best shayari in hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/best-shayari-in-hindi/ Journey of Emotions Sat, 30 Nov 2024 10:24:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png best shayari in hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/best-shayari-in-hindi/ 32 32 Waqt Shayari in Hindi │वक्त शायरी हिंदी में https://everydayshayari.com/waqt-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/waqt-shayari-in-hindi/#respond Sat, 30 Nov 2024 10:24:14 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1688 वक्त सबसे बलवान है या वक्त को ना कभी कोई हरा पाया है या ना…

The post Waqt Shayari in Hindi │वक्त शायरी हिंदी में appeared first on everydayshayari.com.

]]>
वक्त सबसे बलवान है या वक्त को ना कभी कोई हरा पाया है या ना हरा पायेगा। – Waqt Shayari in Hindi में एक बहुत ही अद्भुत संग्रह है शायरियो का जो आप सभी को बेहद पसंद आएगा। हम सभी ने वक्त की एक अच्छी चीज देखी है कि वक्त कभी किसी एक का नहीं रहता अगर आज हमारा है तो कल कोई या का होगा। जिस समय हमारा वक्त ब्रा चल रहा है उस समय हमारे पास कोई नहीं खड़ा होता। हमें समय के लिए हमारी – वक्त पर शायरी 2 लाइन, मुश्किल वक्त शायरी और दो लाइन शायरी वक्त जरूर काम आएगी।

कहते हैं ना समय समय की बात है तो जब समय हमारे पास नहीं है तब ये शायरी आपको भावनात्मक समर्थन देने में बहुत काम आएगी। ऐसी हो या बहुत ही सुंदर या प्रेरक शायरी के लिए हमें फॉलो करें या विजिट करें Everydayshayari.com

Shayari on Waqt in Hindi

इतने दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूँ ।
ऐ जिन्दगी देख तुझे कैसे हरा रहा हूँ।।

जरा रूको तो रिझाने में वक्त लगता है।
बुरे दिनों को भुलाने में वक्त लगता है।।
हर किसी से रखें ताल्लुक कोई खास बात नहीं।
पर किसी को अपना बनाने में वक्त लगता है।

बुरा वक्त तजुर्बा तो देता है,
मगर मासूमियत छिन लेता है।

वक्त जब करवट लेता है तो,
सल्तनत से शहजादे भी उठा लिए जाते हैं।

आप भी आईना देख के समझने की कोशिश करेंगे,
एक दिन अपने आपको जानने की कोशिश करेंगे।
जिंदगी जब यूं कॉंच की तरह तोड़ कर तबाह कर देगी,
उन टूटे हुए टुकड़ों को समेटने की कोशिश करेंगे।।

बुरा वक्त तो सबका आता हैं।
कोई बिखर जाता हैं, तो कोई निखर जाता है।

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है।
यह वक्त है साहब, बदलता जरूर है।।

तुझे चाहने वाले भी कम ना होंगे,
वक्त के साथ शायद हम ना होंगे।
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम होंगे।।

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है।
यह वक्त है साहब, बदलता जरूर है।।

वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब,
वक्त बदले पर दिलदार न बदले।।

वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख़्म को नासूर कर देता है।
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।।

तुझे वक्त के साथ तो चलना पड़ेगा।
जो बदलेगा रूट तो बदलना पड़ेगा।।

गुजरा हुआ वक्त शायरी

वक्त की रफ़्तार भी रुक गयी होती,
शर्म से आँखें झुक गयी होती।
अगर दर्द जानती शमा परवाने का,
तो जलने से पहले ही बुझ गयी होती।।

वो वक़्त भी बहुत खास होता है।
जब सर पर माता-पिता का हाथ होता है।।

वक्त चाहे जैसा भी हो बीतता जरुर है।
आदमी अगर ठान ले तो,
वक्त से जीतता जरूर है।

वक्त का खास होना जरूरी नही,
खास लोगों के लिए वक्त होना जरूरी है !

ये वक्त गुजरता रहता है,
इंसान भी हमेशा बदलता रहता है।
संभाल लो खुद को तुम जनाब,
वक्त खुद चीख कर कहता है।।

वक्त मौसम और लोगों की तो एक ही फितरत
होती है,
कब कौन कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते !

