Funny Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/category/funny-shayari/ Journey of Emotions Fri, 03 Jan 2025 18:49:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Funny Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/category/funny-shayari/ 32 32 New Smile Shayari In Hindi 2025 https://everydayshayari.com/smile-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/smile-shayari-in-hindi/#respond Sat, 02 Nov 2024 05:00:44 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1514 हर किसी को मुस्कान पसंद होती है जो खुशी का प्रतीक भी होती है। हम…

The post New Smile Shayari In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
हर किसी को मुस्कान पसंद होती है जो खुशी का प्रतीक भी होती है। हम उन लोगों के दीवाने हैं जिनकी मुस्कुराहट कातिलाना होती है, खासकर लड़कों को लड़कियों की मुस्कान बहुत पसंद आती है।  मुस्कुराहट लोगों को इतना सुंदर बना देती है कि वे वास्तव में उनसे कहीं अधिक सुंदर दिखने लगते हैं।तो आज हम यहां कुछ क्यूट, खूबसूरत और प्यार भरी Smile Shayari In Hindi के साथ│

यदि आप अपनी प्रेमिका, प्रेमी या अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्माइल शायरी की तलाश में हैं तो आप सही जगह पर हैं। आप ये खूबसूरत शायरियां भेज सकते हैं जो उन्हें खुश करेंगी और मुस्कुराएंगी और उनका प्यार भी बढ़ाएंगी।

Shayari on Smile in Hindi

तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं।

कुछ लोग हद से ज्यादा मुस्कुराकर,
अपने गमों को छुपाकर,
जीने का हुनर रखते हैं!

हंसने की इच्छा न हो तो भी हंसना पड़ता है,
जब कोई पूछे कैसे हो,
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।

ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से,
हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे।

बहुत लोग अपने चेहरे में स्माइल रखते है,
वो गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं!

उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,
मगर बेवजह मुस्कुराने की,
मज़ा ही कुछ और है ज़िन्दगी में।

चहरे पर मुस्कान,
और दिल में  खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब,
पर ज़िन्दगी हंस के जीता हूँ।

वो मुझसे दूर रहकर,
अगर खुश है तो खुश  रहने दो उसे,
वैसे भी उसकी  चाहत से ज़्यादा,
मुस्कराहट पसंद है।

फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल,
की कमी नहीं होनी चाहिए।

एक पल के लिए ही सही,
किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो।

दुनिया बहुत हसीन है ज़रा मुस्कुरा के देखो।

ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहिये,
दिल मिले न मैले हाथ मिलाते रहिये।

तुम्हारे मुस्कान से ही,
शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यूँही,
यही आखरी तमन्ना है हमारी।

Smile Quotes in Hindi Shayari

तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है।

ऐटिटूड होने से कुछ नहीं होता,
स्माइल ऐसी दो की दिल जीत ले।

जिंदगी ऐसे जियो कि कोई हंसे तो,
आपके वजह से हँसे आप पर नहीं,
और कोई रोये तो आपके लिए रोये,
आपकी वजह से नहीं।

न दिल की चली न आँखों की,
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए।

छोटे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते  जब रहते हो उदास,
इन होंठो पे सदा यही मुस्कान रखना।

Attitude होने से कुछ नहीं होता जनाब,
Smile ऐसी दो की लोगो का दिल जीत ले।

हंसने की इच्छा ना हो तो भी हंसना पड़ता है,
कोई भी पूछे कैसे हो जनाब?
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।

जनाब वजह यूँ तो कई है गम में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमे मुस्कुराने की।

जैसे फूलों की खुशबू गुलाब को सजाती है,
वैसे ही आपकी मुस्कान
हर पल दिल को बहलाती है।

मुसीबत की घड़ी में भी मुस्कुराना चाहिए,
खुशियों को अपनों के साथ बांटना चाहिए।

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी
चाहिये क्योंकि एक “स्माइल” से
फोटो अच्छी आ सकती तो जिन्दगी
कितनी खूबसूरत हो सकती हैं।

Fake Smile Shayari in Hindi

तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे
किसी में दम नहीं।

थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
मुझे ऐ जिन्दगी
कुछ अपने आ रहे हैं मिलने
की रस्म अदा करनी है !!

तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो
मुझे इसी बात का अभिमान है।

ना पैसा लगता है
ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !

किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी
नजर आने लगे हो!

सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है
क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी
मुस्कुराहट ही काफी है!

जाने क्या ढूंढती है मेरी
मुस्कराहट तुझ में
जो तू हंसती है ये कम्बखत
मेरे होंठो पे आ बैठती है !!

मुस्कान के सिवा
कुछ न लाया कर अपने चेहरे पर
मेरी फिक्र हार जाती है
तेरी मायूसी देखकर│

“मुस्कुराओ…….
क्योंकि यह मनुष्य होने की
पहली शर्त है
एक पशु कभी मुस्कुरा नहीं सकता है..!!!”

जीने का बस यही अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर,
नजर अंदाज करो !

2 Line Shayari on Smile in Hindi

हर दिन सुबह उठकर मुस्कुराना,
सूरज को भी अपनी मुस्कान दिखाना।

लफ्ज कम पड़ जाएंगे
तेरी मुस्कान के लिए,
हम भी आतुर है
फिर से तुझे देखने के लिए।

गम आए, तो
उसे मुस्कान से छुपा देना,
रोज यूं ही बेवहज मुस्कुरा देना।

कोमल-सा शरीर है,
प्यारी-सी मुस्कान है,
दिखने में नन्ही है,
पर यह सबकी जान है।

हर दर्द का इलाज
दवा खाने में नहीं मिलता साहब,
कुछ मर्ज़ तो मुस्कुराहट के
मोहताज़ होते हैं।

मुस्कुरा के जो हर गम भुला देते हैं,
ईश्वर भी उनको जीने की
कई राह दिखा देते हैं।

कभी-कभी आपकी मुस्कान किसी को,
जीने की वजह दे देती है।

मुस्कुराहट के साथ-साथ ही,
हम अपने हर काम को
आसानी से कर सकते है।

मुस्कुराने से हमारा कोई,
समय खर्च नहीं होता।

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं इसमे
जीने की चाहत होनी चाहिये गम
खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

Smile Shayari 2 Line

तेरी मुस्कान को
देखने का सुरूर ऐसा चढ़ा,
पूरे दिन देखते रहे
फिर भी समय कम पड़ा।

मुस्कुराना सबसे अच्छा मेकअप होता है,
इसे जो लगा ले
वह सबसे सुंदर होता है।।

“ज़िंदगी आईने की तरह होती है,
अगर आप मुस्कुराओगे तो
ज़िंदगी भी मुस्कुरा देगी।”

बहुत महंगी होती है वह मुस्कुराहट,
जो हजार दिलों को तोड़ के मिले।

हंसते और हंसाते जाओ,
प्यार के लम्हे सजाते जाओ,
गीत कैसा भी क्यों न हो,
खुलकर गुनगुनाते जाओ।।

गिर कर उठना सीखना है तुम्हें,
मुस्कुरा कर नसीब लिखना है तुम्हें।

मुस्कुराना सबसे अच्छा मेकअप होता है,
इसे जो लगा ले
वह सबसे सुंदर होता है।

“जिन्हें अपना काम
करने में मज़ा आता है,
उनकी मुस्कुराहट उनकी आँखों में दिखती है।”

ये जो मुस्कुराहट का लिबास पहना है
मैंने दरअसल खामोशियों को
रफ़ू करवाया है मैंने !!

“मुस्कुराहट दिल से निकलती है,
दिमाग से तो पूरी दुनिया
वैसे ही परेशान है I”

The post New Smile Shayari In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/smile-shayari-in-hindi/feed/ 0
Most Funny Shayari For Friends And Family https://everydayshayari.com/most-funny-shayari-for-friends-and-family/ https://everydayshayari.com/most-funny-shayari-for-friends-and-family/#respond Fri, 14 Jun 2024 12:01:55 +0000 https://everydayshayari.com/?p=577 फनी शायरी / FUNNY SHAYARI : FUNNY SHAYARI IN HINDI एक एसी शायरी है जो बड़े ही चतुर शब्दों…

The post Most Funny Shayari For Friends And Family appeared first on everydayshayari.com.

