Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/category/shayari/ Journey of Emotions Wed, 22 Jan 2025 04:51:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/category/shayari/ 32 32 In-depth Learning About Husband Wife Love https://everydayshayari.com/husband-wife-love/ https://everydayshayari.com/husband-wife-love/#respond Wed, 22 Jan 2025 04:51:45 +0000 https://everydayshayari.com/?p=2111 We all understand the bond of husband and wife that is built after the marriage…

The post In-depth Learning About Husband Wife Love appeared first on everydayshayari.com.

]]>
We all understand the bond of husband and wife that is built after the marriage of two people who are tied together for the rest of their lives. We have collected these relations up and down and present them to you as husband wife Love. These shayaris will show you the actual meaning of husband and wife. To understand this relationship in depth I wanted to make your partner understand this. We are here with this amazing blog that will help you and you will learn about husband and wife more deeply.

In this blog, you will understand various aspects of a marriage and husband-wife relationship. Along with that, we will explain various types of husband-wife Shayari and how our shayaris represent the love between a couple. Also, find out various things about husband-wife relationships with the help of the shayaris we have posted on your website.

What is Husband Wife Love?

So firstly we will explain about the Husband wife love why it is good and how it helps you in your married life. Explaining this is not so difficult so let’s get on point. This Shayari describes the ups and downs of married life, as a sour and sweet relationship. Which makes this bond the most interesting and different from other relations. 

Also, this is what we cannot explain in words on our own. The depths of love and different faces can only be felt after marriage. Shayaris are a group of words that collect and form together meaningfully to express a person’s feelings. Not everyone can make a collection of this beautiful couple who love Shayari.

This Shayari represents the pure emotions of the wife which describe the husband as a centre of her life. The soothing effect of love and tenderness of husband and wife relations is described in a very exotic manner throughout these shayaris.

Types of Husband-Wife Love

As we have explained to you before the husband-wife relationship has various phases so for that we have different Husband-wife love.

  • Husband-Wife Romance: these Shayari of everydayshayari will bring you a beautiful imaginary view of the husband-wife relationship. Relation of romance when they love each other in different ways. This can be physical touch, close dance, and others. 
  • Husband-wife love Shayari: These shayaris will make you feel the love that is been experienced by husband and wife. Through the couple’s love shayari, you will sense the essence of love.
  • Heart-touching couple Shayari: we have also collected the best heart-touching couple Shayari that will make your heart experience and feel the love. You must share these shayaris with your partner you love. This will make them feel happy and blessed.

What represents Husband and Wife Shayari

The husband-wife relationship represents various phases of life. Each phase has its own good and bad. For example, when we learn a couple Shayari in the starting stages of our life, these shayaris represent the love between two people who are getting together for the rest of their lives. This will help them express their love and emotions in a very beautiful way.

Another bond of husband-wife love represented by these shayaris is the middle age of the couple like completing 25 years of marriage. At that time love was still alive but hidden in responsibilities and work. So these shayaris will help you take your love out and express it to your partner.

Lastly, it helps you feel the love at the start of your marriage at the end of your life i.e. old age. When the husband and wife get old these shayaris will help them remember the love they shared during their whole life and still express it by staying together on each other’s side till the end.

Husband-Wife Relationship in Shayari

Fights: the shayaris that we bring to all of our readers help you to understand the little fights between husband and wife which sometimes look so big but in the end, they come up together after all the fights their love gets stronger and stronger. 

Love: the most beautiful relationship of husband and wife that is beautifully described with all the emotions of care. This is one of the important factors that we represent in our shayaris for our couple to remember or find out their true love.

Fun: Husband and wife also enjoy various moments of fun in their life which is not much remembered by us. But don’t worry our husband’s wife love Shayari will bring you the best one back.

Last few Words

We hope that with today’s blog, you will get to understand the husband wife love of Shayari. These play a very important role in our mission. We hope we will get it soon so that we get you ready to find out the best husband-wife shayaris. Everydayshayari will update you with some blogs like this It can be a good thing that you 

We also have various husband-wife Shayaris collections that you may like and can share with your partner for the rest of your life.

The post In-depth Learning About Husband Wife Love appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/husband-wife-love/feed/ 0
Best Fake Friends Shayari in Hindi https://everydayshayari.com/fake-friends-shayari/ https://everydayshayari.com/fake-friends-shayari/#respond Wed, 15 Jan 2025 14:59:34 +0000 https://everydayshayari.com/?p=2091 आज के समय में दोस्त हमें थोड़े ही मिलते हैं जिनमें हम भरोसा करते हैं…

The post Best Fake Friends Shayari in Hindi appeared first on everydayshayari.com.

]]>
आज के समय में दोस्त हमें थोड़े ही मिलते हैं जिनमें हम भरोसा करते हैं या जो हमारे लिए बहुत खास होते हैं। इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो हमारे दोस्त माने जाते हैं लेकिन वो नकली होते हैं और उनकी हकीकत कुछ और होती है। वे हमें दिखाते कुछ और हैं लेकिन असल में वे कुछ और ही होते हैं। तो इन नकली लोगों के लिए हम ये Fake Friends Shayari लेकर आए हैं

हम सभी को ऐसे लोगो से दूर रहना चाहिए पर कई बार हम इन लोगो को पहचान नहीं पाते लेकिन जब हमें पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी है। अगर आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा नकली दोस्त है तो उनके साथ आप शेयर करें ये Fake Friends Shayari Hindi। शायरियो के मदद से आप उन्हें हकीकत बता सकते हैं। इन शायरियो को आप अपनी स्टोरी या स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।

Fake Friends Shayari in Hindi

साथ तो ज़िन्दगी भी छोड़ देती है.!!
फिर ये इंसान क्या चीज है.!!

मेरी जबान में हर वक़्त मेरे दोस्त का नाम आया.!!
पर कोई भी मेरे बुरे वक़्त में काम ना आया.!!

मेरे बुरे वक़्त में मुझे छोड़ कर जाने लगे.!!
वो मतलबी दोस्त अपनी औकात दिखने लगे.!!