मेरे महबूब की प्यारी बातें,
मेरे हर पल को हसीन बनाती है।
इंतजार भी करता हूं उसका, तो
उस वक्त को भी सुंदर बनाती है।।

कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा।
आज खुद उलझा हूं, वक्त को सुलझाने में।।

अभी तो थोडा वक्त हैं, उनको आजमाने दो।
रो-रोकर पुकारेंगे वो, हमारा वक्त तो आने दो।।

धीरज का दामन पकड़े पढ़ लेंगे खामोशियों को,
अभी उलझनों में उलझे हैं,
जरा वक्त लगेगा संभलने में।।

ग़र रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी,
ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी।
ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा, हाँ मगर 
जिन्दगी में हर वक्त एक तेरी कमी रह जायेगी।।

वो जो बदलने का बहुत शौक रखते थे,
आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नही !

वक्त पर मोटिवेशनल शायरी

ज़िन्दगी की भी अजीब सी कहानी है,
किसी के साथ हम वक़्त भूल जाते है,
तो कोई वक़्त के साथ हमें भूल जाता है।

आज तेरा वक्त है, तो कल मेरा भी होगा।
ग़र अभी है शाम, तो कल सबेरा भी होगा।

एहसान तुम्हारे एकमुश्त किश्तों में चुकाए हैं हमनें,
कुछ वक्त लगा पर अश्कों के सूद चुकाए हैं हमनें।।

फुर्सत निकालकर आओ तो कभी मेरी महफ़िल में।
लौटते वक्त शायद दिल नहीं पाओगे अपने सीने में।।

वो तो वक्त सी थी जो गुजर गई।
और मैं यादों सा था जो ठहर गया।।

कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है।
ये वक्त है प्रिये ! बदलता ज़रूर है।।

बुरे वक्त में जो साथ दे वही होते हैं अपने,
यू बीच राहों में जो छोड़ दें, वो नहीं होते हैं अपने !

तो क्या हुआ ग़र महंगे खिलौने के लिए, 
जेब में पैसे नहीं।
मैं वक्त देता हूँ अपनों बच्चों को, 
जो अमीरों को मयस्सर नहीं।।

ए वक्त जरा संभल के चल, 
कुछ लोगों का कहना है, तू बहुत बुरा है।

कौन कहता है कि वक्त बहुत तेज गुजरता है।
कभी किसी का इंतजार करके तो देखो।।

वक्त रहते अगर बात हो जाती,
तो शायद बात ज्यादा नहीं बिगड़ पाती !

प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता,
न वक्त के साथ, न हालात के साथ।।

Bure Waqt ki Shayari in Hindi

वक्त नहीं लगता दिल को दिल तक आने में।
पर सादियों लग जाती हैं एक रिश्ता भूलने में।

मैं तो वक्त से हार कर सर झुकाए खड़ा था,
सामने खड़े लोग ख़ुद को बादशाह समझने लगे।।

औरों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते।
हम वक्त पर अफसोस किया नहीं करते।।

खूब करता है, वो मेरे ज़ख्मों का इलाज।
कुरेद कर देख लेता है और कहता है वक्त लगेगा।।

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती।
जितनी अपनों के बदल जाने से होती है।।

काश इस गुमराह दिल को ये बात मालूम होती,
मोहब्बत उस वक्त तक दिलचस्प है, 
जब तक नहीं होती।।

तुम्हारा किया तुम्हें जरूर बतलाता है।
समय आइना जरूर दिखलाता है.

शायद यह वक़्त हमसे कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया।

अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही थी,
चलो किसी मोड़ से शुरू करें फिर से नयी जिंदगी।

दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था।
जिम्मेदारियों के बीच कभी वक्त नही मिला।।

बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं।
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,
वे हर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं।।

वक्त की धुंध में छुप जाते हैं कई ताल्लुक,
बहुत दिनों तक किसी की आँख से ओझल ना रहिये।।

The post Waqt Shayari in Hindi │वक्त शायरी हिंदी में appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/waqt-shayari-in-hindi/feed/ 0