2 Line Couple Shayari In Hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/2-line-couple-shayari-in-hindi/ Journey of Emotions Fri, 03 Jan 2025 18:58:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png 2 Line Couple Shayari In Hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/2-line-couple-shayari-in-hindi/ 32 32 2 Line Couple Shayari In Hindi 2025 https://everydayshayari.com/2-line-couple-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/2-line-couple-shayari-in-hindi/#respond Thu, 03 Oct 2024 06:20:00 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1305 मेरे सभी प्रिय जोड़ों या प्रेमियों का सुंदर स्वागत है जो 2 Line Couple Shayari…

The post 2 Line Couple Shayari In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
मेरे सभी प्रिय जोड़ों या प्रेमियों का सुंदर स्वागत है जो 2 Line Couple Shayari In Hindi की तलाश में हमारे साथ यहां आए हैं। हमेशा की तरह आज हम यहां कुछ सर्वश्रेष्ठ चयनित और Trending 2 Line Couple Shayari In Hindi के साथ हैं। हम सभी अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं लेकिन कई बार हम उनसे अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते। 

कभी-कभी हम समझ नहीं पाते या हमारे पास उन्हें अपनी भावनाएँ दिखाने के लिए शब्द नहीं होते। लेकिन आपको इसके बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम best couple shayari  के साथ आपकी मदद करने के लिए यहां हैं। मेरे प्यारे प्रेमियों के लिए एकत्र किए गए इन खूबसूरत शब्दों की मदद से अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए!

मोहब्बत इतनी कि उसके सिवा कोई और ना भाए,
इंतज़ार इतना कि मिट जाए पर किसी और को ना चाहे!

तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है,
महसूस करता हूं जो, यह मन वहीं तो लिखता है.

जिस साल तुम्हें गले लगाएंगे,
हम तो बस वही नया साल मनाएंगे!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा!

किसी से सिर्फ इतना मिलो,
जितना वो मिलना चाहता है..

मेरी एक ही जान है,
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है!

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं!

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर, उधर भी होगा।

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।

Best 2 Line Couple Shayari in Hindi

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं।

जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम।

तेरे इश्क में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।

मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए!

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।

तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

पहली मोहब्बत में दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो लेकिन दिल उसी को चुनता है।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा हैं.

तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।

मरे तो लाखों होंगे तुझ पर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ.

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुम से दिल की बात होतीं हैं।

अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।

काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।

2 Line Love Couple Shayari

तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।

उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है।

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है।

मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।

इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग।

मोहब्बत इतनी कि उसके सिवा कोई और ना भाए
इंतज़ार इतना कि मिट जाए पर किसी और को ना चाहे !

मेरे दिल में आपकी तस्वीर ऐसे फस गई है,
जैसे छोटे से दरबाजे में कोई भैंस फस गई है।

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।

कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना।

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है।

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर-उधर भी होगा.

जब तक असमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे!

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है।

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर-उधर भी होगा.

जब तक असमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे!

आँखों से आँखे मिली मदहोश हो गये,
हम हमारे न रह कर उसी के हो गये!

प्यार करो तो कोई एक से करो,
जिस से भी करो कोई नेक से करो।

Romantic Couple Shayari

तुमसे गले मिलकर जाना एक बात बतानी है,
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है.

किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है।

खूबसूरत सा वो एक पल था,
पर क्या करे वो मेरा कल था.

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है!

जो सामने ज़िक्र नहीं करते वो,
अन्दर ही अन्दर फ़िक्र बहुत करते है।

दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा शहर लग गया!

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो,
सीधे-सीधे क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो.

कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को,
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को।

नखरे तुम्हारे सारी ज़िन्दगी उठायेंगे,
हर बार तुम रूठना और हम मनायेंगे।

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।

जी चाहे की दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

थोड़े नादान थोड़े बदमाश हो तुम,
मगर जैसे भी हो,
मेरे लिए मेरी “जान” हो तुम!

बचपन के खिलौने सा कहीं छुपा लूँ तुम्हें,
आंसू बहाऊं, पाँव पटकूं और पा लूँ तुम्हे!

छोटा सा साया था, आँखों में आया था,
हमने दो बूंदों से मन भर लिया!

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।

बेहिसाब हसरतें ना पालिये,
जो मिला है उसे सम्भालिये!

Couple Love Shayari in Hindi

ये तुम जो मेरा हाल पूछते हो,
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आ जा किसी बहाने से।

जिसके लफ्जों में हमे अपना अक्स मिलता है,
बड़े नसीबो से ऐसा कोई शख्स मिलता है।

एक नींद है जो आती ही नहीं,
और एक उसकी यादें है जो जाति ही नहीं।

एक नींद है जो आती ही नहीं,
और एक उसकी यादें है जो जाति ही नहीं।

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है,
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं।

दिल जोर दे धड़का और सास कुछ तेज हुई,
जब उसने मुझे छुआ मेरी पूरी जिंदगी उसकी नाम हुई।

हमे क्या पता था कि मोहब्बत हो जायेगी,
हमें तो बस उनका मुस्कुराना ही अच्छा लगा था!

वाकई पत्थर दिल ही होते हैं दिलजले शायर,
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं।

पता नही तुमसे ऐसा क्या रिश्ता है,
दर्द कोई भी हो पर याद तुम्हारी आती हैं!

जिंदगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे!

किसी की आदत बन जाओ,
मोहब्बत खुद ब खुद हो जाएगी!

हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है!

छोटा सा साया था, आँखों में आया था,
उसकी दो बूंदों से हमारा मन भर आया था!

कुछ कस्में हैं जो हम आज भी निभा रहे हैं,
तुम्हें चाहते थे और तुम्हें ही चाह रहे हैं!

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है,
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है।

काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते,
टूटने से ना सही बिखरने से बचा लेते!

किस्मत भी हम पर क़यामत ढा गयी,
हम उनके लिए जगे, उन्हें नींद आ गयी!

Trending 2 Line Couple Shayari

किसी को चाहो तो इतना चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ही न रहे!

सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं!

पल पल में तू जर्रे जर्रे में तुझे पाऊं,
बिन तेरी इजाज़त कैसे तेरे करीब आऊँ!

तेरी बातें तेरी यादें और तेरे ही फ़साने हैं,
लो कबूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने हैं!

कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता है,
अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी बन जाता है।

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम।

आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना,
वो तेरा छत पे मुस्कुराना और मेरा सडको पे नहाना!

सब एक चीराग के परवाने होना चाहते हैं,
अजीब लोग हैं दुनिया मे दीवाने होना चाहते हैं!

खटखटाते रहिए दरवाजा एक दूसरे के मन का,
मुलाकाते ना सही आहटें आती रहनी चाहिए!

वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं!

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।

किसी पर मर जाने से होती हैं मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों के बस का नहीं!

अपनी बातों में इश्क़ मिला देते हो,
हकीम भी परेशान हैं कौन सी दवा देते हो!

चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज,
चित आये तो तुम मेरे, और पट आये तो हम तेरे।

अपनी कलम से “दिल से दिल” तक की बात करते हो,
सीधे-सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो.

कुछ कस्में हैं जो हम आज भी निभा रहे हैं,
तुम्हें चाहते थे और तुम्हें ही चाह रहे हैं!

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे।

2 Line Couple Shayari In Hindi

The post 2 Line Couple Shayari In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/2-line-couple-shayari-in-hindi/feed/ 0