दोस्ती का ख्वाब है, यहाँ बेहद खोखला,
छिपाए गए इरादे, हैं दिलों के छलावे।
मुस्कान के पीछे, छुपा है दर्द का दरिया,
दोस्ती की दिलचस्प तस्वीर में, है सिर्फ दिखावा।

छुपी राज़ों की बातों में, बनी है दोस्ती की कहानी,
दिलों के बीच में, है बस एक छलावा की बहाना।
रिश्तों की बातें यहाँ, बनती हैं सिर्फ एक मोहब्बत की कहानी,
दोस्ती के नाम पर, है सिर्फ दिल को बहलाने की जिद्दी जवानी।

छुपाए हुए दर्द, दिल में है छुपा,
ये दोस्ती का खेल, बना दिया मजाका।
सच्चे दिल से मिलता है दोस्त कभी,
इंसानियत की बात हो, या फिर छलावा।

ये ज़िंदगी है साहब,
यहां सबसे जिगरी दोस्त ही,
सबसे जहरीले नाग निकलते हैं।

किसी को क्या हि पता
तुम्हारा कोई अच्छा दोस्त नहीं।
या
तुम किसी के अच्छे दोस्त बन नहीं पाए।

इस कलयुग में हर जगह,
झूठे को मौका और सच्चे को,
धोखा देने का सिलसिला चलता है।

मुसीबत में साथ देने वाला दोस्त चाहिए,
मुसीबत में फसा देख, मजा लेने वाला नहीं।

मासूम होते हैं कितने
दोस्ती के रिश्ते से अंजान होते हैं।
खुद गद्दारी करके,
दोस्त के चेहरे पर उदासी का कारण पूछते हैं।

जब बड़े मुश्किलें आईं, साथ छोड़ गए वो,
दोस्ती का दिखा झूठा चेहरा, निकला सच।
दिल को छू गई दर्द भरी ये कहानी,
जब दोस्त बने रहे बस झूठे सपनों की कहानी।

Shayari on Fake Friends

लोग भी बड़े मतलबी होते हैं,
जब हो ज़रुरतें तो पास आते हैं,
वर्ना ज़रुरतें खत्म होने पर,
आपको छोड़ जाते हैं।

कैसे करूँ भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर।

मतलबी लोगों की मीठी बात,
सम्हाल कर रखे अपनी जज्बात।

अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं,
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं.

वक़्त के साथ-साथ नकली दोस्त पीछे छूट
जाते है और असली दोस्त साथ रह जाते है।

दोस्ती तो सब करते है लेकिन कोई दिल
से निभाता है तो कोई दिमाग से खेलता है…

एक असली दुश्मन एक नकली दोस्त
के मुकाबले लाख गुना ज़्यादा बेहतर है।

आपका बुरा वक़्त आने के बाद ही पता
चलता है के आपका सच्चा दोस्त कौन है।

कभी औकात तो कभी किसी की जात देखता हैं
आज कल दोस्त बनने से पहले दोस्त यही देखता हैं

अपनी ये झूठी बातें रहने भी दे ऐ दोस्त
तेरे चेहरे का मुखौटा है कब का गिर चुका

जो दिमाग से बोले वो दोस्ती के काबिल नहीं
ऐसे दोस्तों की दोस्ती का कुछ भी हासिल नहीं

मैंने भी चेंज कर दिया है
जीवन का उसूल
जो याद करेगा
सिर्फ वो ही याद रहेगा.

Fake Friends Shayari Hindi

इतिहास के हर पन्नें पर लिख़ा हैं |
दोस्ती कभीं बडी नही होती,
निभानें वाले हमेशा बडे होते है |

सच्चा दोस्त वो होता है जो आपको जाने !!
और आपको उसी रूप में पसंद करे !!

रिश्ता दोस्ती क़ा हो या मुहब्बत का,
नकली नही मज़बूत होना चाहिये…

दोस्त कभी दोस्त पे मेहरबां नहीं होते
जो गिनाएं मेहरबानियाँ, वो दोस्त नहीं होते

मेरे पास नकली दोस्तों के लिए वक़्त नहीं है,
सच्ची दोस्ती निभानी हो तो रहो,वरना दूर रहो……

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है |
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं |

मेरे बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिनाने लगे है,
मतलबी दोस्त, दोस्ती का मतलब समझाने लगे है.

अच्छा हुआ की मुसीबतें आ गई वरना पता ही
नहीं लगता की अपना कौन है और पराया कौन।

वक्त-वक्त की बात है,
वर्ना हम भी कभी खास थे,
चले गए कुछ लोग जिंदगी से,
जो कहते थे देखना हम हमेशा तेरे साथ है

बड़े प्यार से रखना अपने पीठ को यारों
शाबासी हो या खंजर दोनों के निशान पीठ
पर ही मिलते हैं.

मैने कोई दोस्त नही ख़ोया,
मुझ़े बस एहसास हो ग़या कि,
मेरा कोईं दोस्त कभीं था ही नही।

विश्वास करे भी तो किसपें, अब
तो दोस्त भीं मतलबी होनें लगे है।

अगर कोई हमेशा आपकी तारीफ करे तो !!
निसंदेह वह एक Fake Friend है !!

हुनर दोस्ती का हम दोनों ही दिखा रहे थे !!
वो दिमाग लगा रहे थे और हम दोस्ती दिल से निभा रहे थे !!

Fake Friend Shayari for Friend

मेरे बुरे वक़्त, तेरा दिल से शुक्रिया
तेरी वजह से जाना मैंने अपना कौन है

कोई ज़रुरत नहीं है नकली दोस्तों
को बेनकाब करने की,वक़्त आने पर
वो खुद ही अपना नकाब उतार देंगे।

विश्वास करें भी तो किसपे, अब
तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं।

दोस्ती का मतलब अब कुछ नहीं रह गया,
क्योंकि अब दोस्त ही मतलबी हो गए हैं।

जो लोग आपको हर बार मुश्किलों में
अकेला छोड़ दें, उन्हें Fake Friend मानने
में जरा भी देर नहीं करनी चाहिए।

जिस दोस्ती पे मैंने सब कुछ लुटा दिया
मेरे उसी दोस्त ने मुझको दगा दिया

बहुत कुछ सोचना पड़ता है
मुह खोलने से पहले
क्योकि दुनिया अब दिल से नही
दिमाग से रिश्ते निभाती है.

लोग़ भी बड़े मतलबी होतें हैं,
ज़़ब हो ज़रूरते तो पास आतें हैं,
वर्नां ज़रूरते खत्म होनें पर,
आपको छोड जाते है।

अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं !!
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं !!

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे
निभाता कोई नहीं बस दिखता है।

मुझ पर एक एहसान करना,
बेईमान दोस्त दूर ही रहना।

बहुत हमदर्दी जताते हैं सब !
उनकों ये नहीं पता कि !
हम उनके हर एक चाल से वाकिफ है!
बस दिखावे का फीकर करते हैं सब

Hindi Fake Friend Shayari

इश्क तो
दूर की बात हैं
किन्ही का संग भी
नहीं चाहिए अब

दोस्ती तों सब क़रते हैं लेक़िन कोई दिल
से निभाता हैं तो कोईं दिमाग़़ से ख़ेलता हैं…

झूठ बोलकर Dost बनाने से बेहतर है कि !!
सच बोलकर दुश्मन बना लिया जाये !!

