Life Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/category/life-shayari/ Journey of Emotions Fri, 03 Jan 2025 18:58:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Life Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/category/life-shayari/ 32 32 Khubsurat Hindi Shayari On Life 2025 https://everydayshayari.com/khubsurat-hindi-shayari-on-life/ https://everydayshayari.com/khubsurat-hindi-shayari-on-life/#respond Sun, 20 Oct 2024 17:13:55 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1390 जीवन प्यार और नफरत, शुरुआत और अंत की एक खूबसूरत अवधारणा है। हम अपनी जिंदगी…

The post Khubsurat Hindi Shayari On Life 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
जीवन प्यार और नफरत, शुरुआत और अंत की एक खूबसूरत अवधारणा है। हम अपनी जिंदगी से या जिंदगी मे सभी लोगो से बहुत प्यार करते हैं। इस खूबसूरत जिंदगी को व्यक्त करने के लिए आप उपयोग कर रहे हैं आज की Hindi Shayari On Life. ये शायरी आपको बेहद पसंद आएगी और आप इन शायरी को अपने प्यारे दोस्तो या परिवार के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

ये शायरी आपकी जिंदगी में एक नई उम्मीद या नई आशा लेकर आएगी। इनसे आपकी जिंदगी जीने की एक नई ऊर्जा या एक नई उम्मीद मिलेगी। आशा करते हैं कि ये शायरी आपको बहुत कुछ नया महसूस करवाएगी या आपको जरूर पसंद आएगी। ऐसी ही और शरिया पढ़ने के लिए विजिट करें Everydayshayari.com

ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।

नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।

ज़िन्दगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म जानते हैं,
जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम जानते हैं।

ये कशमकश है कैसे बसर ज़िंदगी करें,
पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें।

कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िंदगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी।

ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।

जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िंदगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िंदगी ने गुजारा है मुझे।

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।

पहचानूं कैसे तुझ को मेरी ज़िंदगी बता,
गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में।

2 Line Shayari in Hindi on Life

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।

कितना और बदलूं खुद को ज़िंदगी जीने के लिए,
ऐ ज़िंदगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे।

नजरिया बदल के देख, हर तरफ नजराने मिलेंगे,
ऐ ज़िंदगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे।

हासिल-ए-ज़िंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।

मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।

मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।

कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता।

जब भी सुलझाना चाहा ज़िंदगी के सवालों को मैंने,
हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई।

कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।

हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो,
ये ज़िंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो।

ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।

धूप में निकलो घटाओं में नहाकर देखो,
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो।

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।

2 Line Emotional Shayari in Hindi on Life

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िंदगी, मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर।

फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना,
कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं।

अपने वजूद पर इतना न इतरा, ऐ ज़िन्दगी.
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत दिए जा रही है।

रोज रोज गिर कर भी मुक़म्मल खड़े हैं,
ऐ ज़िंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं।

बख्शा है ठोकरों ने सँभलने का हौसला,
हर हादसा ख्याल को गहराई दे गया।

बख्शा है ठोकरों ने सँभलने का हौसला,
हर हादसा ख्याल को गहराई दे गया।

ज़िंदगी भी तवायफ की तरह होती है,
कभी मजबूरी में नाचती है कभी मशहूरी में।

इतनी बदसलूकी ना कर… ऐ ज़िंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं।

आराम से तनहा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िंदगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।

थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी,
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे।

ग़ैरों से पूछती है तरीका निज़ात का
अपनों की साजिशों से परेशान ज़िंदगी।

ऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे,
ये रूठे हुए मुझसे मनाये नहीं जाते।

Two Line Shayari in Hindi on Life

कुछ आग आरज़ू की उम्मीद का धुआँ कुछ,
हाँ राख ही तो ठहरा अंजाम जिंदगी का।

जाने कब आ के दबे पाँव गुजर जाती है,
मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके।

छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है।

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।

सबक वो हमको पढ़ाए हैं ज़िंदगी ने कि हम,
हुआ था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए।

