Love shayari in hindi for girlfriend Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/love-shayari-in-hindi-for-girlfriend/ Journey of Emotions Fri, 03 Jan 2025 18:56:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Love shayari in hindi for girlfriend Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/love-shayari-in-hindi-for-girlfriend/ 32 32 Love Shayari In Hindi For Girlfriend | गर्लफ्रेंड लव शायरी https://everydayshayari.com/love-shayari-in-hindi-for-girlfriend/ https://everydayshayari.com/love-shayari-in-hindi-for-girlfriend/#respond Sat, 05 Oct 2024 06:09:00 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1314 क्या आप भी अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत प्यार करते हैं? क्या आप भी अपनी खूबसूरत…

The post Love Shayari In Hindi For Girlfriend | गर्लफ्रेंड लव शायरी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
क्या आप भी अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत प्यार करते हैं? क्या आप भी अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं? और क्या आप भी खोज रहे हैं Love Shayari In Hindi For Girlfriend? तो आप सही जगह पर हैं जहां आपकी खोज समाप्त होती है और आपको अपनी प्रेमिका के लिए सबसे अच्छी शायरी मिलेगी। आप वास्तव में अपनी प्रेमिका से प्यार करते हैं और आप उसे बताना चाहते हैं कि आप उससे कितना प्यार करते हैं तो शायरी उसे प्रभावित करने और उससे अपने प्यार का इजहार करने का सबसे अच्छा तरीका है।

हम आपकी गर्लफ्रेंड के लिए बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं, उसे यह पसंद आएगी और वह आपसे अपने प्यार का इजहार भी करेगी।हमारा ये कलेक्शन 50+ शायरियो का है जो आपके दिल को छू लेगा और आप इसे बार-बार पसंद करेंगे।

सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है
जिसमें उम्र बीत भी जाती है और सजा भी पूरी नहीं होती है !

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा
कहता है कि तू अब कुछ मांगता ही नहीं !
Love You Dear !

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं !
Love You Dear !

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है !

आँखों में सुरूर आ जाता है, चहरे पर हंसी छा जाती है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, अपने पर गुरुर आ जाता है!

लोग इश्क़ में कैसी लब से लब मिला लेते हैं,
हमारी तो उनसे नज़रें मिल जाएं तो होश नहीं रहता!

तुम क्या हो कैसे हो यह बातें फिजूल है,
तुम जो हो जैसे हो मुझे कुबूल हो!

जितनी खुशबू फूलों में होती है,
उतनी ही तेरी यादों में है!

Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend

सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है !
Miss You Dear !

कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नहीं पाते !

मैं बेचैन सा लगता हूं
वो राहत जैसी लगती हैं
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में
वो भीतर मेरे जगती हैं !

इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे !
Love You Jan !

दुनिया को खुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में तुम !

जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो
हसीन चांद तारे हो, लम्बी सी रात हो !
Miss You Dear !

याद आने की वजह बहुत अजीब सी है तुम्हारी,
तुम गैर थे जिसे मैंने एक पल में अपना माना!

तेरे साथ ही मेरी दुनिया है खूबसूरत,
तेरे प्यार में ही मेरी सुबह और शाम है!

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे!

सोने चांदी का क्या करना,
जब हीरे जैसा महबूब साथ है!

दिलों जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार कह दे अमानत हूँ तेरी!

हम किसी को अच्छे लगे ना लगे मगर,
हम दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे लगते है!

तेरी मोहब्बत में खो गया हूँ,
अब बस तेरे ही तो हुस्न पे मर गया हूँ!

तेरे साथ ही मेरी दुनिया है खूबसूरत,
तेरे प्यार में ही मेरी सुबह और शाम है!

Love Shayari for Girlfriend in Hindi 2025

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है!

सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं,
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती!

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूँ,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूँ!

प्यार तभी कामयाब होता है,
जब दोनों एक दूसरे के साथ खुश हो!

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
‌अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है!

क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे!

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं!

उन्हें देखते ही ये चेहरा कुछ ऐसे खिल जाता है,
जैसे उनके होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है!

हाथों में रोज लेकर कहता हूँ तुमसे,
तुम्हारे बिना जिया नहीं जाता अब हम से!