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले!!

दोस्तों पर आँख बंद कर भरोसा किया था, उन्होंने
ज्यादा वक़्त नहीं लगाया मेरी आँखे खोलने में।

शुक्र है कि दोस्तों ने सिखा दी दुनियादारी
वरना धोखा समझने में उम्र गुज़र जाती

दोस्ती एक़़ ऐसा रिश्ता हैं ज़िसे
निभाता कोईं नही बस दिख़ता हैं।

दोस्ती एक दिखावा है जो तब तक चलता है
जब तक उनका काम तुम से चल रहा होता है।

वो दोस्त थे मेरे ऐसा उनका कहना था असल
में दुश्मनों ने दोस्ती का नकाब पहना था।

दोस्ती में दोस्त धोखा दे जाते है
अक्सर मतलब निकाल कर भूल जाते है !!

हमसे कभी दोस्ती में दिखावा न हो सका
जिसने किया दिखावा, वो दोस्त अपना न हो सका

Fake Friend Shayari for Girl

पसंद नहीं आता मुझे ये तेरा दिखावा !!
यार कभी तो real बनो !

भले ही मैं एक परफेक्ट दोस्त न बन सका,
लेकिन कम से कम गद्दार तो नहीं हूँ…

अपनो के ताने, दोस्तों के बहाने
और गम भरे गाने
जरुरत पड़ने पर बस यही सुनाई देते हैं दोस्त…!

यें क़लयुग हैं ज़़नाब यहा
झ़ूठे को मौंका और सच्चें को
धोख़ा दिया जाता हैं…

नकली लोग अक्सर मुहब्बत की
माला ज़पते रहते है, आंख़े ख़ुली
रख़ना वर्ना कभीं भी धोखा ख़ा जाओंगे।

बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ,
अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ.

आसू जानते है कौन अपना है,
तभी अपनो के आगे निकलते है
मुस्कान का क्या है, परायों से भी
अपना कर लेती है!!

आपक़ा बूरा वक़्त आनें के बाद हीं पता
चलता हैं कि आपक़ा सच्चा दोस्त कौंन हैं।

जिस के लिए सारी दुनिया
को भूल गया वो दोस्त
आज मुझको भूल गया !!

व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है
चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो, तो गूगे भी बोल उठते हैं

एक सच्चा दुश्मन कई गुना
बेहतर है धोखेबाज़ दोस्त से…

ये कलयुग है जनाब यहां
झूठे को मौका और सच्चे को
धोखा दिया जाता है…

Conclusion
हमारी आज की शायरी आपको उन फेक लोगो को उनकी असलियत बताने में मदद करेगी। ये शायरी आपके मन की बातों को आपके फेक दोस्तों तक लेकर जाएगी। अगर आप ऐसे और Fake Friends Shayari पढ़ना चाहते हैं या आपके परिवार या दोस्तों के साथ प्यार शायरी शेयर करना चाहते हैं तो Everydayshayari पर जाएं।

The post Best Fake Friends Shayari in Hindi appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/fake-friends-shayari/feed/ 0
Trending 50+Welcome Shayari In Hindi 2025 https://everydayshayari.com/welcome-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/welcome-shayari-in-hindi/#respond Tue, 14 Jan 2025 18:01:54 +0000 https://everydayshayari.com/?p=2073 सभी दोस्तों को मेरी प्यार भारी नमस्ते। जेसा की हम सभी समझते हैं और जानते…

The post Trending 50+Welcome Shayari In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
सभी दोस्तों को मेरी प्यार भारी नमस्ते। जेसा की हम सभी समझते हैं और जानते भी हैं कि हमारे घर मे और हमारे द्वार आयोजित किए गए स्कूल के समारोह या कार्यक्रम में हमारे मेहमानों को बहुत ही प्यार या सत्कार से स्वागत किया जाता है। तो उनके स्वागत को और भी विशेष बनाने के लिए आपके लिए हम लेकर आये हैं आज की Welcome Shayari
अगर आप किसी भी मेहमान का स्वागत करना चाहते हैं या कोई स्वागत शायरी ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं.. हम आज आप सभी के लिए हिंदी में मुख्य अतिथि के लिए स्वागत शायरी, हिंदी में एंकरिंग के लिए स्वागत शायरी और अन्य। आपकी ये सभी शायरी बेहद पसंद आएगी या आपकी मेहमान नवाजी में चार चांद लगाएगी।

Welcome Shayari in Hindi

हमारी महफिल में दिल वाले ही आते हैं,
यहां पर स्वागत में
हर किसी के लिए फूल ही बिछाए जाते हैं !
वेलकम जी !

हम जिन्हें बुलाते हैं
वो बेहद खास होते हैं,
स्वागत है उनका
जो हरदम दिल के पास रहते हैं !
आपका हार्दिक स्वागत है !

आपसे मिलना हर समस्या का निवारण है
स्वागत करते हैं आपका
आप हमारी प्रेरणा का कारण हैं !
सुस्वागतम आपका !

 आइए आपका ही इंतजार था
इस पल का बड़ी बेशब्री से इंतजार था !
आपका हार्दिक स्वागत है !

गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले !
आपका हार्दिक अभिनंदन है !

सौ चांद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी !
आपका हार्दिक स्वागत है !

चंदन की खुशबू चौखट पर बिछाते हैं
पवित्र भाव से खुशी के दीप जलाते हैं
मेरे अतिथि आए हैं आज भगवान बनकर
हमारे भगवान हो ह्रदय से तिलक लगाते हैं !
आपका हार्दिक अभिनंदन है !

आपके चेहरे की यह जो मुस्कान है,
वही तो एक हमारे दिलों की शान है !
आपका हार्दिक अभिनंदन है !

आप के आने से रौशन हुआ घर मेरा
वर्ना अकेले ही अंधेरे में बैठे थे !
आपका हार्दिक स्वागत है !

आप के आने से रौशन हुआ घर मेरा
वर्ना अकेले ही अंधेरे में बैठे थे !
आपका हार्दिक स्वागत है !

स्वागत के लिए दो शब्द

ऐसा लगता है कि
घर में चार चांद लग गए हैं,
क्योंकि आपके कदम
हमारे घर पर पड़ गए हैं !
सुस्वागतम आपका !

