Attitude Shayari in hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/attitude-shayari-in-hindi/ Journey of Emotions Sat, 10 May 2025 15:18:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Attitude Shayari in hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/attitude-shayari-in-hindi/ 32 32 50+Best latest Attitude shayari in hindi https://everydayshayari.com/50best-latest-attitude-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/50best-latest-attitude-shayari-in-hindi/#respond Wed, 07 May 2025 16:08:23 +0000 https://everydayshayari.com/?p=2242 ज़िंदगी में सब कुछ प्यार से नहीं मिलता, कुछ बातें तेवर से भी समझानी पड़ती…

The post 50+Best latest Attitude shayari in hindi appeared first on everydayshayari.com.

]]>
ज़िंदगी में सब कुछ प्यार से नहीं मिलता, कुछ बातें तेवर से भी समझानी पड़ती हैं। Attitude shayari सिर्फ शब्दों का खेल नहीं होती, ये उस सोच और आत्मविश्वास का आईना है जो किसी को झुकाना नहीं, बल्कि खुद पर गर्व करना सिखाती है।

Attitude shayari उन लोगों के लिए है जो भीड़ में अलग खड़े होते हैं, जो अपनी पहचान खुद बनाते हैं, और जिन्हें दूसरों की सोच नहीं अपने उसूलों पर चलना पसंद है। ये शायरी हर उस दिल की आवाज़ है जो कहता है –
“हम वो नहीं जो भीड़ में खो जाएं, हम वो हैं जो भीड़ के बीच पहचान बना जाएं।”

Best Attitude Shayari In hindi

हमसे उलझना मत वरना पछताओगे,
हम हर मोड़ पर जवाब देना जानते हैं।
तेवर देखोगे तो दहशत हो जाएगी,
क्योंकि हम मुस्कान में भी आग रखते हैं।

औकात की बातें वही करते हैं,
जिनके पास कुछ दिखाने को नहीं होता।
हम वो हैं जो आईना भी देखकर बोले,
भाई तू आज फिर जीत गया।

हम चुप हैं तो मतलब यह नहीं कि डरते हैं,
हम वक्त आने का इंतज़ार करते हैं।
हमसे मत टकराना,
हम वहीं वार करते हैं जहाँ सीधा असर हो।

जिस दिन हमारा सामना होगा तुझसे,
तेरा घमंड ज़रूर टूटेगा।
हम वो लोग हैं जो आईने में खुद को नहीं,
मुक़ाबले को देखते हैं।

हम अपनी दुनिया खुद बनाते हैं,
जहाँ रूल्स भी हमारे होते हैं।
हमसे मुकाबला करने से पहले,
आईने में अपनी औकात देख लो।

हम भीड़ में नहीं रहते,
हम भीड़ बनाते हैं।
हमारी पहचान हमारा अंदाज़ है,
जो सबके बस की बात नहीं।

तेरी जलन से हमारी रोशनी कम नहीं होगी,
हम वो चिराग हैं जो आँधी में भी जलते हैं।
तेरे जैसे तो कई आए,
हमेशा बस जलते ही रह गए।

Latest Attitude Shayari

हमसे भिड़ने की कोशिश मत कर,
तेरी सोच से भी ज्यादा ख़तरनाक हैं हम।
हम खामोश रहकर भी बवाल मचा देते हैं,
ये हुनर हमें विरासत में मिला है।

हमारी पहचान हमारे लफ्ज़ों में नहीं,
हमारे तेवरों में है।
जिस दिन हम हँसे ना,
उस दिन तेरा खेल खत्म हो जाएगा।

हम उस मिट्टी के बने हैं,
जो हालात के थपेड़ों में भी नहीं टूटती।
तेरे जैसे नकाबपोशों से नहीं डरते,
हम तो सच्चाई के चेहरे पे जीते हैं।

तेरी सोच से आगे का सफर है मेरा,
तू वही रह जहां तेरी सीमा है।
हम ज़मीन पर ही रहकर आसमान छूते हैं,
तू उड़ भी ले तो गिर ही जाएगा।

