Love Shayari in Hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/love-shayari-in-hindi/ Journey of Emotions Tue, 13 May 2025 16:32:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Love Shayari in Hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/love-shayari-in-hindi/ 32 32 Trending Love shayari one line https://everydayshayari.com/trending-love-shayari-one-line/ https://everydayshayari.com/trending-love-shayari-one-line/#respond Tue, 13 May 2025 16:32:17 +0000 https://everydayshayari.com/?p=2272 प्यार को शब्दों में पिरोना आसान नहीं होता, लेकिन जब उसे Love shayari की एक…

The post Trending Love shayari one line appeared first on everydayshayari.com.

]]>
प्यार को शब्दों में पिरोना आसान नहीं होता, लेकिन जब उसे Love shayari की एक पंक्ति में समेटा जाए – तो वो सीधा दिल में उतर जाता है। एक लाइन की लव शायरी न छोटी होती है, न हल्की – उसमें वो पूरी कायनात छुपी होती है जो दो दिलों के बीच पनपती है। कभी ये शायरियां मुस्कान दे जाती हैं, कभी आंखें नम कर जाती हैं, और कभी चुपचाप दिल की सबसे गहरी बात कह जाती हैं।

चाहे पहला इश्क़ हो, अधूरी मोहब्बत, या किसी की यादों में डूबा पल – एक पंक्ति की शायरी हर अहसास को बखूबी बयान कर देती है। ये शायरी छोटी ज़रूर होती है, लेकिन इनके असर में पूरी मोहब्बत बसती है।

तो आइए, इन एक लाइन की लव शायरियों के ज़रिए अपने जज़्बातों को एक नया रंग दें – कम लफ़्ज़ों में, लेकिन पूरी मोहब्बत के साथ। ❤✨

One Line Love Shayari

🩷 1. पहली नजर का जादू
तुम्हें देखा तो पहली बार कुछ महसूस हुआ था।

💌 2. तेरी हँसी की वजह
तेरी मुस्कान आज भी मेरी सबसे प्यारी खुशी है।

🌙 3. चाँद से भी प्यारी
तेरे चेहरे की रौशनी चाँद को भी शर्मिंदा कर दे।

🌹 4. इश्क का इकरार
मुझे तुमसे नहीं, तुम्हारे बिना रह पाने से डर लगता है।

🕊 5. दिल की आहट
तेरी यादें मेरे दिल की सबसे मीठी धड़कन हैं।

💘 6. हर पल तेरा ख्याल
हर घड़ी तुझसे मिलने की तमन्ना रहती है।

💫 7. तुम ही तो हो
मेरी हर दुआ में सिर्फ तेरा ही नाम आता है।

🔥 8. दिल की लगी
प्यार तुझसे किया है, अब कोई और कैसे भाए?

🌺 9. इश्क़ का रंग
तेरे इश्क़ में ये दिल पूरा रंगीन हो गया।

🫶 10. दिल का सुकून
तेरा साथ ही मेरे दिल का सबसे बड़ा सुकून है।

🎵 11. तेरे बिना अधूरा
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है।

💞 12. तेरा नाम
तेरा नाम ही मेरे लबों की सबसे प्यारी दुआ है।

🌼 13. फूलों जैसी
तू फूलों की तरह नहीं, उनसे भी ज्यादा नाज़ुक है।

❤ 14. इश्क़ की परिभाषा
अगर इश्क़ की कोई शक्ल होती, तो वो तेरे जैसी होती।

🌄 15. सुबह तुझसे
मेरी हर सुबह सिर्फ तुझसे मिलने की ख्वाहिश से होती है।

🧡 16. अधूरा ख्वाब
तेरे बिना हर सपना अधूरा सा लगता है।

💝 17. तू खास है
इस भीड़ में भी तू सबसे अलग और खास है।

Love Shayari One Line

💟 18. बस तुम
कभी-कभी लगता है दुनिया में सिर्फ तुम हो और मैं।

🌿 19. मेरी दुनिया
तेरा नाम ही मेरी दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है।

💗 20. आंखों का प्यार
तेरी आँखों में कुछ ऐसा है, जो हर बार रोक लेता है।

🌙 21. रातों की चुप्पी
तेरी यादें मेरी रातों की सबसे प्यारी कहानी हैं।

💓 22. तेरे साथ
तेरा साथ ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।

🫀 23. दिल की धड़कन
तू ही मेरी धड़कनों की सबसे प्यारी वजह है।

💋 24. पहली मोहब्बत
तू मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत है।

