Good Morning Love Shayari In Hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/good-morning-love-shayari-in-hindi/ Journey of Emotions Fri, 31 Jan 2025 05:28:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Good Morning Love Shayari In Hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/good-morning-love-shayari-in-hindi/ 32 32 Good Morning Love Shayari In Hindi https://everydayshayari.com/good-morning-love-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/good-morning-love-shayari-in-hindi/#respond Fri, 31 Jan 2025 05:28:09 +0000 https://everydayshayari.com/?p=2126 हमारे प्यारे पाठकों को हमारा प्यार भारी सुप्रभात जिसे हम अंग्रेजी में अच्छी सुबह भी…

The post Good Morning Love Shayari In Hindi appeared first on everydayshayari.com.

]]>
हमारे प्यारे पाठकों को हमारा प्यार भारी सुप्रभात जिसे हम अंग्रेजी में अच्छी सुबह भी कहते हैं। तो आज की ये Good Morning Love Shayari in hindi, आपकी और आपके प्रियजनों की सुबह या और भी खूबसूरत बनने में मदद मिलेगी। सुबह का समय बहुत सुंदर और लाभदायक होता है। साथ ही हम सबके लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसी समय से हमारा दिन निर्भर करता है।

तो इसलिए हम चाहते हैं कि आपका पूरा दिन बहुत अच्छा रहे जिमे आपकी मदद करेगी ये बहुत ही सुंदर गुड मॉर्निंग की शायरी। आप सब भी पढ़िए या इसे अपना ( Good Morning Love Shayari in hindi ) प्यार, परिवार और  दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए ताकि उनका दिन भी आपके दिन की तरह मगलमय हो जाए। आशा करते  है कि आप सभी को Good Morning Love Shayari in hindi बहुत पसंद आएगा ऐसी ही और शायरी पढ़ने के लिए अभी विजिट करें Everydayshayari.com.

Good Morning Shayari Love in Hindi

हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
हमेशा खुश रहो, यही फ़रियाद करते है।

हज़ार बार ली है तुमने, तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है, हमने प्यार से सिवा।

हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है,
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है,
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में,
आपको ये बताना अच्छा लगता है,
इस प्यारी सी सुबह की, प्यारी गुड मॉर्निंग।

मुलाकात जरूरी है अगर रिश्ते निभाने है तो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते है।

तेरी हंसी से दिन की शुरुआत हो,
तेरी आंखों से मेरे ख्वाबों की बात हो,
तुम्हें सुबह-सुबह दिल से प्यारी सी गुड मॉर्निंग,
तुम्हारे बिना मेरे दिन की शुरुआत ना हो।

हर सुबह तेरे मुस्कुराने से होती है,
तेरे बिना मेरी सुबह अधूरी सी लगती है,
गुड मॉर्निंग मेरी जान, मेरे दिल की धड़कन तुममे बस्ती है।

सपनों में खोए हैं अभी तक तेरे साथ,
सुबह की रोशनी लाई है तेरा प्यार का साथ,
गुड मॉर्निंग मेरी जान, तुझे देख कर ही होती है मेरी सुबह की शुरुआत।

Good Morning Love Shayari for Gf in Hindi

सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ
एक सन्देश से तुझको सलाम करता चलूँ
सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ !!

सूरज की रोशनी हर दिन तुझे देख कर आए,
तेरी हंसी से मेरा दिन और भी खास हो जाए।

कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते हम,
रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम।

जन्नत की महलों में हो महल आपका
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका
सितारो के आंगन में हो घर आपका
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका !!

आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली
बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है
मैंने कहा रुक तो सही
पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं
जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है !!

सुना है, अच्छे इंसान को याद करने से दिन अच्छा गुजरता है,
इसलिए हमने आपको याद किया, कैसे हो आप।

उठकर देखिये इस सुबह का नजारा
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा !!

Good Morning Love Shayari for Girlfriend in Hindi

दिल की हसरत जुबां पर आने लगी
तुम्हे देखा और ये जिंदगी मुस्कुराने लगी
ये इश्क है या दीवानगी मेरी
हर सुबह मुझे तेरी याद सताने लगी !!

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये !!

अच्छा लगता है तेरे नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
किसी हसीं शाम के साथ।

सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतजार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओं ने मुझे अभी बताया है !!

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये !!

ना बांधो कोई बंधन, ना रस्मो का इकरार किया,
तुम दिल को ऐसे भाये, बस सीधा सच्चा प्यार किया।

सुबह सुबह हो खुशियों का मेला
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत
मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा !!

दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती ह
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है !!

जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम !!

सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये
सूरज आते ही तारे भी छुप गये
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये !!

धड़कने मेरी बेचैन रही है आजकल,
क्युकी तेरे बगैर ये धड़कन तड़पती ज्यादा है।

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई !!

तुम्हे अपनी आखो में नहीं रखा,
कहीं आँसुओं के साथ बाह ना जाओ,
तुम्हें अपने दिल में रखा है,
ताकि हर धड़कन के साथ याद आओ।

गुड मॉर्निंग शायरी दो लाइन

नई नई सुबह नया नया सवेरा
सूरज की किरण और हवा का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा !!

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है !!

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं
मुबारक हो आपको नयी सुबह
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं !!

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं
चाहू ना चाहू कितना भी यार
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं !

The post Good Morning Love Shayari In Hindi appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/good-morning-love-shayari-in-hindi/feed/ 0