हम वो नहीं जो हर बात पर शोर करें,
हम खामोश रहकर भी इतिहास रचते हैं।
नाम नहीं काम बड़ा होना चाहिए,
और हमारा काम ही हमारी पहचान है।

हम वो नहीं जो रास्तों पर चलते हैं,
हम तो खुद रास्ता बनाते हैं।
जो हमें रोकने की कोशिश करता है,
वो खुद रुक जाता है।

हमारा नाम सुनते ही जलते हैं लोग,
क्या करें जनाब, शोहरत ही कुछ ऐसी है।
हम तो वैसे भी नहीं जलाते,
लोग खुद-ब-खुद फुक जाते हैं।

तू जितनी कोशिश करेगा आगे बढ़ने की,
हम उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेंगे।
तेरे लिए मंज़िल होगी सपना,
हमारे लिए बस एक पड़ाव।

हमसे पंगा लेने वालों का अंजाम बुरा होता है,
हम जवाब नहीं, सीधा सबक देते हैं।
तेरा वक्त अब खत्म हुआ दोस्त,
अब सिर्फ हमारा राज चलेगा।

हम वो हैं जो बादशाहत में यकीन रखते हैं,
तेरे जैसे राजा हमारे दरबार में नौकर होते हैं।
हमारी नज़रों में कद नहीं,
सिर्फ हिम्मत बड़ी होनी चाहिए।

तेरी उड़ान देख कर हंसी आती है,
हम वो तूफान हैं जो उड़ानों को रोक देते हैं।
तेरे जैसे रोज़ जन्म लेते हैं,
पर हम रोज़ राज करते हैं।

हमको कम समझने की गलती मत कर,
हम वो हैं जो सन्नाटे में भी तूफान लाते हैं।
तेरे जैसे कई आए और गए,
पर हम हर दिल में बस गए।

Attitude Shayari Hindi

हमने खुद को बनाया है,
किसी के सहारे की ज़रूरत नहीं।
हम वो दीपक हैं जो खुद जलते हैं,
पर दूसरों को रोशनी देते हैं।

हमारी खामोशी को कमजोरी ना समझ,
हर शेर दहाड़ नहीं मारता।
हम वक़्त आने पर दिखाते हैं तेवर,
फिर सामने वाले की हिम्मत नहीं होत

हमें भीड़ की ज़रूरत नहीं होती,
हम अकेले ही महफिल जमा देते हैं।
तेरे जैसे हज़ार आए,
हमने सबको अपनी राह दिखा दी।

तेरे तानों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता,
हम अपनी दुनिया के सिकंदर हैं।
कभी सामने आके देख,
तेरी अकड़ को मिट्टी में मिला देंगे।

हम वो नहीं जो रुक जाएं,
हम हर ठोकर को सीढ़ी बनाते हैं।
तेरे जैसे बस सोचते रह जाते हैं,
हम करके दिखा देते हैं।

हमें किसी लेबल की ज़रूरत नहीं,
हम खुद ब्रांड हैं।
तू हमारे जैसा बनने की कोशिश कर,
हम तो तुझसे आगे सोचते हैं।

तेरी सोच ज़रा छोटी है,
हम आसमानों में उड़ान भरते हैं।
तू जहाँ खत्म होता है,
हम वहीं से शुरू होते हैं।

हम शोर मचाने में नहीं,
चुपचाप करने में यकीन रखते हैं।
तेरे जैसे लोग बस बातों में रह जाते हैं,
हम काम से नाम करते हैं।

हम वो हैं जो दिल से निभाते हैं,
वरना छोड़ना भी जानते हैं।
तेरे जैसे बदलते लोगों के लिए,
हमने खामोशी को हथियार बना लिया है।

हमें किसी की पहचान की ज़रूरत नहीं,
हम खुद नाम हैं।
तेरे जैसे पहचान बनाने में लगे रहेंगे,
हमारा तो वजूद ही धमाका है।