वो ज़िंदगी जिसे समझा था कहकहा सबने,
हमारे पास खड़ी थी तो रो रही थी अभी।

ज़िंदगी तू कोई दरिया है कि सागर है कोई,
मुझको मालूम तो हो कौन से पानी में हूँ मैं।

शतरंज‬ खेल रही है मेरी ‪जिंदगी‬ कुछ इस तरह,
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी ‪किस्मत‬।

जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़ रोज़ तमाशा न बनाया कर।

रोज़ दिल में हसरतों को जलता देख कर,
थक चुका हूँ ज़िंदगी का ये रवैया देख कर।

जहाँ जहाँ कोई ठोकर है मेरी किस्मत में,
वहीं वहीं लिए फिरती है मेरी ज़िन्दगी मुझको।

Best Hindi Shayari on Life

पानी फेर दो इन पन्नों पर
ताकि धुल जाए स्याही सारी,
ज़िन्दगी फिर से लिखने का
मन होता है कभी-कभी।

ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।

है अजीब शहर की ज़िंदगी
न सफर रहा न क़याम है
कहीं कारोबार सी दोपहर
कहीं बदमिजाज़ सी शाम है।

यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है
गुब्बारों में डाल के।

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।

जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िंदगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िंदगी कटती नहीं।

सच बिकता है झूठ बिकता है
बिकती है हर कहानी,
तीनों लोक में फैला है फिर भी
बिकता है बोतल में पानी।

दौड़ती भागती जिंदगी का
यही तोहफ़ा है,
खूब लुटाते रहे अपनापन
फिर भी लोग खफा हैं।

ज़िन्दगी से पूछिये ये क्या चाहती है,
बस एक आपकी वफ़ा चाहती है,
कितनी मासूम और नादान है ये,
खुद बेवफा है और वफ़ा चाहती है।

Emotional Shayari in Hindi on Life

खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही,
जरा सी बात देर तक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में…
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है।

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँसकर बिता दें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।

अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।

हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।

ऐ ज़िंदगी,
तोड़ कर हमको ऐसे बिखेरो इस बार,
न फिर से टूट पायें हम,
और न फिर से जुड़ पाए तू।

जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता है,
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है,
जिंदगी उसी की है….
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है।

यूँ ही खत्म हो जायेगा
जा़म की तरह जिन्दगी का सफ़र,
कड़वा ही सही एक बार तो
नशे में होकर इसे पिया जाये।

वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द-ए-दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी न खत्म हुई।

ज़िन्दगी वो जो ख्वाबों-ख्यालों में है,
वो तो शायद मयस्सर न होगी कभी,
ये जो लिक्खी हुई इन लकीरों में है,
अब इसी ज़िन्दगानी के हो जाएँ क्या।

हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली


The post Khubsurat Hindi Shayari On Life 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/khubsurat-hindi-shayari-on-life/feed/ 0
Best 50+ Shayari On Life In Hindi 2025 https://everydayshayari.com/shayari-on-life/ https://everydayshayari.com/shayari-on-life/#respond Wed, 02 Oct 2024 06:00:00 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1301 जिंदगी बहुत खूबसूरत है लेकिन तभी जब हम इसे दिल से जीना जानते हैं। कभी-कभी…

The post Best 50+ Shayari On Life In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
जिंदगी बहुत खूबसूरत है लेकिन तभी जब हम इसे दिल से जीना जानते हैं। कभी-कभी जिंदगी इतनी अच्छी नहीं होती या फिर हमें जिंदगी में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे हम दुखी भी हो जाते हैं। लेकिन जीवन ख़ुशी या दुःख के समय के बारे में नहीं है। सुख और दुख दोनों ही सिक्के के दो पहलू की तरह हमारे जीवन का हिस्सा हैं। लेकिन हमें यह जीवन नहीं खोना चाहिए। Shayari On Life की मदद से कुछ अच्छा करें।

ये खूबसूरत शायरियां आपको अपना जीवन पूरी तरह से जीने में मदद करेंगी और आपको जीवन में आशा देने में मदद करेंगी। मुझे उम्मीद है कि आपको ये Shayari on life पसंद आएगी और ये जीवन के कुछ मोड़ों पर आपकी मदद करेंगी जहां आप खोया हुआ महसूस कर रहे हों, शायद उम्मीदें खो रहे हों या जीवन समाप्त करने का मन कर रहा हो।

