Gangster Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/gangster-shayari/ Journey of Emotions Tue, 24 Dec 2024 11:11:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Gangster Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/gangster-shayari/ 32 32 Trending 50+ Gangster Shayari In Hindi 2025 https://everydayshayari.com/gangster-shayari/ https://everydayshayari.com/gangster-shayari/#respond Tue, 05 Nov 2024 08:11:28 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1507 नमस्कार दोस्तों, आज हम लेकर आए हैं आप सभी के लिए एक बहुत ही अनोखी…

The post Trending 50+ Gangster Shayari In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
नमस्कार दोस्तों, आज हम लेकर आए हैं आप सभी के लिए एक बहुत ही अनोखी और बहुत ही सुंदर Gangster Shayari वो भी हिंदी में। ये शायरी हमारे उन दोस्तों के लिए जिन्हें गैंगस्टर शायरी in hindi पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बहुत पसंद है। साथ ही ये शायरी आपके स्टेटस या अपने दोस्तों के साथ फोटो डालने पर भी काम आएगी।

गैंगस्टर शायरी 2 line की मदद से आप अपना रवैया या अपना एक बहुत ही मजबूत प्रभाव दूसरे पीआर डाल सकते हैं। या सिर्फ इतना ही नी ये शायरी आपकी महत्ता को बताने में भी बहुत मदद करेगी। हम उम्मीद करते हैं कि आप सबको हमारी आज ही ये बहुत ही अदभुत गैंगस्टर शायरी Hindi Mein शायरी जरूर पसंद आएगी या आप इसे बार-बार पढ़ें या शेयर करें। आप सभी लोग Everydayshayari.com के साथ ऐसे ही जुड़े रहे या हमें सपोर्ट करें ताकि हम यहीं रहें या शायरी आपके लिए लेकर आते रहे।

Gangster Shayari Hindi Mein

सुना है तुझमे बहूँत दम है,
चल देखते है आज तेरे सामने हम है !

दुश्मनी गलती से भी की !!
तो जान भी लेने के लिए तैयार हूँ !!

बदमाशी छोड़ दी हमने
दुश्मन जानते हैं अभी भी
खौफ देख हमें बाप मानते हैं।

हम ऐसा दिल रखते ही नहीं,
जो टूट जाये !

सोच समझ कर बात कर छोटे,
हालत बुरे हैं दिमाग नहीं !

नवाब हैं हम नवाब,
दुश्मन की शक्ल देखकर,
हम उसकी औकात बता देते हैं !

पीठ पीछे कोई क्या भोंका है
घंटा फर्क नहीं पड़ता,
सामने सालो का मुंह तक
नहीं खुलता बस इतना ही काफी है!

जिगर वाले का डर से
कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते है,
जहां रास्ता नहीं होता!

Gangster Shayari in Hindi

खुदा सलामत रखे उन आँखों को,
इनमे आजकल हम चुभते बहुत है!

गुलाम हूँ अपने घर के
संस्कारों का वरना,
तेरी औकात दिखाने का
हुनर मै भी रखता हूँ!

आपसे कुछ कहना था पर बोला नहीं,
मेरी औकात तो
यही है बस यही सच है! 

जो बेहतर होते है
उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है
उनके नाम पर इनाम होता है। 

मेरी हिम्मत को
परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का
रुख मोड़ चुका हु !

खुश रहो या खफा रहो,
हमसे दूर और दफा रहो 

खुश रहो या खफा रहो
बस हमसे दूर और दफा रहो

दूसरों की मानोगे तो
मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे..!!

पहले भोके फिर काटने लगें
अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगें !

Shayari gangster 2025

सब वक्त वक्त की बात है,
जब हमारा होगा,
तब तुम्हारा कोई नहीं होगा!! 

नाम मिटाने की औकात नही
ओर मुझे मिटान चले हो तुम

तेरा घमंड ही
तुझे हरायेगा, मैं क्‍या हू
ये तुझे वक्‍त बताएगा

पहले भोके फिर काटने लगें
अगर कुछ काम होगा तो #चाटने लगें !

मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है..!!

हमसे दुश्मनी करोगे तो
बेटा अकाल मृत्यु मरोगे..!!

हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो !!
उसे भी सर झुका के
पानी पीना पड़ता हैं !! 

मेरे भाई शेर को जगाना
और हमे सुलाना मित्र
किसी के बस की बात नही है
और हम वहाँ खड़े होते हैं
जहाँ पर मैटर बड़े होते हैं│ 

बादशाह हो या मालिक
सलामी हम नही करते
पैसे हो या कोई राजकुमारी
गुलामी हम नही करते

जी भर गया हो तो बता दो
हमें इंकार पसंद है इंतज़ार नहीं

लड़की की हंसी और कुते की ख़ामोशी !!
पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए !!

Attitude उतना ही दिखाओ
जितना तुम्हारे सकल पे सूट करें

Gangster Shayari

सामने बोला करो,
पीठ पीछे तो कुत्ते भौंकते हैं ! 

ये मत सोचना की भूल गया होगा !
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद रखता हूँ !

जिस दिन मेरा मुंह खुलेगा
तुम्हारी शराफत के जनाजे उठेंगे

सबने हमें अपनी अपनी औकात दिखाई है,
अब औकात दिखाने की
बारी हमारी आई है।

जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ
उतनी इज़्ज़त उतार भी सकता हूँ

मेरे पास जुनून है तभी तो
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है

तू कल भी दिल में थी
और आज भी है
बस कल तक favorite list मे थी
आज block list मे है

खफा होने से पहले
मेरी जिंदगी से दफा हो जाना 

हम नफरत भी हैसियत देखकर करते है,
प्यार तो दूर की बात है !!!

रूठे हुओ को मनाना
और गैरो को हसाना हमे पसंद नही

भीड़ा वही है मुझसे
जिसे अपनी लाइफ जीना का शौक नहीं..!!

प्यार से बात करोगे तो
प्यार ही पाओगे
अगर अकड़ के बात की तो
मेरी Block List में नज़र आओगे।

Gangster Wali Shayari

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है !

बुरे काम हम करते नही,
और किसी के बाप से डरते नही !😏🙏

जलने वालो की तो अभी और जलानी है,
यह तो शुरुवात है
अभी पूरी कहानी बाकी है।

ज़रा सा वक़्त क्या बदला
नज़र मिलाने लगे
जिनकी औक़ात नहीं थी
वह भी सर उठाने लगे

हम समंदर हैं
हमें खामोश ही रहने दो
ज़रा मचल गये
तो शहर ले डूबेंगे

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले पर
BABY मेरे STATUS के लाखो दिवाने

लोग सब कुछ सीख जाते हैं,
बस तमीज नहीं सीख पाते !

हमारी ताकत का
अंदाजा हमारे जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है !!

अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत
जो हद पार करे उसे छोड़ना मत

तुम दिमाग की बात करते हो
यहाँ दिल से भी
सर फिरा हूं मैं।

फर्क बहुत है
तेरी और मेरी तालीम में
तूने उस्तादों से
सीखा है और मैंने हालातो से

ऐसी कोई जगह नहीं
जहाँ मेरा खौफ नहीं

The post Trending 50+ Gangster Shayari In Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/gangster-shayari/feed/ 0