तू ढूंढता रह जाएगा,
हमारे जैसा कोई नहीं मिलेगा।
हम वो आइना हैं,
जो सिर्फ सच्चाई दिखाते हैं।

हम वो नहीं जो दिखावा करते हैं,
हम वही हैं जो करते हैं, वो दिखाते हैं।
तेरी झूठी हँसी के पीछे,
हमारी असली मुस्कान भारी है।

हमारे नाम से ही डर जाते हैं लोग,
चेहरा तो दिखाएं ही नहीं।
हम वो आग हैं,
जो जला के राख कर देती है।

हम किसी की मर्जी से नहीं,
अपने टाइम से चलते हैं।
तेरे जैसे घड़ी देखते हैं,
हम वक्त बदल देते हैं।

तू इंस्टाग्राम की फ़ोटो है,
हम रियल लाइफ की हकीकत।
तेरे लाइक्स तुझे फेमस नहीं बनाते,
हमारे तेवर ही काफ़ी हैं।

हम वो हैं जो खुदा भी सलाम करे,
तेरे जैसे तो हर मोड़ पर बदल जाते हैं।
हमने हालातों को मोड़ा है,
और नाम खुदा से पहले लिया है।

तू जितनी भी कोशिश कर ले,
हमेशा हार तुझे ही मिलेगी।
क्योंकि मैदान में उतरने से पहले,
हम जीत तय कर लेते हैं।

Best Latest Attitude Shayari

हम शरीफ भी हैं, और शरीफों के बाप भी,
इज्जत देना जानते हैं,
और औकात दिखाना भी।
तेरे जैसे बहुत देखे हैं,
अब इग्नोर करना सीख लिया है।

हमारी आवाज़ कम, असर ज्यादा होता है,
हम जब भी बोलते हैं, सब खामोश हो जाते हैं।
तेरे जैसे बस चिल्लाते हैं,
हम खामोशी से तहलका मचाते हैं।

हम इंतज़ार नहीं करते,
हम अपना वक्त खुद लाते हैं।
तेरे जैसे सोचते रह जाते हैं,
हम करके दिखाते हैं।

हम जैसे लोग किस्मत से मिलते हैं,
और अक्सर किस्मत वालों को ही मिलते हैं।
तेरे पास है क्या जो हमें झुका सके?
हम तो सर झुकाएं भी तो सब्र से।

तू जितना जलाएगा,
हम उतना ही चमकेंगे।
तेरी जलन से हमें फ़र्क नहीं पड़ता,
हम सूरज हैं, अपने आप में जलते हैं।

हम जिससे दोस्ती करते हैं,
उसे ख़ास बना देते हैं।
दुश्मनी भी इतनी ख़ास करते हैं,
कि लोग याद रखते हैं।

हम हालातों के आगे कभी नहीं झुके,
हमने उन्हें झुकाया है।
तेरे जैसे सिर्फ रोते हैं,
हमने तो आँसू को हथियार बनाया है।

हम बोलें तो तू थर्र-थर्र कांपता है,
हमारी चुप्पी भी खौफ लाती है।
तेरे जैसे नकली लोगों को,
हम असली चेहरा दिखाते हैं।

हर मैदान हमारा है,
हमसे जीतना आसान नहीं।
तू जितनी बार भी कोशिश करेगा,
हर बार हम ही ऊंचे उठेंगे।

हमारा अंदाज़ अलग है,
तभी तो दुनिया जलती है।
हम किसी के बनावटीपन में नहीं,
अपनी सच्चाई में जीते हैं।

हम बातों से नहीं,
असर से पहचान रखते हैं।
तेरे जैसे रोज़ आते हैं,
पर हमारी जगह कोई नहीं ले सकता।

तेरी चालाकी हमारे सामने कुछ नहीं,
हम चाल से नहीं, चालाकी से खेलते हैं।
तेरा हर दांव फेल होगा,
हमारी सोच ही सबसे ऊपर है।