Hindi Shayari on Life

  • अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं, यहां लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है…
  • “समझदार व्यक्ति खुद गलतियां नही करता है, 
  • बल्कि दुसरो की गलतियों से जीवन की सच्चाई परख लिया करता है”
  • “ज़ीन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हे, ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है।”
  • “सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है”
  • “जीतने का मजा तब ही आता है, 
  •  जब सभी आपके..हारने का इंतजार कर रहे हो !”
  • “इंसान कहता हैं कि पैसा आये तो मैं कुछ कर के दिखाऊ और पैसा कहता हैं कि तू कुछ कर तो मैं आऊं.”
  • “अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है”
  • “दुसरो की मदत करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो, तो वही सेवा है बाकी सब दिखाबा है।”
  • “मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे, उतने ही सुगन्धित आप स्वंय होंगे।”
  • “ज़िंदेगी मे इतनी तेज़ी से आगे दौड्रोड़ की लोगो के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही आकर टूट जाए।”

Hindi Shayari on Life in Hindi

  • “अगर आप किसी का अपमान कर रहे है तो वास्तव में आप आपना सम्मान खो रहे है”
  • “अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।”
  • “जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे, खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे”
  • “कुछ आरम्भ करने के लिए आप का महान होना कोई आवश्यक नही.. लेकिन महान होने के लिए आप का कुछ आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक है।”
  • जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
  • जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, 
  • तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
  • इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, 
  • जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, 
  • जो आज तक हमने नहीं सोचा|
  • सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
  • अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|
  • महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|
  • अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है| आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|

Shayari Hindi on Life

  • अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, 
  • जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है|
  • ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है|
  • हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|
  • बोलना तो सब जानते है, मगर कब और क्‍या बोलना है, यह बहुत ही कम लोग जानते हैं!!
  • समय दिखाई नहीं देता, पर बहुत कुछ दिखा जाता है.!! 
  • कैसे नादान है हम दु:ख आता है तो अटक जाते हैं और सुख आता है तो भटक जाते हैं!! 
  • ख्‍वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए.!! 
  • वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए…!! 
  • उम्मीद मत छोड़ना कल का दिन आज से बेहतर होगा!! 
  • सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके जीवन को रोचक बनाती है..!!
  • किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं..!! 
Best Hindi Shayari on Life
  • जीवन का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा जीवन हो!!
  • सब कुछ जान लिया गया है सिवाय इसके कि कैसे जियें!! 
  • कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये.!! 
  • जीवनभर ज्ञानार्जन के बाद मैं केवल इतना ही जान पाया हूं कि मैं कुछ भी नहीं जान पाया हूं!! 
  • मरते तो सभी हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह हैं कि आपने अपनी जिंदगी किस प्रकार गुजारी हैं.!! 
  • जिंदगी में खुश रहना है तो हँसने का बहाना तलाशें!!
  • जिंदगी का हर पल कुछ न कुछ सिखाता है!! 
  • शुरुआत अच्छी हो ये जरूरी नहीं है शुरुआत आप करो ये जरुरी है.!! 
  • सपनों को पूरा करने में इतना देर मत कर देना की सपने सिर्फ सपने ही रह जाए और उम्र निकल जाए!! 
  • ज़िन्दगी में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए काम पर Focus करो, लोगों की बातों पर नहीं…!! 
  • सिर्फ संघर्ष में ही इंसान अकेला होता है सफलता के बाद पूरी दुनिया साथ होती है.जो लोग आपसे सच्चा प्यार करते है ना वो लोग आपको गुस्से में गलत बोल सकते हैं, पर कभी गलत नहीं कर सकते, क्यूंकि उनकी नाराजगी में भी आपके लिए फिक्र होती है!! 
  • आज कल लोग वजह बता कर नहीं वजह बनाकर छोड़ देते हैं!! 
  • प्यार का मतलब सिर्फ पा लेना नहीं होता, उनकी ख़ुशी के लिए खुदको खो देना भी प्यार है.!! 
  • क़द्र करो उनकी जो तुम्हे दिल से चाहते हैं वरना चेहरे पे तो हर कोई मरता है…!!