फूल खिले गुलशन में
खूबसूरती नजर आई
आप आये साथ में
खुशियां रहें आपके जीवन में

बहा ले जाती है तुम्हारी याद मुझे कहां से कहां तक
कभी तुम भी चले आओ मेरे ठिकाने तक
ईश्वर ने भी कीमती रत्न गिनती के ही बनाए हैं
उन रत्नों में सबसे कीमती आज हमारे बीच आए हैं

हमारी महफिल में दिल वाले ही ही आते हैं,
यहां पर स्वागत में फूल बिछाए जाते हैं !

दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,
महफिल में रौनक छा गई आपके आने से !

आपके आने से महफ़िल में रौनक आ गयी,
आपके आने से चारों ओर खुशियां छा गयी !

दिल से आपका स्वागत हम करते हैं,
इस मुलाकात का सफर अनमोल होगा,
ये मुलाकात हमेशा यादगार रहेगी,
आपका स्वागत हमेशा दिलों में बसा रहेगा !

दिल से आपका स्वागत है,
आपके साथ हमारी खुशी का बासर है,
आपके आने से हमने जीता है एक अभिसार,
आपको विशेष स्वागत है, हमारी धरती पर !

आइए आपका स्वागत है,
यहाँ हर दिल में तेरे लिए जगह है,
कुछ मीठे बोल जब हम बोलेंगे,
तो आपका दिल भी खुशी से झूम उठेगा !

Chief Guest Welcome Shayari for Guest in Hindi

आपके आने की ख़ुशी हम कैसे करें बयां,
बस इतना जान लो अब रौशन है हमारा सारा जहां !

हम उम्मीद करते हैं आपका स्वागत हो जाए
आपकी खुशियों की बौछार सबके दिल में छाए !

आपका हमारे दिलों में स्वागत है,
यहाँ है खुशियों की धूमधाम,
आइए मिलकर बनाएं खुशियों की रात,
यहाँ आपका आना हमारे लिए अनमोल साथ

अतिथि हो आप या खुदा का दूत,
आपके स्वागत में हम हमेशा होंगे उत्सुक !

आपका हमारे जीवन में स्वागत है,
यहाँ मिलेगा दोस्ती का प्यारा संगीत,
आइए साथ मिलकर बढ़ाएं यह खुशियों की छाप,
यहाँ हम सब मिलकर बनाएंगे ख़्वाबों की उड़ानों का सफर !

आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू !

चलिए आपका हमारे संग करें स्वागत,
यहाँ होगा खुशियों का खूबसूरत संगम,
आइए आपके साथ बनाएं यह जिंदगी की कहानी,
यहाँ हम सब मिलकर बनाएंगे यादें मनोहारी !

चलिए आपको आँगन में स्वागत करें,
यहाँ हम सब मिलकर बनाएंगे यादें अमर !

सजाई महफिल में भी लगती है कुछ कमी,
आपके आने से मुकम्मल महफिल सजी !

सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफिल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफिल की रौनक बढ़ेगी !

हसरतो ने फिर से करवट बदली है,
आप आये तो बलखा के बहारें आई !

Welcome Shayari for Anchoring in Hindi

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,
वैसे तो दीवारों पर भी वेलकम लिखा होता हैं !

आपके सम्मान भरी तालियों के साथ आ रहे हैं,
मंच पर आज के हमारे मुख्य अतिथि,
इनके लिए जोरदार ताली !

दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,
महफिल में रौनक छा गई आपके आने से !

तुम्हारा आना एक खूबसूरत एहसास है,
तुम साथ हो तो हर पल खास है !

सदा रहे सबके दिलो में प्यार,
आती रहे खुशियों का बहार,
रखकर मंजिलों की ओर कदम,
मेहमान का करे तालियों के साथ वेलकम !

आपके जैसा अतिथि हमारे लिए भगवान की रहमत है,
आप जो आये हमारे बिच यही हमारी किस्मत है !

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योंकि,
यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं !

जीवन में जटिल समस्याओं का स्वागत करें,
अवसर मिलते ही खुद को साबित करें !

इंतजार की घड़ियां ख़त्म हुयी,
आये हैं हमारे चाहने वाले,
जी भर के खुशियां मनाओ,
आये हैं दिल के दिए जलाने वाले !

Wrap it up
शायरियो को अपने महमानो के साथ सांझा करे। ये शायरी उनको बहुत अच्छी लगेगी। अगर आप ऐसे ही हैं या बहुत सारी शायरी पढ़ना चाहते हैं या अपने प्रियजनों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो जरूर विजिट करें Everydayshayari और हमारे साथ अपडेट रहें।

The post Trending 50+Welcome Shayari In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/welcome-shayari-in-hindi/feed/ 0
Retirement Shayari│रिटायरमेंट शायरी https://everydayshayari.com/retirement-shayari/ https://everydayshayari.com/retirement-shayari/#respond Mon, 13 Jan 2025 15:57:49 +0000 https://everydayshayari.com/?p=2076 वो घड़ी और वो दिन आ गया जब हमें हमारे काम को छोड़ कर जाना…

The post Retirement Shayari│रिटायरमेंट शायरी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
वो घड़ी और वो दिन आ गया जब हमें हमारे काम को छोड़ कर जाना है औरअपने घर पर आराम करना है। हांजी रिटायरमेंट का समय जिनके लिए हम आज आप सभी के लिए आये हैं Retirement Shayari। ये शायरी खासकर हमारे समय के लिए जब आप किसी को अलविदा कहते हैं उनके काम से। आज की शायरी में हम उस समय इस्तमाल कर रहे हैं जब आपके साथ काम करने वालो की रिटायरमेंट का समय आ गया हो।

रिटायरमेंट का समय बहुत मुश्किल होता है क्योंकि जब हम कहीं भी बहुत समय के लिए काम करते हैं तो वो जगह की हमें एक आदत सी हो जाती है और उस काम और जगह को छोड़कर हमेशा के लिए जाना एक बहुत ही मुश्किल काम है। लेकिन एक दिन तो ये समय हर किसी की जिंदगी में आता ही है तो जब आपके करीबी लोगो का रिटायरमेंट का समय हो तो इन Retirement Shayari in hindi 2025 की मदद से उनको हौसला दे और गर्व महसूस करवाएं.