हम अकेले चलते हैं,
और पीछे कारवां बनता है।
तेरे जैसे सोचते हैं,
हम तो कर के दिखाते हैं।

हमारे तेवरों की बात ही अलग है,
तेरे जैसे बना नहीं सकते।
हम खुद से लड़कर जीते हैं,
और जीत का मतलब जानते हैं।

हम सिर्फ बोलते नहीं,
हम करके दिखाते हैं।
तेरे जैसे बातों में खो जाते हैं,
हम काम से चमकते हैं।

हम रॉयल अंदाज़ में जीते हैं,
क्योंकि हमें किसी से जलन नहीं।
हम अपने आप में खुश रहते हैं,
तेरे जैसे बस सोचते रह जाते हैं।

The post 50+Best latest Attitude shayari in hindi appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/50best-latest-attitude-shayari-in-hindi/feed/ 0
Attitude Shayari 2 Line| एटीट्यूड शायरी 2 लाइन इन हिंदी https://everydayshayari.com/attitude-shayari-2-line/ https://everydayshayari.com/attitude-shayari-2-line/#respond Thu, 24 Oct 2024 04:08:24 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1380 क्या आप अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए एटीट्यूड शायरी ढूंढ रहे हैं?…

The post Attitude Shayari 2 Line| एटीट्यूड शायरी 2 लाइन इन हिंदी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
क्या आप अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए एटीट्यूड शायरी ढूंढ रहे हैं? मेरे सभी प्यारे दोस्तों का स्वागत है जो यहां Attitude Shayari 2 Line खोजने के लिए आए हैं। यदि आप अपना सशक्त व्यक्तित्व दूसरों को दिखाना चाहते हैं तो हम आपकी सहायता करेंगे। आपकी शायरी सभी को पसंद आएगी और वे आपकी ओर आकर्षित हो जाएंगे।

ये सब शायरी उन लोगों के लिए है जो अपने व्यक्तित्व को नहीं दिखाते या ना ही बोल पाते हैं। ये शायरी आपको बहुत काम आएगी या लोग आपका जवाब देंगे या किरदार को जान देंगे या समझेंगे। आशा करते है Everydayshayari द्वार लाई गई शायरी आपको बहुत पसंद आएगी। हम आप सबके लिए यहीं ढेर सारी शायरी, उद्धरण और शुभकामनाएं लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहेंगे।

कुछ लोग मिलके कर रहे हैं मेरी बुराई।
तुम बेटे इतने सारे और मैं अकेला मचा रहा हूँ तबाही।

अब मैं कुछ नहीं हूँ
मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना..!!

आजकल मेरे आँखों को देख लोग नशेबाज़ कहते हैं,
जो लोग खुद धोखेबाज़ हैं,
वो मुझे धोखेबाज़ कहते हैं।

जब तक शांत हूँ शोर कर लो
क्यूँकि जब मेरी बारी आएगी आवाज़ भी नहीं निकाल पाओगे..!!

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की
जिनको अपनी ऊँचाई पर गरूर है..!!

शेर को जगाना और हमें सुलाना,
किसी के बस की बात नहीं
हम वहाँ खड़े होते हैं जहाँ मैटर बड़े होते हैं..!!

बादशाह नहीं
टाइगर हूँ मैं
इसलिए लोग इज़्ज़त से नहीं
मेरी इज़ाज़त से मिलते हैं..!!

औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते हैं..!!

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है..!!

2 Line Attitude Shayari 2025

हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है..!!

दुश्मन से क्या डरना
शेर हूँ दुश्मन होना जायज़ है..!!

हम बात खत्म नहीं करते कहानी खत्म करते हैं..!!

जंगल में शेर जब चैन की नींद सोता है
तो कुत्तों को गलतफहमी हो जाती है कि जंगल में अपना राज है..!!

शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाए
इसका ये मतलब नहीं कि कुत्ते राज करेंगे..!!

नाम तो हर किसी का चल सकता है
बस चलाने का दम होना चाहिए..!!

हम तो पहले से बिगड़े हुए हैं
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा..!!

हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीं
बल्कि खुद के जीगर पे जीते हैं..!!

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं
इसीलिए लोग अक्सर मेरे खिलाफ होते हैं..!!

Attitude तो बचपन से है
जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने किसी से बात नहीं की..!!

वक्त ने फसाया है
लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ
हालातों से हार जाऊँ
मैं वो इंसान नहीं हूँ..!!

आज भी हम हारी हुई बाज़ी खेलना पसंद करते हैं
क्योंकि हम अपनी किस्मत से ज़्यादा खुद पर भरोसा करते हैं..!!

औकात का पता तो वक्त आने पर चलता है यारो
रात को गिद्ध कितना भी चिल्ला ले
सुबह को दबदबा तो शेर का ही होता है..!!

हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।

सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये,
कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने।

हम तो आँखों में संवरते हैं वहीं संवरेंगे,
हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं।

2 Line Hindi Attitude Shayari

मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,
बेहद हूँ बेहिसाब हूँ बेइन्तहा हूँ मैं।

की मोहब्बत तो सियासत का चलन छोड़ दिया,
हम अगर प्यार न करते तो हुकूमत करते।

हम भी बरगद के दरख़्तों की तरह हैं,
जहाँ दिल लग जाए वहाँ ताउम्र खड़े रहते हैं।

खुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिए,
इज्जत से जी न पाये तो मर जाना चाहिए।

क्या हुस्न ने समझा है, क्या इश्क ने जाना है,
हम खाक-नशीनों की ठोंकर में ज़माना है।

रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते।

ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा,
खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,
शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।

हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरत!

मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाज़िमी है हुज़ूर,
लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता।

जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को।

उगते हुए सूरज से मिलाते हैं निगाहें,
हम गुजरी हुई रात का मातम नहीं करते।

मेरी सादगी ही गुमनाम में रखती है मुझे,
जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं।

जलजले ऊँची इमारत को गिरा सकते हैं,
मैं तो बुनियाद हूँ मुझे कोई खौफ नहीं।

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।

थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो,
उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया।

2 Line Shayari Attitude

तू वाकिफ़ नहीं मेरी दीवानगी से,
ज़िद पर आऊँ तो ख़ुदा भी ढूंढ़ लूँ।

शाम का सूरज हूँ पूछता कोई नहीं,
जब सुबह होगी मैं ही खुदा हो जाउंगा।

सुधर गया मैं तो फिर पछताओगे,
ये मेरा जूनून ही तो मेरी पहचान है।

इश्क़ की होली खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग हमारा ही होता।

अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो कि नफरत हो बहुत शिद्दत से करता हूँ।

तुम बहते पानी से हो हर शक्ल में ढल जाते हो,
मैं रेत सा हूँ मुझसे कच्चे घर भी नहीं बनते।

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।

दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को है हमसे पर,
ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।

दिल है कदमों पे किसी के सर झुका हो या न हो,
बंदगी तो अपनी फ़ितरत है ख़ुदा हो या न हो।

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है।

जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रिवायत से,
कि जिन पे बोझ डाला हो, वो कंधे याद रखता हूँ।

फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से।

हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।

Attitude Shayari 2 Line

ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत क्या है,
बुलंदी से कभी ज़र्रों का अंदाज़ा नहीं होता।

क़ाफ़िले में पीछे हूँ कुछ बात है वरना,
मेरी ख़ाक भी ना पाते मेरे साथ चलने वाले।

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे.

एहसान ये रहा तोहमत लगाने वालों का मुझ पर,
उठती उँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया।

छोड़ दी है अब हमने वो फनकारी वरना,
तुझ जैसे हसीन तो हम कलम से बना देते!

गुमान ना कर अपने दिमाग पर ऐ दोस्त,
जितना तेरे पास है उतना तो मेरा खराब रहता है।

शोर करते रहो तुम सुर्ख़ियों में आने का,
हमारी तो खामोशियाँ भी एक अखबार हैं।

मेरा यही अंदाज इस जमाने को खलता है, कि
इतना पीने के बाद भी सीधा कैसे चलता है!

