Shayari In Hindi For Your Loved One 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
Chocolate Day Shayari: नमश्कार दोस्तों और स्वागत है Everydayshayari पर. आज यहाँ आपको चॉकलेट डे की शायरी मिलेगी जो आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड या फिर दोस्तों को भेज सकते हो। चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन मनाया जाता है। इसका मतलब चॉकलेट डे 8 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन लोग किसी ख़ास को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। पर क्या आप चॉकलेट गिफ्ट करने के साथ साथ शायरियां भी इस्तेमाल करना चाहते हो? यह शायरी आप फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम के स्टेटस पर भी लगा सकते हो।

Chocolate Day Shayari Hindi Mein

कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहबत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों न आज मीठे में,
कुछ ख़ास हो जाए।
Happy Chocolate Day!

बिन पुकारे हम साथ पायोगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभायोगे,
मतलब ये नहीं की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब
अकेले-अकेले Dairy Milk खायोगे

स्वीट से दिन में
अपने स्वीट से दोस्त को
स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से
Happy Chocolate Day

प्यार का त्यौहार है आया
संग अपने हर खुशियां
आओ मिलकर मनायें इसे
कोई भी रंग ना रहे फीका
पर सबसे पहले करलो कुछ मुँह मीठा!
Happy Chocolate Day!

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,
आज मीठा और बना दो उसको
हैप्पी चॉकलेट डे।

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने,
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

तेरा ये मीठा-सा प्यार, लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार।

चॉकलेट डे की हिंदी शायरी

मीठा तो होना चाहिए,
मीठे से ज़्यादा तो
मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ न हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।

नादानी में हम किस्से अपना समझ बैठे,
जो दिखाया उस बेवफा ने सपना
हम हकीकत समझ बैठे,
देखो आज छोड़ दिया हमें उसने एक गैर के लिए,
जिससे हम अपना हमसफर समझ बैठे।

Dairy Milk ने Perk से कहा, हम दुनियाँ में सबसे स्वीट है
लेकिन Perk ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता
जो इस SMS को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा Sweet है।

आज चॉकलेट डे है, चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में,
आज तो हमें अपने गले से लगाओ।

चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का
आज मीठा और बना दो उसको।

चॉकलेट हो जाए प्यारी-प्यारी
हो जो दोनों की हमारी,
जिसे शेयर करके खाना है
जिंदगी भर साथ निभाना है।

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,
अगर मिल जाये गर्लफ्रेंड तेरे जैसी।

मीठी इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी
हैप्पी चॉकलेट डे।

रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए,
जिसमें मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है,
जो अलग-अलग चॉकलेट में होता है।

Chocolate Day Shayari Status

प्यार की मिठास हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनाएं ये दिन तुम्हारे साथ ख़ास।

मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-ज़ोर में है,
ढूँढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो आज के दिन एक Chocolate की तरह,
मीठी और छाई हर और है।

नींद की आँखों पर हो रही है फील्डिंग टाइट
इस डार्क स्काई में दिख रहे है तारे व्हाइट
अब बुझा के अपनी लाइट
हम आपसे कहते है
गुड नाईट & चॉकलेट ड्रीम्स।

मेरी दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क चॉकलेट की रैपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ,
क्यूंकि मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम।

किसने कहा पगली तुझसे की हम
तेरी खूबसूरती पर मरते है
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है
जिस अदा से तू हमें देखती है।
Happy Chocolate Day

चॉकलेट का डिब्बा लेकर आना,
हमें हमारी Importance बताना,
हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे
तो आप अपने हाथों से खिलाना।

आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है मिठास चॉकलेट में जैसे।

मेरी जीवन में तुम आई हो
मेरा गुडलकर बनकर
मैं अपने प्यार का इजहार करना चाहता हूं
तुम्हें तुम्हारी तरह स्वीट चॉकलेट देकर।

लम्हे वो कुछ खास होते है
तू जो मेरे पास होती है
बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है
डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है।

जी भर के खाओ
जी भर के लो मजा,
ये चॉकलेट डे
इसके स्वाद का पूरा लो मजा।

भगवान बुरी नजर से बचायें
कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को
चींटिया ही नही खा जाये!!!
हैप्पी चॉकलेट डे।

The post Best Chocolate Day Shayari In Hindi For Your Loved One 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/best-chocolate-day-shayari-in-hindi-for-your-loved-one-2024/feed/ 0