Emotional Heart Broken Shayari Hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/emotional-heart-broken-shayari-hindi/ Journey of Emotions Fri, 03 Jan 2025 18:36:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Emotional Heart Broken Shayari Hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/emotional-heart-broken-shayari-hindi/ 32 32 100+ Emotional Heart Broken Shayari In Hindi 2025 https://everydayshayari.com/100-emotional-heart-broken-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/100-emotional-heart-broken-shayari-in-hindi/#respond Sun, 04 Feb 2024 12:05:00 +0000 https://everydayshayari.com/?p=170 दोस्तों Broken Heart Shayari में आपका स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Broken…

The post 100+ Emotional Heart Broken Shayari In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
दोस्तों Broken Heart Shayari में आपका स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Broken Heart Shayari in Hindi पढ़ने वाले हैं ये सभी शायरी एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ पेश किया जायेगा.

अगर आप भी टूटे दिल की शायरी ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Broken heart shayari का पूरा कलेक्शन है हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहे यहाँ आपको एक से बढ़कर एक ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी मिलेगी.

Broken Heart Shayari in Hindi, ब्रोकन हार्ट शायरी

अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है…!

मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो…!

इश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी…!

मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई…!

मेरे पास ही था उनके जख्मों का मरहम पर,
बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती है…!

वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता…!

फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही…!

हाथ तो कांपेंगे ही मेरी जान,
मेरा हक़ जो किसी और को दे रही हो…!

तुम्हारी अकड़ बता रही है,
तुमने बुरे दिन और गरीबी नहीं देखी…!

हमे पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो बस यूंही रस्ते में आया था…!

ना जाने कोन तेरे इतने करीब आ गया की तुझे,
मेरे होने ना होने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता…!

चहरा हमेशा हस्ता हुआ मिलेगा मेरा,
अगर हाल पूछना है तो अकेले में पूछना…!

मेरी कद्र तुम्हे उस दिन समझ आएगी,
जब तुम्हे कोई समझने वाला नहीं होगा…!

तेरे बाद मेरा कोन हमदर्द बनेगा,
मैने अपने भी खो दिए तुझे पाने की ज़िद में…!

ना जाने कितनी उम्मीदें मर गईं मेरे अंदर,
अब तो मुझे अपना दिल भी कब्रिस्तान सा लगता है…!

बहुत गुरुर था छत को छत होने पर,
फिर एक मंजिल और बनी और छत फर्श हो गई…!

रिश्ते भी आजकल नौकरी की तरह हो गए है,
लोग बेहतर ऑफर मिलते ही बदल देते हैं…!

Shayari for Heartache

वो आईने में कैसे बर्दाश करती होगी खुद को,
उसे तो धोखेबाज लोगो से शख्त नफरत थी…!

मैने प्रेम को इतने पास से गुजरते देखा है,
एक दफा लगा था की पा ही लिया हो जैसे…!

जूनून था किसी के दिल में ज़िंदा रहने का,
नतीजा ये निकला कि हम अपने अंदर ही मर गए…!

मेरे अपने कहीं कम न हो जाएँ इसलिए हमने,
मुसीबत में भी किसी अपने आजमाया नहीं…!

दिल तोड़ना बोहोत आसान है लेकिन,
टूटने वाले दिल से पूछो के उसपर क्या गुजरी…!

वो खतावार था बस इसी लिए यारो,
मुझे सफाई पे सफाई देता रहा छोड़ने तक…!

आखिरी खत में उसने कुछ ना लिखा,
मैं लड़ता रह गया कबूतर से…!

दर्द तो बेहिसाब देते हो,
काश थोड़ा सा प्यार भी दिया होता…!

जिंदगी इतना सा एहसान तो कर,
थोड़ा उसको भी परेशान तो कर…!

मेरे पास बस एक दिल था,
उसे भी तुमने चकना चूर कर दिया…!

जिंदगी भर के गम के बदले,
थोड़ी सी मोहब्बत चाहिए जाना…!

मैं बस इसलिए उदास रहने लगा हु,
मेरी किस्मत का सितारा कोई और ले गया…!

Best Broken Heart Shayari in Hindi दिल टूटने की शायरी

उसने जी भर के मुझे चाहा,
और फिर उसका भी जी भर गया…!

उदासी एक लम्हे के खतम हो जायेगी,
अगर मैं खुद को खामोश करलू…!

जिस तरह उजाड़ कर गए हो तुम घर मेरा,
मुद्दतो बाद भी आओगे तो सवरेगा नही…!

दुसरो पर हसने वाले,
उनकी हालत देखते है मजबूरी नही…!

जा रही है जिंदगी धीरे धीरे,
और मैं खामोश देख रहा हु…!

मेरा चेहरा मुझे बताता है,
तेरे ख्याल से उभरा नही हु…!

ये जो मातम सा देखा रहे हो घर के अंदर,
वो रोज मेरे दिल में रहता था…!

खुदा जनता है मैने क्या किया तुम्हारे लिए,
तुम खूब अंजान बनने का नाटक करो…!

मेरी वफा पे शक करते करते,
वो खुद बेवफा हो गए…!

Emotional Heart Broken Shayari Hindi ब्रोकन हार्ट शायरी

जहर पीने से लोग मरते है,
और धोखे खाकर जहरीले हो जाते है…!

बोहोत परेशान करता हु ना मैं तुम्हे,
देखना एक दिन याद करोगे…!

सब कुछ पास था तुम पास थे,
कुछ भी बचा नही तुम्हारे जाने के बाद…!

महबूब की संगदिली तो देखिए साहेब,
वो मुझे छोड़ने आया है आखिरी बार…!

बोहोत अच्छा होता अगर कोई रूठता नही,
किसी आशिक का दिल बुरी तरह से टूटता नही…!

हवा खफा है मगर इतनी सगदिल भी नहीं है,
पर उसकी जिद है चिरागो से प्यार मत करना…!

बोहोत दिन से तड़प रहा था दिल किसी की याद में,
अच्छा हुआ आज इसका काम तमाम हो गया…!

Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi

उजाले लेकर चल रहे थे अपने साथ साथ,
अंधेरा तेज हो गया तो साथ छोड़ दिया…!

ये कैसी दुनिया बनाई है तूने मेरे रब ये बता,
जहां अपने ही नफरत की आग फैला रहे हैं…!

किसी के रूठने से अगर किसी को फर्क पड़ता,
तो शायद आज मेरा प्यार मेरे साथ होता…!

बुरी लगती हैं तस्वीरें मुझे,
उसके साथ बिताए लम्हें याद आते हैं…!

अब जाने दो मुझे इस दुनिया से यारो,
दोबारा धोखा खाने की हिम्मत नही है…!

आखिरी सांस बाकी है मेरे अंदर,
आखिरी सांस तक तुझे प्यार करूंगा…!

The post 100+ Emotional Heart Broken Shayari In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/100-emotional-heart-broken-shayari-in-hindi/feed/ 0