नाज़ क्या इस पे जो बदला ज़माने ने तुम्हें,
हम हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं।

गुमां इतना नहीं अच्छा तू सुन ले पहले जाने के,
पलटने पर मुकर सकता हूँ तुझको जानने से भी।

मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला,
तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते।

महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।

ख्वाब में तो ख्वाब पूरे हो नहीं सकते कभी,
इसलिए राहे हकीकत पर चला करता हूँ !

सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
लोगों की आँखों में खटकने का भी एक मजा है।

समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन​,
​हमें आशिक़ी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त​।

​मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख​,
​मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख​।

हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें,
जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें?

Best Attitude Shayari 2 Line

हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।

इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ,
वगरना यूँ तो किसी की नहीं सुनी मैंने।

आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर।

ठहर सके जो लबों पे हमारे,
हँसी के सिवा है मजाल किसकी।

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ।

मैं मोहब्बत करता हूँ तो टूट कर करता हूँ,
ये काम मुझे जरूरत के मुताबिक नहीं आता।

एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं।

प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत दिखाई तो सारे जहां की कम पड़ेगी।

चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।

जिसे निभा न सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
दावा कोई औकात से ज्यादा नहीं करता।

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।

ऐसा नहीं कि कद अपने घट गए,
चादर को अपनी देख कर हम खुद सिमट गए।

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।

अगर लोग यूँ ही कमियां निकालते रहे तो,
एक दिन सिर्फ खूबियाँ ही रह जायेगी मुझमें।

रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना,
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना।

The post Attitude Shayari 2 Line| एटीट्यूड शायरी 2 लाइन इन हिंदी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/attitude-shayari-2-line/feed/ 0
Attitude Shayari For Your High Standards | ऐटिटूड शायरी  https://everydayshayari.com/attitude-shayari-for-your-high-standards/ https://everydayshayari.com/attitude-shayari-for-your-high-standards/#respond Tue, 06 Aug 2024 05:54:37 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1027 जेसा की हम सब जानते हैं कि आज के टाइम में एटीट्यूड होना कितना ज्यादा…

The post Attitude Shayari For Your High Standards | ऐटिटूड शायरी  appeared first on everydayshayari.com.

]]>
जेसा की हम सब जानते हैं कि आज के टाइम में एटीट्यूड होना कितना ज्यादा जरूरी है। बिना एटीट्यूड के ना ही हम जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल कर सकते हैं ना ही कुछ बन पाते हैं। इसलिए हमें खुदमे एक तरह का रवैया रखना चाहिए, जिसमें हमें किसी से कोई फ़र्क ना पड़े या कोई भी हमें नीचा ना दिखे। इसलिए हम आज आपके साथ शेयर करने वाले हैं Attitude Shayari जो आपको जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद करेगी।
ये दी गई शायरी सबसे पहले चुनी गई शायरी में से एक है जो आप अपने लोगों को भेज सकते हैं या उन लोगों को भेज सकते हैं जो आपकी तरक्की से खुश नहीं होते। आप लॉग इन सभी एटीट्यूड से भरी शायरी को कोई भी स्टेटस सोशल मीडिया पर डाल सकता है।

Attitude Shayari in Hindi 2025

जलने लगा है जमाना सारा
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा!

क्या कहाँ मेरा खौफ नहीं
नशे में हो या जीने का शौक नहीं!

खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं!

ऊपर वाला भी हमारा आशिक है
तभी तो किसी और का होनें नहीं देता मुझे!

अखरी बार अपनी सफाई देता हूं
मैं वो नही जो दिखाई देता हूं!

किसी से जलना हमारी आदत नहीं
हम खुद की काबिलियत से लोगो को जलाते है!

समन्दर में तैरने वाले कुओं और तालाबों में
डुबकियाँ नहीं लगाया करते!