अगर आपको हमारी लाई गई ये बहुत ही खूबसूरत Shayari on life पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें या विजिट करें और फॉलो करें Everydayshayari.com

The post Best 50+ Shayari On Life In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/shayari-on-life/feed/ 0
Trending Khubsurat zindagi Shayari in Hindi 2025 https://everydayshayari.com/trending-khubsurat-zindagi-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/trending-khubsurat-zindagi-shayari-in-hindi/#respond Wed, 07 Aug 2024 03:49:33 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1149 🌺खूबसूरत जिंदगी शायरी✍” एक ऐसा संग्रह है जो सुंदरता😍 और जीवन🌱 की मिसालों को शब्दों…

The post Trending Khubsurat zindagi Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
🌺खूबसूरत जिंदगी शायरी✍” एक ऐसा संग्रह है जो सुंदरता😍 और जीवन🌱 की मिसालों को शब्दों में समाहित करता है। 😊Khubsurat zindagi Shayari📜 व्यक्त करता है कि जीवन एक अनमोल उपहार है, जिसमें हर क्षण एक नई कहानी लिए बैठा है। यह न केवल आपकी आत्मा🧙‍♀️ को स्पर्श करेंगे, बल्कि आपको जीवन की सुंदरता को समझने के लिए भी प्रेरित करेंगे। ख्यालों, Khubsurat zindagi Shayari भावनाओं और सपनों को छूने वाली इस शायरी📜 में छुपी गहराईयों से निकलने वाले शब्द आपकी जिंदगी को रंगीन💐 बना देंगे।😊

🌺Khubsurat zindagi Shayari📜

जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था!

वक्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के,
देख लेना दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है!

जिंदगी भी कमाल है दोस्त,
सच दिखा देती है कौन अपना है और कौन बहरूपिया!

तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी,
जो भी है सब तूने ही तो दिया है!

अपनों के बारे में सोचते सोचते रह गए,
ये जिंदगी है जनाब दुबारा नहीं मिलती!


समझदारी एक कला है,
और इस दुनिया में सब कलाकार नहीं है!

मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी,
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं!

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा!

अपना अपना कहकर सबने फायदा उठाया है
जो केवल अपना था उसने बढ़कर रुलाया है!

मत झुको किसे के सामने इतना भी की वो आपको तोड़ दे,
और मत अकड़ो इतना भी की खुद ही टूट जाओ!

Itani Badasaluuki Na Kar Ai Jindagi,
Ham Koun Sa Yahan Bar-Bar Aane Vale Hain!

Jis Din Kamayabi Apane Nam Hogi,
Us Din Jindagi Apani Gulam Hogi!

Mouka Milane Par Palaṭ Deti Hai Bazi,
Jindagi Kisi Ki Vaphadar Nahin Hoti!

😊Khubsurat zindagi🌱 Shayari📜 2 Line✌

हम भी जीतेंगे कभी ये हौसला है,
हार कभी तो धोका दे ही देगी!

किताबों ने नहीं सड़कों ने सिखाया है
ज़िंदगी जीने का हुनर!

जिंदगी के किरदार को ऐसे निभाओ कि
‪परदा गिरने‬ के बाद भी ‪तालीयाँ‬ बजती रहे!

ये क्या गजब की बीमारी है इश्क़ और मोहब्बत,
ये जिंदगी मेरी है और तलब सिर्फ तेरी है!

छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना,
अब हम लोगों से नहीं लोग हमसे मोहब्बत करते हैं!

जिंदगी की ज़िद लिए बैठा हूँ,
अब रहे न रहे ये मुकद्दर की बात है!

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी अपने आप में खुश रहना,
और किसी से कोई उम्मीद ना करना!

हर कोई मुझे जीने का तरीका बता गया,
जब जिंदगी ही अपनी नहीं तो तरीको का क्या करना जनाब!

बहुत फ़ुर्सत से याद आए हो तुम,
इस बार हम तुम्हें अपनी जिंदगी में बसा कर रहेंगे!