Retirement Par Shayari

रिटायरमेंट का ये पल है ख़ास,
आगे है आपके सपनों का आकाश।
बीते पल रहेंगे हमेशा पास,
नए सफर में मिले आपको उल्लास।

जीवन के इस नए पड़ाव पर,
हर दिन हो ख़ुशियों का त्यौहार।
आपके अनुभवों से दुनिया सजे,
आपकी मुस्कान से आए बहार।

कार्यालय की दीवारों ने देखी आपकी मेहनत,
अब देखेगा जहां आपका आनंद।
जो ख़्वाब अधूरे थे अब पूरे होंगे,
सुकून से भरी हर सुबह मानिंद।

काम के पन्नों को अब मोड़ दिया,
जीवन के सफर को जोड़ दिया।
अब वक्त है उन ख्वाबों को जीने का,
जिन्हें सालों पहले ही छोड़ दिया।

अब वक्त है, अपनी रफ़्तार को धीमा करने का,
जीवन के हर रंग को जीने का।
जो सपने रह गए थे कहीं अधूरे,
अब उन्हें पूरा करने का है मौका पूरे।

सालों की मेहनत का फल है यह समय,
आराम और सुकून का है नया प्रक्रम।
जीवन के इस मोड़ पर भी आगे बढ़ते रहें,
हर पल को हंसते-हंसते गुजारते रहें।

दफ्तर की फाइलों से छुटकारा,
अब है बस अपने संग वक्त गुजारना।
जो भी काम किए थे, अब फल मिलेंगे,
आपके दिन सुख-शांति से सजेंगे।

रिटायरमेंट का ये पल है अनमोल,
आगे की राह में मिले आपको हर गोल।
नई सुबहों में नए अरमान जगाएं,
आपकी दुनिया को खुशियों से सजाएं।

अब नहीं है कोई डेडलाइन की चिंता,
जी भर कर अब जिएं जीवन की मूरत,
जो समय के अभाव में रह गए थे अधूरे,
उन्हें पूरा करने का है समय यह खूबसूरत।

काम की दुनिया को अलविदा कहा,
अब है बस अपने संग वक्त गुज़ारना।
जो भी चाहतें थीं दिल में दबाई,
अब उन पर है पूरी तरह से चढ़ाई।

Retirement Shayari in Hindi

जिन ख्वाबों को देखा था कभी अधूरा,
अब उन्हें पूरा करने का मिला है मौका।
रिटायरमेंट की ये सुबह है नई,
आने वाले कल की उड़ान है भरी।

सालों की मेहनत का है ये नतीजा,
अब मिलेगा सुकून का मीठा मज़ा।
रिटायरमेंट की इस राह पर चलिए,
हर दिन को नए सपनों से भरिए।

जिन ख्वाबों को देखा था कभी अधूरा,
अब उन्हें पूरा करने का मिला है मौका।
रिटायरमेंट की ये सुबह है नई,
आने वाले कल की उड़ान है भरी।

काम का बोझ हुआ अब हल्का,
जीवन की राह में मिलेंगे नए किस्से।
हर दिन को जियो पूरी तरह से,
हर पल में नई ख़ुशियों हो फिर से।

अब नहीं है सुबह की जल्दी,
आराम से जिएं ज़िंदगी की हर हलचल।
हर वो पल जो छूट गया था,
अब उसे जीने का है समय हर पल।

जीवन की नई शुरुआत का है ये पल,
हर सुबह हो नई, हर दिन हो सरल।
अब आप हैं अपने जीवन के मालिक,
हर ख्वाब को दीजिए पंख और चलिए आगे।

काम की दुनिया से मिली रिहाई,
अब है बस अपने संग वक्त बिताना।
हर वो पल जो खो गया था कभी,
अब उसे जीने का मिला नया बहाना।

रिटायरमेंट की इस नयी राह पर,
हर दिन को नई आशाओं से भरिए।
जो भी रास्ते थे कभी धुंधले,
अब उन्हें साफ-साफ देखिए।

दफ्तर की यादें रहेंगी साथ,
पर अब जीवन में है नई बात।
हर दिन को जिएं कुछ नया,
खुशियां हो अब दिन और रात।

अब नहीं है काम की होड़,
जीवन में लाएंगे हरियाली और मोड़।
रिटायरमेंट की इस छांव में बैठें,
हर दिन को हंसते हुए देखें।

Shayari for Retirement in Hindi

वक्त ने आपको ये मौका दिया,
अब जिएं उन लम्हों को जो कभी खो दिया।
हर दिन हो खुशी और नई चाह,
रिटायरमेंट का ये सफर हो ‘वाह’।

दफ्तर के दरवाज़े हुए अब बंद,
जीवन में शुरू हुआ नया दौर,
अब है वक्त अपनी दुनिया सजाने का,
हर पल को हंसी और खुशी से भरने का।

अब नहीं है किसी काम का दबाव,
हर दिन को जिएं सुकून की छांव।
रिटायरमेंट की राह में ढेर सारी खुशियां,
करें अब जो भी आपका मन किया।

काम से अब है आज़ादी मिली,
जीवन की खुशियों से झोली भरी।
रिटायरमेंट का ये सफर हो हंसी-खुशी,
हर दिन हो नए ख्वाबों से सजी।

अब नहीं है कोई बॉस की फटकार,
जीवन में लाएंगे सुकून की बहार।
रिटायरमेंट की इस राह पर चलिए,
हर दिन को नई उम्मीदों से भरिए।

वो समय बीत गया, अब है नया दौर,
जीवन को जिएं अब बिना किसी शोर।
हर वो ख्वाब जो अधूरा था कभी,
अब तो चलिए जी उस ओर।

रिटायरमेंट का ये नया सफर,
लाए आपके जीवन में सुकून और उमर।
हर दिन को जिएं कुछ नया,
आगे बढ़ते रहें, न दुखे कभी कमर।

काम की दुनिया से अब मिले आज़ादी,
हर पल को जिएं पूरी जोर,
रिटायरमेंट की इस नयी राह पर,
आपके कदम बढ़ें सुकून की ओर।

रिटायरमेंट का ये समय है खास,
जीवन की राह में मिले आपको हर आस,
हर दिन हो हंसी और सुकून से भरा,
आपका जीवन हो खुशियों से हरा।

अब नहीं है कोई काम का झंझट,
जीवन में लाएंगे नयी रौनक और रंगत,
रिटायरमेंट की इस सुनहरी राह में,
हर पल हो खुशियों की संगत।

Last Few Words

हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारी ये आज की Retirement Shayari जरूर पसंद आएगी। शायरी में अपने दोस्तों और चाहने वालों को उनकी रिटायरमेंट पर जरूर भेजें उन्हें ये शायरी बेहद पसंद आएगी। अगर आप ऐसे ही और शायरी पढ़ना चाहते हैं तो Everydayshayari.com के साथ बने रहें।