ज़िन्दगी अगर एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है!

जिन लड़कियों के कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं है
वो सब मेरी फेवरेट हे सबको मेरा प्यार!

नया नया‬ है ‪तू बेटे मैंने ‪खेल‬ पुराने ‪खेले‬ है
जिन लोगों के दम पर ‪‎उछलता‬ है तू
मेरे‬ पुराने वो चेले‬ है!

पसंद आया तो Dil में रखता हूँ
नहीं तो दिमाग में भी नहीं!

मैं बात नही करता ऐसे वैसो से
खरीद लूंगा सालो को पैसों से!

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले!

हमारे कारनामे देखो
हैसियत समझ जाओगे अपनी!

दुनिया की भीड़ हो तुम्हे मुबारक
हम अपना रास्ता खुद बनाते है!

धन भी रखते है, गन भी रखते है
और सुन बेटा, थोड़ा हटके रहना
वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं!

आवाज़ की बात मत कर मेरे सामने,
लोग हमारे ख़ामोशी से ही डर जाते है!

तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा
मैं क्‍या हूँ ये तुझे वक्‍त बताएगा!

अभी उड़ने दो इन कबूतरों को जब हम आएंगे
पूरा आसमान अपने आप खाली हो जायेगा!

दहशत आँखों में होनी चाहिए
हथियार तो चौकीदार के पास भी होता है!

Badmashi Attitude Shayari

कोई बात नही तू जो मेरे साथ नहीं
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद
इतनी भी तेरी औकात नहीं!

जितना मासूम चेहरा है जनाब
उतनी ही खाराब खोपड़ी भी है!

वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं वहां रहने की!

सुनो मुझे अब सुकून चाहिए
मतलब दफा हो जाओ मेरी जिंदगी से!

अभी तो हम मैदान में उतरे ही नहीं
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये!

अब ज़रा संभल के बात करना मुझसे
क्योंकि जो में था मै रहा नहीं
और जो मैं हूँ वो तुम्हे पता नहीं!

ऐटिटूड शायरी हिंदी 2024

बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम
अब जैसी दुनिया वैसे हम!

दिमाग कहता है मारा जायेगा
लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा!

लड़की चक्कर हो या Fight का मैटर
हम हमेशा सब मैं आगे रहते हैं!

वो जिगर जिगर नहीं जिसमे दम नही
अगर बेटा बदमाश तू है तो शरीफ हम नहीं!

शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं!

खून में उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है!

Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है!

मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है
इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है!

मै आदत नहीं शौक रखता हूँ
अच्छे अच्छे को ब्लोक रखता हूँ!

किस्मत भी Badshah उसी को बनाती है
जो खुद कुछ करने का हुनर रखता है!

तुमने पूछा था ना की कैसा हूँ मैं
तुम कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं!

आज तक एसी कोई रानी नही बनी
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके!

हम Single लोग हैं साहब
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं!

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमें बिगड़ा हुआ Attitude king कहते है!

दुश्मन को जलाने की एटीट्यूड शायरी

दुश्मन को जलाना और दोस्तों के लिए
जान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है दुश्मन को जलाना और दोस्तों के लिए
जान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है!

Dushman हो कितने भी ‎पापी‬
उसके लिए Sirf हम ‪अकेले‬ ही ‪काफी‬!

चाहने वाले हज़ार हैं मेरे
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे!

मशहूर होने का शोक नही मुझे
बस कुछ लोगो का गुरुर तोड़ना है!

दो कौड़ी के लोग एक कौड़ी की औकात
अब ये लेंगे पंगा अपने बाप के साथ!

अगर भौकने से दम दिखाया ज़ाता
तो आज कुत्ते भी शेर होते!

लोग दिखावे के दीवाने है
और हम है की सच्चाई मुहँ पर बोल देते है!

हम थोडे से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लग गये!

बादशाह की गली में आके
उसका पता नहीं पूछते ग़ुलामो के झुके हुए सर
खुद बा खुद रास्ता बता देते है!