]]>
फनी शायरी / FUNNY SHAYARI : FUNNY SHAYARI IN HINDI एक एसी शायरी है जो बड़े ही चतुर शब्दों के खेल, मजाकिया और मनोरंजक अंदाज़ का उपयोग करके खुशी और हंसी पैदा करता है। यह रोजमर्रा की स्थितियों और जीवन की बेतुकी बातों में पाए जाने वाले हास्य को पकड़ता है। जो आपके पूरे दिन की थकान दूर करके आपके चेहरे पे एक अच्छी सी मुस्कुराहट ले आएगा।

हम इस पोस्ट में आपके लिए ढेर सारे FUNNY Shayari for friends, funny shayari for family, FUNNY Friendship Shayari , Jokes Funny Shayari, FUNNY Love Shayari आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तों को और अपने जानने वालों को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।

Family Funny Shayari 2025

जब हम उनके घर गए…
कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाजा,
हम घबरा कर बोले..
आंटी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवा लो।

दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छूटे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे,
और अगर फिर रूठे
तो निकाल लट्ठ मार साले को
जब तक लट्ठ न टूटे।

दोस्तों हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़कर देखते रहे
वो हमें, हम उन्हें…
वो हमें, हम उन्हें…
क्योंकि परीक्षा में
न उन्हें कुछ आता था न हमे।

हो गए,
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।

अर्ज किया है,
जिनके घर शीशे के होते हैं, वो तो
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते होंगे।

तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
Wah Wah… Wah Wah…
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
Wah Wah… Wah Wah…
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी।

अर्ज़ किया है –
आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी।
वाह !! वाह !!
जिस से रात भर Chatting की वो ,
girlfriend की मम्मी थी .

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे ,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे।
रोज़ शराफत से SMS किया करो ,
एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।

ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप।

बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी ,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।

Funny Shayari In Hindi

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजर ही तिरछी है तो
हम बेहोश हो गए।

पहले लोग नाराज होते थे तो घर आना बंद कर देते थे
अब नाराज होते हैं तो ऑनलाइन आना बंद कर देते हैं
हरकत वही सोच नहीं।

तुझे प्रेम के वो अक्षर ढाई मिले
खुशियां सदा तेरे घर में छायी मिले
ये मेरी दिल से दुआ है तेरे लिए
मेरे दोस्त तुझे पूतना जैसी लुगाई मिले !!

सुन बहाने ज़रा कम बनाया कर
ऐ दोस्त किये वादे निभाया कर
और मैं नहीं मेरी माँ कहती है ये
अबे तू तीज-त्योहारों पे तो नहाया कर।

मेरे पास भी 1 Lembo होनी चाहिए,
Team में मुझे धोनी चाहिए,
बंदर सी शकल और गधे सी अकल
और कहता है मुझे Sunny Leone चाहिए।

तुझे दोस्त कहूँ या कुरकुरा,
तू टेढ़ा है पर साले मेरा है !!

तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा।

तुझे ऊपर वाले ने बनाया क्यों होगा
बनाकर ज़मीन पर लाया क्यों होगा
अब तक सोच रहा हूँ मैं ये
तुझे मेरा दोस्त बनाया क्यों होगा !!

जिसको शुगर है कृपया वो लोग सब्र का करें
क्युकी सब्र का फल मीठा होता है।

माफ़ करो परमेश्वर ये भारी भूल हमारी है
शादी कर ली जिससे हमने वो तो निर्धन नारी है।

अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे।

Funny Friendship Shayari

दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई।

शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी-
बेटी ध्यान रखना कि यदि पति पहली बार रूठे तो रब रूठे,
दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे,
तीसरी बार रूठे तो जग छूटे,
और अगर बार-बार ही रूठता ही रहे तो..
निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे..!