The post Retirement Shayari│रिटायरमेंट शायरी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/retirement-shayari/feed/ 0
Top 50+ Hanuman Shayari In Hindi 2025 https://everydayshayari.com/hanuman-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/hanuman-shayari-in-hindi/#respond Wed, 08 Jan 2025 06:22:21 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1887 Hanuman Shayari: सबसे पहले तो मेरे सभी दोस्तों को जय श्री राम। आज की हमारी…

The post Top 50+ Hanuman Shayari In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
Hanuman Shayari: सबसे पहले तो मेरे सभी दोस्तों को जय श्री राम। आज की हमारी शायरी हमारे हनुमान भक्तों के लिए जो उनसे बेहद प्यार करते हैं और उनकी भक्ति में मस्त रहते हैं। बाला जी अपने भक्तों पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाये रखें या हम यही उनकी भक्ति करते हैं। हनुमान जी के गुण गान करने के लिए आज की हमारी Hanuman Shayari आपकी मदद करेगी।

हमारी Hanuman Shayari एक ऐसी शायरी है जो हमारे हनुमान जी की तारीफ के साथ-साथ उनके जीवन की बहुत सी कहानियों को बताती है। हनुमान जी के बहुत से काम जैसे कि लंका दहन, सूरज देव को अपने कंठ में रख लेना और फिर भी बहुत सी लीलाएं,bala ji Shayari, hanuman ji shayari 2 line attitude, hanuman shayari 2 line आप इन शायरियों के माध्यम से पढ़ सकेंगे।

Hanuman Ji Shayari

जिनके नाम से जल में पत्थर
तैरे, तू भी तर जाये, राम का
भक्त हुनमान जपे उनका नाम,
रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है।

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे माँ
अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

कृपा जिनकी मेरे ऊपर
भक्ति भी उन्हीं का वरदान है
भक्ति में जीना सिखाया
जिन्होंने महावीर हनुमान उनका नाम है.

समझदार में नया है बड़ा दूर
किनारा है, अब तू ही बता
बाबा यहाँ कोन हमारा है !

जिसको हनुमान का वरदान है,
महावीर जिस की शान है मारुति
इसकी पहचान है, संकट मोचन
वह बजरंगबली है।

हाथ जोड़कर विनती करू, हनुमत
रखियो मेरी लाज, सदा इस डोर
को बांधे रखना, मेरे जीवन के पालनहार !

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।

जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है!

पहने लाल लंगोट, हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।

अंधेरों में भी रास्ता होगा,
जिसका हनुमान से वास्ता होगा !

भर गयी झोली मेरी तेरे नाम की दोलत से,
अब कोई फरक नहीं
इस दुनिया की ज़िल्लत से।
जय बजरंगबली।।

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
वीर हनुमाना राम का दीवाना राम का दीवाना !

Hanuman Ji ki Shayari

जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान है!

फिक्र करना ही क्यों, फिक्र से होता है क्या
भरोसा रखो मेरे “बजरंग बलि” पर
फिर देखो होता हैं क्या।
जय बजरंग बलि।

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल

समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा
हिल जाए संसार सारा जब गूंजे
जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा!
।। जय बजरंग बलि ।।

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस
करना, हनुमान बाबा मुझे न
निराश करना, तेरी भक्ति से
आत्मा को मिलता आराम है !

जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उनका हर काम अच्छा होता है !
जय हनुमान !

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही,
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही।

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस हनुमान से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी.

हे अंजनी के लाल तेरी भक्ति से,
मेरा हर बिगाड़ा काम हो जाता है,
तेरे दरबार में जब भी आता हूँ
आते ही मुझे सारा ज्ञान हो जाता है !

Hanuman Shayari Hindi

पहने लाल लंगोट, हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।

कण कण में विष्णु बसें
जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी
मन में बसे हनुमान.

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं.

सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम
और सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम
“जय श्री राम”

बजरंग जिनका नाम है सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है !

सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम
और सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम
“जय श्री राम”

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान

दुर्गम काज बनाए के कीजे भक्त निहाल,
अब मोरी विनती सुनो
हे अंजनी के लाल !

भर गयी झोली मेरी तेरे नाम की दोलत से,
अब कोई फरक नहीं इस दुनिया की ज़िल्लत से।
जय बजरंगबली।

मेरे लिए हर दिन मेरे हनुमान जी का वार है
क्यूंकि हनुमान जी ही मेरा आखिरी प्यार है।
जय श्री राम।

Bala Ji Shayari

अर्जी मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल !

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस हनुमान से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।

ना मिले खुशी तो गम सह लूंगा,
जिस हाल में बालाजी आप रखें,
हँसकर जिन्दगी जी लूंगा !

चल रहा हूँ धूप में
तो महावीर तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची
बाकी तो सब मोह माया है।

जिंदगी मौत तक जाती है,
और मौत भी मेरे महावीर के,
चरणों में आकर झुक जाती है।

जिंदगी आपने दी है, संभालोगे भी आप आशा नहीं,
विश्वास है हर मुश्किल से निकालोगे भी आप.

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।

हाथ जोड़कर करूँ विनती प्रभु रखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो मेरे पालनहार।

Last Words
अपने साथी जो हनुमान भक्त हैं उनके साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें हनुमान शायरी या बाला जी की कृपा हो आप सभी पर। ऐसी और शायरी जैसी जय श्री राम शायरी, गणेश शायरी पढ़ने के लिए फॉलो करें और Everydayshayari पर विजिट करें।

The post Top 50+ Hanuman Shayari In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/hanuman-shayari-in-hindi/feed/ 0
Trending 40+Ganesh Shayari In Hindi https://everydayshayari.com/ganesh-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/ganesh-shayari-in-hindi/#respond Tue, 07 Jan 2025 07:42:34 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1885 गणपति बप्पा मोरेया! हमारे प्रिय पाठकों के लिए आज की ये विशेष Ganesh Shayari। गणेश…

The post Trending 40+Ganesh Shayari In Hindi appeared first on everydayshayari.com.

]]>
गणपति बप्पा मोरेया! हमारे प्रिय पाठकों के लिए आज की ये विशेष Ganesh Shayari। गणेश जी हमारे बप्पा जिनसे हम सभी बेहद प्यार करते हैं। मूषक जिनकी सवारी है और मोदक जिनका भोजन है वो हमारे प्यारे गणेश जी हैं। जिनके दरबार में जो भी दिल से मांगो मिल ही जाता है। ये अपने सभी भक्तों से बेहद प्यार करते हैं और कभी कोई मुसीबत नहीं आने देते। इनके दरबार में सबकी इच्छा पूरी हो जाती है।

आज की हमारी Ganesh Shayari प्यारे गणेश जी के लिए और साथ ही साथ इनके त्यौहार गणेश चतुर्थी के लिए जो बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। हम गणेश जी से प्रार्थना करते हैं कि हम सभी के घर में समृद्धि और बहुत सारी खुशियां लेकर आएं। साथ ही मैं आप सभी की इच्छा पूरी हूं। हमारे गणपति जी का आपके घर में निवास हो या आपकी तंदुरुस्ती बनाए रखें।

Ganesh Ji Shayari

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये भगवान गणेश का दरबार है।
देवो के देव वक्रतुंडा महाकाय को, अपने हर भक्तों से प्यार है !