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे ज़ोर से नहीं
दुश्मन के शोर से पता चलता है!

Boys Attitude Shayari 🔥

इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता 🔥
कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं!

दौलत तो विरासत में मिलती है
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है!

काली जिंदगी काला काम है
एक नाम है वो भी बदनाम है!

छोटी से ज़िन्दगी है घमंड
नहीं शौक़ रखता हूँ!

सिरफिरा लड़का हूँ मै जरुरत पड़ने
पर हर किसी से भीड़ सकता हूँ!

एक बार वक्‍त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है मैं लाइफ ही पलट दुँगा!

मेरा एक ‪DiL ❤ ‍है जो तेरे ‪Pass‬ है
उसे संभाल‬ के रखना ‪Dear जान 😎
वरना‬ तेरा भी दिल है जो मेरे Pass है!

बुरे हम कल भी नहीं थे
और अच्छे आज भी नहीं हैं!

इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं!

जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है
शायद उन्हें ये नहीं पता की शाहजादे
कभी सुधरे हुए नहीं होते!

Attitude Shayari 2 Line 😎😎😎

मेरे चेहरे को लोगो की नजर लग जाती है
तभी तो मेरी मां काला टीका लगाती है!

हम रॉयल attitude रखते हैं 😎🔥
और लोगों को लगता है हमारी आदतें खराब हैं!

हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया!

हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलो पर राज हो!

मत कोशिश करो हमारे जैसा बनने की
शेर पैदा होते हैं बनाये नहीं जाते!

कमियाँ तो बहुत है मुझमे
पर कोई निकाल कर तो देखे!

पगली तुझको बनाना हे अपनी Queen 👑
बस इस King का अब यही हे Dream 😎😎😎

मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी!

हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है!

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता!

Killer Attitude Shayari in Hindi

उखाड़ लो जो उखाड़ सकते हो
घंटा फर्क नही पड़ता!

इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे
अकड़ दिखाओगे तो
हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे!

ऐसी वेसी बातो पर ध्यान नही देते
हम बाप है तुम्हरे हमे ज्ञान नही देते!

अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो
बुरा बन गया तो
झेलने की औकात नहीं तुम्हारी!

समुन्दर जब लहरें लेना छोड़ दें
तब समझ लेना अब सुनामी आएगी!

किसीकी हैसियत से हमारा क्या ताल्लुक
खुद की दुनिया में मस्त हैं हम!

औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है!

हमारा शौक तो तलवार रखने का है
बन्दुक के लिए तो बच्चे भी जिद करते है!

मौका मत दो मुझे मैं वैसे भी
सबको छोड़ने के इरादे में हूँ!

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है!

अपनी औकात में रहना सीख बेटा
वरना जो हमारी आँखों में खटकते है
वो श्मशान में भटकते है!

Attitude Shayari For Girls

हमारा स्टाइल और एटीट्यूड ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे!

हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा!

शाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें!

मेरे मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मै उसकी हरगिज़ नही होती जो हर एक का हो जाये!

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं!

मेरी दोस्ती इतनी सस्ती नही कि
हर कोई मेरा दोस्त बन जाए!

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!

इतना एटीट्यूड न दिखा जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है!

शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं पर जमाना जानता है,
किसी के बाप से हम डरते नहीं!

मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के मोड़ देती हूँ,
जिस पर बोझ बन जाउँ, उसे मैं ख़ुद ही छोड़ देती हूँ!

Attitude उतना ही दिखाओ,
जितना सर पर जजता हो!

सुनो, मुझे सुकून चाहिए मतलब
दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से!

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए!

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा,
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा!

दिल लगाना तो बहुत दूर की बात है, हम तो किसी को मुँह नही लगाते,
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी, हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते!

The post Attitude Shayari For Your High Standards | ऐटिटूड शायरी  appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/attitude-shayari-for-your-high-standards/feed/ 0