वफ़ा करने वालो को कौन याद करता है यहां,
बेवफा बन के देखो सारा ज़माना याद करेगा!

Khubsurat Zindagi Shayari In Hindi

दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
जिंदगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए!

बड़े ही अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें मगर बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं!

कभी जो जिंदगी में थक जाओ,
तो किसी को कानो कान खबर भी ना होने देना,
क्योकि, लोग टूटी हुए इमारतों की ईंटो तक उठा कर ले जाते है!

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं या जिंदगी हमारे मजे ले रही है!

हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो,
और दूसरा पसंद है उसे हासिल करना सीख लो!

में तबा हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है!

इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है!

New Khubsurat zindagi Shayari

जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा!

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!

खेलने की उम्र में मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया!

मुझे किसी बेहतर पार्टनर की तलाश नही है,
बस कोई ऐसा हो जो मेरी खामोशियो को समझ सके!

किसी की मज़बूरी का मजाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौक़ा देती है तो वही जिंदगी धोखा भी देती है.

याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको,
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए!

चुभ जाती हैं बातें कभी तो कभी लहजे मार जाते हैं,
यह जिंदगी है जनाब यहां हम गैरों से ज्यादा,
अपनो से हार जाते हैं!

छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत है!

सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो लेकिन धूल हो ही जाती है,
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो भूल हो ही जाती है!

The post Trending Khubsurat zindagi Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/trending-khubsurat-zindagi-shayari-in-hindi/feed/ 0
Zindagi Shayari In Hindi For Your Beautiful Life https://everydayshayari.com/zindagi-shayari-in-hindi-for-your-beautiful-life/ https://everydayshayari.com/zindagi-shayari-in-hindi-for-your-beautiful-life/#respond Thu, 01 Aug 2024 15:08:21 +0000 https://everydayshayari.com/?p=858 हम जो जीवन जीते हैं वह हमारी जिंदगी बन जाती है। यदि आप अपना जीवन…

The post Zindagi Shayari In Hindi For Your Beautiful Life appeared first on everydayshayari.com.

]]>
हम जो जीवन जीते हैं वह हमारी जिंदगी बन जाती है। यदि आप अपना जीवन दूसरों से प्यार करके, सकारात्मक दृष्टिकोण और ढेर सारी भावना के साथ बिताते हैं तो आपका जीवन हैप्पी Zindagi Shayari की तरह खूबसूरत होगा। लेकिन अगर आप अपना जीवन पूरी तरह से निराशा, उदासी और नकारात्मक रवैये में बिताते हैं तो आपका जीवन एक उदास जिंदगी शायरी जैसा बन जाएगा।

हमारी Zindagi Shayari के साथ अपना जीवन ऐसे जिएं जैसे यह एक मौका है जो केवल एक बार ही मिलता है। यदि आप अवसर का लाभ उठाते हैं और उसे वैसे जीते हैं जैसे आप चाहते थे तो आप खुश रहेंगे। यदि आपने जीवन में अवसर खो दिया तो आपको अपना जीवन जीने का कोई दूसरा मौका कभी नहीं मिलेगा।

Zindagi Hindi Shayari 2025

सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है..!!!

उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर,एक कैद परिंदे ने कहा हमसे,
मैं भूल चुका हु उड़ान तू मुझे आजाद ना कर..!!!

एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे,
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो..!!!

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए..!!!

थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है..!!!

मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है..!!!

जिंदगी तो सभी के लिए एक जैसी है,
फर्क इतना है कि कोई दिल से जी रहा है, तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है..!!!

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए,
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए.!!!

चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है..!!!

ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो..!!!

बचपन कितना खूबसूरत था,
तब खिलोने जिंदगी थे,
आज जिंदगी खिलौना है.!!!

खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है.!!!

ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.!!!

शुक्र है जिंदगी,
ना मिलेगी दोबारा..!!

Dard Zindagi Sad Shayari | दर्द ज़िन्दगी सैड शायरी

सता ले ए-जिंदगी जितना सताना है,
मुझे कौन सा मुझे कौन सा इस दुनिया में दोबारा आना है.!!!