मै नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ,
लेकिन जब तक हूँ सिर्फ आपका हूँ!

लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबां प्यार का!

तुम्हारा साथ सवारता है मुझे,
तुमसे दूरी मुझे बिखेर कर रख देती है!

मेरे नसीब की ये तो खुशनसीबी है,
की मुझको देखके सब पूछते हैं हाल उसका!

तुम मेरे लिए क्या हो तुम्हें एहसास ही नहीं,
पहले आदत फिर जरूरत और अब जिंदगी!

तेरे जादूगरी ने मेरा दिल छीन लिया,
अब तो बस तेरे साथ ही रहना है!

Sad Love Shayari in Hindi for Girlfriend

जब भी तेरी याद आती है,
मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है!

कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,
वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले!

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है!

आज खुदा ने मुझसे कहा भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देता!

ये इश्क है जनाब इसे अधूरा ही रखिये,
पूरा हुआ तो भुला दिया जाएगा!

एक बार पी थी चाय किसी के हाथ की,
सांसों में इलायची की महक आज भी है!

किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे!

सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा!

सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुदा में,
एक तेरे सिवा कुछ नहीं मिला मुझको!

इश्क की अदा बड़ी निराली है गालिब,
नैनो में बसकर कब दिल में उतर जाए पता नही चलता!

कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके,
कोई नहीं जिसे मै चाह सकू तेरी तरह!

नसीब का तो पता नहीं पर दुआओं में,
हर वक़्त लबों पर तेरा ही नाम आता है!

एक जैसी दिखती थी माचिस की तिल्लियां,
कुछ ने दिए जलाएं, कुछ ने घर!

न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे,
इस तरह टूटकर चाहो मुझे पागल कर दो!

सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो !

First Love Shayari for Girlfriend in Hindi

हम जो तुमसे मिले हैं इत्तेफाक थोड़ी है,
मिलकर तुमको छोड़ दे मजाक थोड़ी है!

तेरी यादों में खो कर जीना सीखा है,
हर पल तेरी तस्वीर से गुजरना सीखा है!

तेरे सपनों का आलम कुछ ऐसा है,
कि नींद में भी मुस्कुराता हूँ!

सबको प्यारी है अपनी जिंदगी पर,
तुम मुझे जिंदगी से भी प्यारे हो!

पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी!

तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं आवाज़ यहाँ तक आई हैं!

बिन शब्दों के ही हो जाती है हर बात,
हसीन होती है आँखों आँखों वाली मुलाकात!

अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़े ही खास हो तुम मेरी इस जिंदगी में!

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बातें होती है!

वो खुद एक सवाल बन के रह गया,
जो मेरी पूरी जिंदगी का जवाब था!

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!

शिकवा करूं भी तो करूं किस से,
दर्द भी मेरा है और दर्द देने वाला भी मेरा!

हर धड़कन में एक कहानी है जो बयां हो न सकी,
तेरी यादों की ये बारिश अब भी रूह को भिगोती है!

जिनको सोच कर अकेले में मुस्कुराया करते थे,
अब उन्हीं को सोच कर अकेले में रोया करते हैं!

हम जानते हैं कि इन Love Shayari In Hindi For Girlfriend ने निश्चित रूप से आपकी मदद की है और आपके जीवन को बेहतरीन बनाया है। यदि आप Love shayari, Love Quotes और Status के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप Everydayshayari.com पर जा सकते हैं और बेहतरीन नवीनतम शायरी के लिए हमें फॉलो कर सकते हैं।

The post Love Shayari In Hindi For Girlfriend | गर्लफ्रेंड लव शायरी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/love-shayari-in-hindi-for-girlfriend/feed/ 0
My Love Shayari in Hindi 2025|लव शायरी इन हिंदी https://everydayshayari.com/my-love-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/my-love-shayari-in-hindi/#respond Tue, 13 Aug 2024 18:35:47 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1214 प्यार की बगिया में शायरी की फुलवारी न हो ऐसा हो नहीं सकता, लेकिन आज…