गणपति बाप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया।
सिद्धिविनायक मोरया, गिरिजानंदन मोरय !

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार.
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है।

आपके सिर पर गणपति जी का हाथ हो,
जीवन में हर पल उनका आशीर्वाद हो,
आपके आँगन में खुशियों का बसेरा हो,
बप्पा के गुणगान से मंगल हर काम हो।

 पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खाकर जो मूषक पर सवारे
वो गणपति बप्पा घर हैं पधारें !

वन में खुशियां हों भरपूर, 
बप्पा के आशीर्वाद से रहे हर परेशानी मीलों दूर।

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।

 भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आए कोई गम !

गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुश्किल,
उसे गणपति ने तो संभाला है !!

Ganesh Chaturthi Shayari

आते बड़ी धूम से गणपति जी
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।।

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
आपकी हर मनोकामना सच्ची हो
हमेश गणेश जी का मन में वास रहे
गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें।

खुशियों से भरा हो आंगन घर का,
ना पास आए कोई भी साया डर का
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं
आप इस गणेश चतुर्थी पर धूम मचाएं।

पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले.
कभी ना हो दुखों से सामना,
गणेश चतुर्थी  2025 की यही है ​की शुभकामना ।

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
रिश्तों से बनता है कोई खास
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास।

ढोल-ताशों का जोर है,
भजन में भक्त विभोर है
गणपति बप्पा का शोर है
ऐसा दिल ही तो प्योर है।

चलो प्यारी खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम अच्छा काम हो जाए
दोस्तों हर जगह बांटों बेशुमार खुशियां
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।।

मैं दिल से करता हूं गणपति फरियाद
सुन लो मेरे मोरया मेरे दिल की बात
किसी से ना कह पाऊं क्या है मन में
तुम जानते हो भक्तों के हर जज्बात।

Ganesh Chaturthi Shayari

गजानन के चरणों में, हर पल अर्पित हो।
जीवन के हर क्षण में, सुख और समृद्धि समर्पित हो !

गणेश जी का रूप निराला,
चेहरा भी कितना भोला-भाला,
जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत,
उसे इन्होंने ही संभाला।

आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेश आपके साथ हों।

पार्वती के लाडले, शिव के प्यारे,
लडुअन खा के जो मूषक सवारे,
वो है जय गणेश देवा हमारे…।

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति
लक्ष्मी गणपति महा गणपति
देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति।

लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए,
खुशियां बांट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…

क्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है।

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है।

रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।

Ganesh Ji Ki Shayari

जो कोई मन से गणेश बुलाता
रिद्धि सिद्धि संघ में पाता।

गणपति जी जिनके दिल में बसते हैं, 
वो लोग हमेशा ही हंसते हैं। 

गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं।

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!

मूषक की सवारी तेरी
हर-घर की पहरेदारी तेरी
तेरे बिना कोई काज न होवे
तेरी ज्योति कभी न हारी!

पग-पग में फूल खिलें, 
हर खुशी आपको मिले। 
कभी न हो दुःखों से सामना, 
यही मेरी बप्पा से कामना। 

हे विघ्नहर्ता, सुखकर्ता,
हमेशा साथ रहना हमारा।
तेरे चरणों में सर झुकाएं,
हे गणपति, तुझसे आशीष पाएं।

जय हो गणपति बाप्पा मोरया,
विघ्नों का हरें वे सारा भार,
प्रभु का नाम जो दिल से जपे,
जीवन में खुशियों की हो बौछार।

Wrap it up
हम आशा करते हैं कि गणेश जी आपको वह सब आशीर्वाद देंगे जो आपने प्रार्थना की है। Ganesh Shayari की मदद से आप उनकी तारीफ कर सकते हैं और उन्हें याद कर सकते हैं। आप इन्हें गणेश जी का आशीर्वाद देने के लिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी साझा कर सकते हैं। अगर आपको यह शायरी पसंद है तो हमें फॉलो करें और Everydayshayari से अपडेट रहें।

The post Trending 40+Ganesh Shayari In Hindi appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/ganesh-shayari-in-hindi/feed/ 0
Desh Bhakti Shayari in Hindi│देश भक्ति शायरी https://everydayshayari.com/desh-bhakti-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/desh-bhakti-shayari-in-hindi/#respond Mon, 02 Dec 2024 06:16:50 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1685 हम सभी लोग अपने देश में अपनी जन्म भूमि से बेहद प्यार करते हैं या…

The post Desh Bhakti Shayari in Hindi│देश भक्ति शायरी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
हम सभी लोग अपने देश में अपनी जन्म भूमि से बेहद प्यार करते हैं या इसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। हमारे सैनिक जो हमारे देख के लिए कितना कुछ नहीं कर पाते लेकिन अपने देश पर आंच नहीं आने देते फिर चाहे उन्हें अपने सीने में बंदूक की गोली ही क्यू ना खानी पड़ी वे एक जरा भी पीछे नहीं हटते। ये होती है देख भक्ति या इसके लिए हम लाए हैं आज Desh Bhakti Shayari हिंदी में विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिनके अंदर देश भक्ति ही भावना हमेशा से जलती आई है।

आपके जो भी मित्र प्रेमी हैं इस देश से बहुत प्यार है। जो इस देश के लिए मर मिटने को तैयार है, उन सभी के साथ ये शायरी शुरू करें शेयर करें उन्हें अच्छा लगेगा। और अगर आप ऐसी या धमके दार शायरियां पढ़ना चाहते हैं तो आप जल्दी ही विजिट करें Everydayshayari.com जहां आपको बहुत अलग-अलग शायरियां जैसी लव शायरी, सैड शायरी या फिर भी बहुत सी शायरियां मिलेंगी।

Desh Bhakti Shayari

बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक तुझ में जान है.

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

छोड़ो कल की बातें,
कल की बात पुरानी,
नए दौर में लिखेंगे,
मिल कर नयी कहानी,
हम हिंदुस्तानी.