फूलों को फूल पसंद है ,
दिलों को दिल पसंद है ,
शायर को शायरी पसंद है ,
किसी की पसंद से हमें क्या ,
हमको तो बस आपकी
गर्ल फ्रेंड पसंद हैं .

दूर से देखा तो संतरा था,
पास गया तो भी संतरा था,
छिल के देखा तो भी संतरा था,
खा के देखा तो भी संतरा था।
वाह! क्या संतरा था।

हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है..!!

भगवान से तो माँग लोगे उसको,
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे।

स्कूल के रांझे घुमा रहे है
अपनी अपनी हीर
और हमारा दिल मांगे
सूर्यवंशम वाली खीर।

प्यार तो हम दोनों ने किया था
मैंने बहुत किया था और
उसने बहुतों से किया था।

इश्क अखरोट सा
और दिल के दांत कमजोर
फिर भी कोशिश जारी है।

Jokes Funny Shayari

पता नही कैसे उसने मुझे छोड दिया ???
वो कमीनी तो किसी के
पांच रूपए भी नही छोडती थी।

माफ करो मेरे ईश्वर, ये गलती हमारी हैं,
हमनें शादी किया जिससे वो एक निर्धन नारी हैं.

इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ;
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूँकि कल देखा था उसे किसी और के साथ।

इस गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गये हैं कि
आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी पढ़ने में तरबूजा ही आता है

तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है कि
हर तरफ़ उजाला नज़र आता है।
सोचती हूँ घर कि बिजली कटवा दूँ
क्यूंकि बिल बहुत आता है।

ज़िंदगी ने दिए हैं बहुत से धोखे
but
कोई बात नहीं its ok

हे ऊपरवाले थोडी महिमा दिखा दे
जो reply ना दे उसके फोन का Display उड़ा दे।

उसने कहा मेरे दिल में तेरे लिए कोई जगह नहीं
मैंने कहा दीमाग में रख लो वह तो खाली है।

बीवी पर मेरे ऐतबार की हद देख ग़ालिब,
उसके दिन को रात कहा और मैंने पेग बना लिया।

ना इश्क़ करो झूठा, ना प्यार करो फर्जी,
आगे नहीं बताऊंगा, मेरा शेर मेरी मर्ज़ी!!

समन्दर से कह दो अपनी मौजें संभाल के रखे,
जिंदगी में तूफान लाने के लिए बीवी ही काफी है।

Funny Love Shayari

कितना अजीब शख्श है बीवी पे फिदा है,
उस पे ये कमाल है कि अपनी पे फिदा है।

न मुझे किसी का दिल चाहिए,
न मुझे जमाने से कोई आस है,
जो अपनी गर्लफ्रेंड की पप्पी दिलवा दे,
मुझे बस ऐसे दोस्त की तलाश है।

इतना मुझे SMS करते हो ,
पैसे नहीं लगते तुम्हारे
या मुझपे मरते हो।

सबको खुश रखना जिंदा मेंढको को
तराजू में तोलने जैसा मुश्किल काम है
एक को बैठाओ तो दूसरा कूद कर भाग जाता है।

खुश रहा करो उनके लिए जो तुम्हें
खुश नहीं देखना चाहते।

दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही,
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही,
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो,
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही।

आज का ज्ञान
अगर आप चाहते हैं कि सब लोग आपको हमेशा अच्छा कहें
तो अपना नाम ही “अच्छा” रख लें, दूसरा कोई रास्ता नहीं है।

Family Shayari Funny आपके परिवार को खूब पसंद आएगी और आपके परिवार को एक दूसरे के और भी करीब ले आएगी। हम सबके लिए हमारे परिवार की हंसी खुशी से ऊपर कुछ भी नहीं है। तो आइए अपने परिवार के साथ आज की family funny shayari को शेयर करें ताकि हम उनके चेहरे पर प्यारी की मुस्कुराहट देख सकें।

The post Most Funny Shayari For Friends And Family appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/most-funny-shayari-for-friends-and-family/feed/ 0