Best 50+ Godess Maa Durga Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/best-50-godess-maa-durga-shayari/ Journey of Emotions Thu, 20 Feb 2025 05:53:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Best 50+ Godess Maa Durga Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/best-50-godess-maa-durga-shayari/ 32 32 Best 50+ Godess Maa Durga Shayari https://everydayshayari.com/best-50-godess-maa-durga-shayari/ https://everydayshayari.com/best-50-godess-maa-durga-shayari/#respond Thu, 20 Feb 2025 05:53:59 +0000 https://everydayshayari.com/?p=2159 हमारे देश में माँ दुर्गा को बहुत ही मन जाता है या साथ ही मे…

The post Best 50+ Godess Maa Durga Shayari appeared first on everydayshayari.com.

]]>
हमारे देश में माँ दुर्गा को बहुत ही मन जाता है या साथ ही मे आराधना भी जाती है। इनकी शक्ति हमारे साहस से हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है और साथ ही मुझे हमेशा अपने बच्चों पर अपनी कृपा बनाए रखती है। भारत में देवी की पूजा एक सर्वशक्तिमान के रूप में की जाती है जो इस दुनिया में माँ लक्ष्मी के रूप में हमें धन का आशीर्वाद देने के लिए हैं, माँ दुर्गा के रूप में राक्षसों से लड़ने की शक्ति देती हैं और कई अलग-अलग चेहरे हैं जो हमें शांति से जीवन जीने में मदद करते हैं। आज इन्हीं के लिए आज हम लेकर आए हैं Best Maa Durga Shayari. अगर आप भी मां दुर्गा से बेहद प्यार करते हैं और उनसे भी प्यार करते हैं तो ये शायरी आपके भरोसे को और भी बढ़ा देगी। आज की ये शायरी अपने दोस्तों और माँ दुर्गा के प्रिय भक्तों के साथ भी शेयर की है। शायरियो को पढ़ कर आप माँ दुर्गा को याद रखेंगे और अपने आप को उनके चरणों में समर्पित कर देंगे।

Maa Durga Shayari in Hindi

माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.│

अंधियारों से जब मैं डर जाऊ,
हे माँ दुर्गा तुम शक्ति देना,
चारों तरफ हो जाए घोर अँधेरा
रौशनी बनकर राह दिखाना..

यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे
तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे
जय माता दी│

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं!

देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ,
मन के सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ,
सारे जग में कोई नहीं माँ से बड़ा कृपालु
सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी माँ.

ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए, ना ऊँची हस्ती चाहिए
मुझे तो माँ आपके आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए
जय माता दी│

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार मेरी माता रानी आ गयी।

सज गए हैं मंदिर और बाजार
आई है माँ दुर्गा का पावन त्यौहार
आपके जीवन में खुशहाली हो
माँ का सदा आशीर्वाद बना रहे हर बार|

Shayari Durga Maa

जीवन में जब भी संकट आता है
माँ साथ हों तो दिल भर जाता है
माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता
कुछ ही समय में सुख का फूल खिल जाता है|

माँ के दरबार में जाएंगे
शीश झुका आशीर्वाद पाएंगे
अपने दुःख माँ को सुनाएंगे
माँ से सुख-शांति पाएंगे|

सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेश
पंच देव मिल रक्षा करें ब्रम्हा विष्णु महेश।

ज़िन्दगी गर दोराहे से गुजरती है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह दिल सुकून पाता है..

जब माँ का बुलावा आता हैं,
भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,
जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,
माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.

सुबह सुबह लो माँ का नाम
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम│

दुनिया की पालनहार हैं माँ
मुक्ति का धाम हैं देवी माँ
हमारी भक्ति और रक्षा करने वाला अवतार हैं माँ│

भक्तों के पुकार से मां तुरंत चली आती है,
हो चाहे लाखों कष्ट क्षण में दूर कर देती है।

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने,
दिल खोल कर दिया…जीवन में जब संकट आता हैं,
अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं
माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता
कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं.

Maa Durga ki Shayari

जीवन में जब संकट आता हैं,
अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं
माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता
कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं.

मैय्या इस बार जब पधारो तुम,
सुख-समृद्धि संग लाना तुम
मेरे नयन तरसे हैं तेरे दर्शन को,
जगत की जननी हो मैय्या तुम│

मां दुर्गा भक्तों के विघ्न बाधाओं को हर लेती है,
प्रसन्न होने पर यह मनोवांछित वर देती हैं।

 चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं,
पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं│

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
माता रानी की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं।
जय माता दी….

बहुत दूर अभी जाना है
पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है
क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है.

भवानी की कृपा आप पर बनी रहे,
दुर्गा आपकी रक्षा करें
शेरावाली हर कठिनाई में आपका साथ दें
सभी भक्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएँ|

देवता भी जिस शक्ति की उपासना करते हैं,
उस दुर्गा माता के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम है।

दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप।

Maa Durga Vidai Shayari

दुःख की घड़ी आई, हुई माता की बिदाई,
जयकारों के संग संग गूंज उठी शहनाई ।
यदि नहीं आता ये दशमी का भोर कठोर,
मैया के और दर्शन कर पाते बहन भाई ।
दुःख की घड़ी आई.

दस दिनों तक नहीं रहा खुशी का ठिकाना,
दिन रात भजन कीर्तन के संग नाच गाना ।
कैसे भूल सकता कोई जन नवरात्र के दिन,
देते थे एक दूसरे को, गले लगाकर बधाई ।

 मां वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।

घर में बिल्कुल नहीं लगता था यह मन,
हर पल करना चाहता था मैया के दर्शन ।
चरणों में बैठकर शांति मिलती थी बहुत,
ऐसी हर घड़ी भक्तों से हो चुकी है पराई│

 मां वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें…।

मां की भक्ति में डूबा है सारा संसार
मां की महिमा का नहीं है कोई पार
अपने भक्तों पर मां करती हैं महिमा अपरंपार
हे मां! तेरी जय हो बारम्बार│

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी│

मां का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता है।

Conclusion
तो आइए हमारे साथ जुड़ें और इसे ही भक्ति भरी शायरी पढ़ें, जिनसे आप भगवान को याद रखेंगे और उनके साथ भी जुड़ेंगे। हमारी यही कोशिश है कि आप सभी को ऐसी शायरी प्रदान करें, जो आपके मन को भा जाए और आपकी जिंदगी में आगे बढ़ने में भी मदद करे।

The post Best 50+ Godess Maa Durga Shayari appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/best-50-godess-maa-durga-shayari/feed/ 0