न सर झुका है कभी,
और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जिए,
सच में ज़िन्दगी है वही.

काले गोरे का भेद नहीं
हर दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको
हमें प्यार निभाना आता है.

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ ले कुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान।

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम बसे जैसे।

आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो,
मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो,
खून का रंग फिर एक जैसा हो,
तुम मनाओ दिवाली मेरे घर रमजान हो।

दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि,
मजहब बीच में न आये कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो ,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी।

कुछ हाथ से मेरे निकल गया,
वो पलक झपक के छिप गया,
फिर लाश बिछ गयी लाखों की,
सब पलक झपक के बदल गया।

Desh Bhakti Shayari | 2 line

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को

तैरना है तो समंदर में तैरो नालों में क्या रखा हैं,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा हैं…

रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है…

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.

सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ !
दुश्मन की सांसे थम जायें,
आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!

लिख रहा हूँ मैं अंजाम,
जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.

वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं!

अब तो मरना जीना बस तिरंगे के नाम होगा,
अगला जन्म लिया तो मेरा देश हिंदुस्तान ही होगा।

वतन की सर बुलंदी में हमारा नाम हो शामिल,
गुज़रते रहना है हमको सदा ऐसे मुकामो से।

देश भक्ति जिसमें हो बस वो एक दिल साज है,
देश भक्ति जिसमें नहीं वो जिंदगी बेकार है।

जिन्हें हम हार समझ बैठे थे गला अपना सजाने को,
वहीं अब नाग पर बैठे हमी को काट खाने को।

Army Desh Bhakti Shayari

मर मिटे इस मिट्टी के लिये,
जो स्वर्ग से भी प्यारी हैं,
बाहें खोल ए मातृभूमि,
दुनिया में सबसे प्यारी हैं..!!

रूठी थी किस्मत मेरी अब
मेहरबान हो गयी
भारतीय फौजी के नाम से ही
मेरी पहचान हो गयी

चारो और ख़ामोशी थी,
आंध्रा भी क्या खूब छाया था।
आँखें नम थी पूरे देश की जब,
वीर तिरंगे में लिपट कर घर वापस आया था।

आन बान और शान मेरे देश की ये फौजी नौजवान है,
तीन रंगों से सजा तिरंगा यही हमारी पहचान है।

कोई मेरे को गाली दे,
सेह लूँगा,
मेरे देश के खिलाफ बोला,
चिर दूँगा।

तन अनेक पर एक प्राण स्वर अनेक पर एक गान,
हम कण कण पर छा जाएंगे बन कर भारत का स्वाभिमान।

देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें

अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं
आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं
वंदन करो उन सेनानियों को
जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं

उड़ जाती है नींद ये सोचकर
कि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियां
मेरी नींद के लिए थीं

इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे तो मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना के देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई

खूब बहती है गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे में मत बांटो
मुझको छत पर मेरे एक तिरंगा रहने दो..!!

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!

दिवाली में बसे अली,
रमजान में बसे राम,
ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान..!!

देश भक्ति शायरी

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है..!!

जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खूं से जिस जमीं को
सींचा उन बहादुरों को सलाम है..!!

तिरंगे ने मायूस होकर सरकार से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,
मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं..!!

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द.

लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ।
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ।।

ना पूछो जमाने को कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम हिंदुस्तानी है।

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं।

तन अनेक पर एक प्राण,
स्वर अनेक पर एक गान,
हम कण कण पर छा जाएंगे,
बन कर भारत का स्वाभिमान।

सुन्दर है जग में सबसे,
नाम भी सबसे न्यारा है,
वो देश हमारा है,
वो देश हमारा है।

वतन की सर बुलंदी में,
हमारा नाम हो शामिल
गुजरते रहना है हमको,
सदा ऐसे मुकामो से

जो भरा नही है भावों से,
जिसमे बहती रसधार नही
वो हृदय नही है पत्थर है,
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं

लिख रहा हूँ मैं अंजाम,
जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.

घरवालों ने पढ़ा लिखा के पड़ लगा तो दिए,
अब वो ही पड़ अपने वतन लौटने से रोकते हैं।

Dard Desh Bhakti Shayari

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा

जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है

तैरना है तो समंदर में तैरो नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो,
गैरों में क्या रखा है।

जहाँ जाति भाषा से बढ़कर देशप्रेम की धारा है,
वो देश हमारा है,
वो देश हमारा है।

दिवाली में बसे अली,
रमजान में बसे राम,
ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान।

देश के लिए प्यार है तो जताया करो किसी का इन्तजार मत करो,
गर्व से बोलो जय हिन्द अभिमान से कहो भारतीय है हम।

जब रिश्ते राख में बदल गए,
इंसानियत का दिल दहल गया,
मैं पूछ पूछ के हार गया,
क्यूँ मेरा भारत बदल गया?

मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है,
कि चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है,
मैं अमन पसंद हूँ,
मेरे शहर में दंगा रहने दो,
लाल और हरे में मत बांटो,
मेरी छत पर तिरंगा रहने दो।

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपट कर मरे हैं कई,
सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।

हम अपने खून से लिक्खें कहानी ऐ वतन मेरे,
करें कुर्बान हँस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे।
दिली ख्वाहिश नहीं कोई मगर ये इल्तिजा बस है,
हमारे हौसले पा जायें मानी ऐ वतन मेरे।

Best Desh Bhakti Shayari

मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए।
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये।

ये नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलो में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका,
न उसका,
यह सब का वतन है, बचा लो इसे.

न मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नहीं मिलेगी दफ़न के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पटा उतार देगी कफ़न के लिए.

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठायेगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर.

दिलों की नफरत को निकालो,
वतन के इन दुश्मनों को मारो,
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन,
भारत माँ के सम्मान को बचा लो!!

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है….

खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
जय हिन्द

हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो,
जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो,
और कोई ख्वाहिश नहीं ज़िंदगी में अब,
जब कभी जनमु तो भारत मेरा वतन हो

गूंजे कहीं पर शंख, कहीं पे अजान है
बाइबिल है ग्रन्थ साहब है गीता का ज्ञान है
दुनिया में कहीं और यह मंज़र नसीब नहीं
दिखाओ ज़माने को ये हिंदुस्तान है.

मैं जला हुआ राख नहीं,
अमर दीप हूँ
जो मिट गया वतन पर,
मैं वो शहीद हूँ

The post Desh Bhakti Shayari in Hindi│देश भक्ति शायरी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/desh-bhakti-shayari-in-hindi/feed/ 0