The post My Love Shayari in Hindi 2025|लव शायरी इन हिंदी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
प्यार की बगिया में शायरी की फुलवारी न हो ऐसा हो नहीं सकता, लेकिन आज में बेहतरीन हिंदी शायरी मिलना थोड़ा कठिन होता है इसीलिए हम हमारी साइट Everydayshayari में आपके लिए बेहतरीन शायरियां लेकर आते हैं उम्मीद है आपको ये शायरियां पसंद आएगी। आज का हमारा आर्टिकल My Love shayari in hindi में आधारित है, आप इस लेख शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और आपके अमूल्य सुझाव हमें जरूर दें।

Love shayari in hindi

वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है

निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद

इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे

आँखो की चमक और पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुम
इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम
कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम

आप और आपकी हर बात
मेरे लिए खास है यही शायद
प्यार का पहला एहसास है

Love shayari


कोई नफरत कर बैठा मुझसे
और कोई प्यार कर बैठा है
किसी को यकीन नहीं मेरी
और कोई ऐतबार कर बैठा है

कितनी अजीब है ये दुनिया
कोई मिलना नहीं चाहता
और कोई इन्तजार कर बैठा है

रख लो छुपा के किसी
दिल के कोने में यही
तो इश्क है मेरा एक
दूसरे के बाहो में होने में

गुज़र गया वो वक़्त
जब तेरी हसरत थी मुझको
अब तू खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सजदा ना करू

हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती
अगर आपकी दिल जीतने की
अदा इतनी प्यारी ना होती


Romantic shayari in hindi

अगर हो इजाजत तेरी वफा
में हम पूरी महफिल सजा देंगे
रूठ ले तू जितना रूठना है मुझसे
फिर भी हम तुझे मना लेंगे

सिमट गया मेरा प्यार इन लफ़्ज़ों में
उसने कहा प्यार तो है
पर तुमसे नहीं किसी और से

इश्क के दरिया मे हम भी डूब कर
देख आए वही लोग ही समझदार
निकले जो किनारे से लौट आए

ना रूठना तूम हमसे कभी
हमें तो मनाना भी नहीं आता
चाहत कितनी है दिल में
हमें तो यह बताना भी नहीं आता
इन्तेजार है तुमसे कब मिले
तुमसे मिलने का बहाना भी नहीं आता

तेरा इश्क सागर जितना गहरा
है डूब गया तो निकल ना पाऊं
बस मन करे तैरता रहूं और
चाह कर भी किनारे ना आऊं

Sad shayari in hindi

निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है

हमारे बिन तुम अधूरे ही रहोगे
किसी ने चाहा शिद्दत से ऐसा तुम खुद कहोगे
हम न होंगे मौजूद तो ये आलम भी कहेगा
मिलेंगे तुझको बहुत पर हम जैसा पागल कोई ओर न होगा

जब से तुझे देखा है
दिल बस एक ही बात बोलता है
चुराके दिल मेरा गोरिया चली

पाया तुझें तो सपने भी सच लगने लगे
तुम अज़नबी से आज मेंरे अपने लगने लगे
होता नहीं यकीन अपने खुद के किस्मत पर
तुम मेरी धड़कन में कुछ इस तरह बसने लगे

Love shayari in hindi for girlfriend

इन आंख को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है

चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ
तुम मेरी हो बस मेरी हो
ये दुनिया को बता दूँ

पलकों से चांद पर
जो नाम लिखते है
उनके दिलों में ही
खुशियों के फूल खिलते हैं

चुपके से आकर मेंरे दिल में उतर जाते हो
सांसों में खुशबु बनकर यू बिखर जाते हो
कुछ ऐसा चला है तेरे इश्क का जादू मुझपर
चारों तरफ बस तुम ही तुम नज़र आते हो

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है
इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है

वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है
जो मुझे तुझसे जुदा करती है
हाथ की उस लकीर से मुझे डर लगता है

पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी

इतनी भी चाहत से न देखा कीजिए इस महफ़िल में आप
शहर वालों से हमारी दुशमनी बढ़ जायेगी


तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा है
सिर्फ महसूस होता है कि छू के गुजरा है

हम मोहब्बत के बारे में उतना कुछ नहीं जानते
बस उन्हें देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती हैं

The post My Love Shayari in Hindi 2025|लव शायरी इन हिंदी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/my-love-shayari-in-hindi/feed/ 0