जानता हु वो बेवफा भी नही,
कुछ दिनों से मगर मिला भी नही..!!!

सुकून ढूंढना है तो खुद में ढूंढो,
लोगों में ढूंढोगे तो बेचैन रहोगे..!!!

बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर,
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है.!!!

अगर आसुओं की कीमत होती,
तो कल रात वाला तकिया अरबों का होता.!!!

तुम तो डरते थे मुझे खोने से,
फिर तुम्हारा ये डर किसने दूर किया..!!!’

आप बुलाए हम ना आए ऐसे तो हालत नही, और तो कोई ब
एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं…!!!

किस्मत की लकीरों पर ऐतबार करना छोड़ दिया,
जब इंसान बदल सकते हैं तो किस्मत क्यों नहीं..!!!

कुछ पल का साथ देकर तुमने,
पल पल के लिए बेचैन कर दिया..!!!

सहमी हुई थी झोपड़ी बारिश के खौफ से,
मेहलो की आरजू थी के बारिश जरा जम के बरसे..!!!

धोका ऐसे ही नही मिलता,
भला करना पड़ता है लोगो का..!!!

रखना था फासला पर तुमसे दिल लगा बैठे,
फिर तुम भी ना हासिल हुए और खुद को भी गवा बैठे..!!!

जहां में डूबा था मुझे वही किनारा चाहिए,
तू फिर आ मेरे पास मुझे तू दोबारा चाहिए..!!!

Zindagi Sad Shayari 2 Line | Life Sad Shayari

माना दूरियां कुछ बढ़ सी गई है,
मगर तेरे हिस्से का वक्त हम आज भी तनहा गुजरते हैं..!!!

सबर मेरा कोई क्या ही आजमाएगा,
मैंने हंस के छोड़ा है उसे जो मुझे सबसे प्यारा था..!!!

जो प्रेमी पूजते है अपनी प्रेमिका इष्ट की तरह,
तय है उनका हवन की तरह जलना..!!!

वो भी जिंदा है मैं भी जिंदा हु,
कत्ल सिर्फ इश्क का हुआ है..!!

बस इसलिए हम कुछ नहीं कहते तुमसे,
तुम समांझोगे नही और हम रो देंगे..!!!

खाली जेब लेकर निकलो कभी बाजार में,
जनाब वहम दूर हो जाएगा इज्जत कमाने का..!!!

दिल कहता है मैसेज कर दू उसे,
दिमाग कहता है हर बार जलील होना ठीक नहीं..!!!

मुझपर बहुत जिम्मेदारियां थी मेरे घर की,
माफ करना मैं तेरे इश्क में मर नहीं सकता..!!!

यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं की,
खैरियत पूछने वाला आपकी खैरियत भी चाहता हो..!!!

Life Depression Zindagi Sad Shayari

ज़िंदगी ना कर जिद उनसे बात करने की,
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से बात करेंगे..!!!

मैने अपनी परछाई से पूछा तुम मेरे साथ क्यों चलती हो,
परछाई ने मुस्कुरा कर बोला अरे पागल मेरे सिवा तेरा है ही कौन..!!

बड़ी अजीब होती है ये यादें,
कभी हसा देती है, कभी रुला देती है..!!!

वो सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हु मै,
उसे क्या पता ओढ़ कर चादर रो रहा हु में..!!!

अरे इतनी नफरत है उसे मुझसे की मैं मर भी जाऊं,
तो उसे कोई फर्क नही पड़ेगा..!!

कितना अजीब है लोगों का अंदाज-ऐ-मोहब्बत,
रोज एक नया जख्म देकर कहते हैं अपना ख्याल रखना..!!!

तुम्हारी नियत ही नहीं थी रिश्ता निभाने की,
मैंने तो तुम्हारे सामने सर झुका कर भी देखा था..!!!

ज़िंदगी ने एक बात तो सीखा दी
की हम हमेशा किसी के लिए खास नही रह सकते..!!!

मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है.!!!

मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है..!!!

The post Zindagi Shayari In Hindi For Your Beautiful Life appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/zindagi-shayari-in-hindi-for-your-beautiful-life/feed/ 0