👩‍❤️‍👨 25. तेरा स्पर्श
तेरे एक स्पर्श से सारी दुनिया खूबसूरत लगने लगती है।

❤️‍🔥 26. दीवानापन
तेरे प्यार ने मुझे कुछ इस कदर दीवाना कर दिया।

🪄 27. जादू है तुझमें
तुझमें एक ऐसा जादू है, जो हर बार दिल को छू लेता है।

🌹 28. गुलाब की तरह
तू गुलाब नहीं, उसकी खुशबू है जो हर वक्त साथ रहती है।

🎇 29. रोशनी
तेरे आने से ही मेरी जिंदगी में उजाला हुआ।

🖤 30. अधूरापन
तेरे बिना सब कुछ है, बस जीने की वजह नहीं।

🌸 31. तेरी याद
तेरी यादें मेरे दिन की सबसे हसीन शुरुआत होती हैं।

💬 32. तेरी बातें
तेरी बातें मेरे दिन की सबसे मीठी कविता हैं।

🌧 33. भीगता प्यार
बारिश में भीगकर बस तुझसे मिलने का मन करता है।

📖 34. तेरी किताब
तू मेरे इश्क़ की सबसे प्यारी किताब है।

🧿 35. नजरों का जादू
तेरी निगाहें ही मेरा सबसे प्यारा जादू हैं।

Love Shayari In One Line

🩵 36. दिल से जुड़ा
तू मुझसे नहीं, मेरे दिल से जुड़ा है।

🔐 37. दिल की चाबी
मेरे दिल की चाबी सिर्फ तेरे पास है।

🎀 38. तेरा नाम काफी है
सिर्फ तेरा नाम ही मुस्कुराने के लिए काफी है।

💍 39. वादा
तुझसे प्यार किया है, निभाने का वादा भी है।

🫧 40. हलचल
तेरे ख्यालों से हर वक्त दिल में हलचल सी रहती है।

🌼 41. तेरी हँसी
तेरी एक मुस्कान मेरी हर परेशानी मिटा देती है।

👁 42. निगाहें
तेरी निगाहों में खुदा का नूर दिखता है।

🕰 43. इंतजार
तेरा इंतजार सबसे प्यारी आदत बन गया है।

🥀 44. अधूरी बात
तेरे बिना हर बात अधूरी सी लगती है।

🎭 45. जज़्बात
तू है तो हर जज़्बा खूबसूरत लगता है।

🌿 46. साँसों में
तू मेरी हर सांस में शामिल हो चुका है।

🌤 47. उम्मीद
तू ही मेरी हर उम्मीद की वजह है।

🌙 48. रात का चाँद
रात का चाँद भी तुझसे कम नहीं लग सकता।

🍂 49. तेरी खुशबू
तेरी खुशबू हर सांस में बसी है।

📷 50. यादगार
तू मेरी हर याद की सबसे प्यारी तस्वीर है।

🪷 51. इश्क़ का असर
तेरे इश्क़ का असर अब हर चीज़ में दिखने लगा है।

💌 52. सिर्फ तुम
अगर जिंदगी में किसी की ज़रूरत है, तो सिर्फ तुम।

I hope you liked our love poetry one line Stay connected with us to read more love shayari one line in hindi 

The post Trending Love shayari one line appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/trending-love-shayari-one-line/feed/ 0
Gulzar Shayari In Hindi (Hindi Shayari By Gulzar) https://everydayshayari.com/gulzar-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/gulzar-shayari-in-hindi/#respond Fri, 29 Nov 2024 04:56:12 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1636 एक बहुत ही प्यारे कवि जो अपनी खूबसूरत और नाजुक कविता के लिए जाने जाते…

The post Gulzar Shayari In Hindi (Hindi Shayari By Gulzar) appeared first on everydayshayari.com.

]]>
एक बहुत ही प्यारे कवि जो अपनी खूबसूरत और नाजुक कविता के लिए जाने जाते हैं। एक कागज पर अपने शब्दों के माध्यम से भावनाओं का प्रतिनिधित्व करना एक महान कला है और हम सभी की सराहना और प्यार का हकदार है। हम में से कुछ लोग गुलज़ार के बारे में कुछ नहीं जानते या जानते होंगे, लेकिन हमने Gulzar Shayari In Hindi के बारे में ज़रूर सुना है। वह वही हैं जो अपनी शायरी और दिल टूटने वाली भावनाओं के लिए बहुत जाने जाते हैं जो हमें अभिभूत कर देती हैं।

गुलजार की शायरी दर्द भरी, गुलजार की दो लाइन शायरी love, गुलजार की शायरी जिंदगी दोस्ती आप सभी के दिल को छू लेगी या आपको प्यार, दर्द, दोस्ती या कई सारे रिश्तों को प्यार कराएगी। अगर आप किसी भी तरह से उदास हैं, प्यार मोहब्बत में है तो ये सभी गुलज़ार शायरी आप सभी को ज्यादा पसंद आएगी।

Gulzar Love Shayari in Hindi

हम समझदार भी इतने हैं के
उनका झूठ पकड़ लेते हैं
और उनके दीवाने भी इतने के फिर भी
यकीन कर लेते है।

दौलत नहीं शोहरत नहीं,न वाह चाहिए
“कैसे हो?” बस दो लफ़्जों की परवाह चाहिए।

कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती है
कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।

जब से तुम्हारे नाम की मिसरी होंठ से लगाई है
मीठा सा गम मीठी सी तन्हाई है।

मेरी कोई खता तो साबित कर
जो बुरा हूं तो बुरा साबित कर│

तो कभी हुआ नहीं,
गले भी लगे और छुआ नहीं।।

जरा ठहरो तो नजर भर देखु,
ज़मीं पे  चांद कहां रोज-रोज उतरता है।।

आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता ,
जो अपना होता है वो रोने ही कहां देता है।।

एक बार फिर इश्क़ करेंगे हम,
अभी सिर्फ भरोसा उठा है जनाजा नहीं।।

मुझे खौफ कहां  मौत का,
मैं तो जिंदगी से डर गया हूं।।

तुम्हें चाहा है कितना तू क्या जाने
चल मैं बेवफा ही सही
तू अपनी वफ़ा साबित कर।

पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना, पिंघल रही होगी।

आदतन तुम ने कर दिए वादे,
आदतन हमने ऐतबार किया।

तेरी राहो में बारहा रुक कर,
हम ने अपना ही इंतज़ार किया।।

अब ना मांगेंगे जिंदगी या रब,
ये गुनाह हमने एक बार किया।।।

मैंने मौत को देखा तो नहीं,
पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी। 

कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं,
जीना ही छोड़ देता हैं।।

Gulzar Shayari on Love in Hindi

टूट जाना चाहता हूँ, बिखर जाना चाहता हूँ,
में फिर से निखर जाना चाहता हूँ।
मानता हूँ मुश्किल हैं,
लेकिन में गुलज़ार होना चाहता हूँ।।

आंख तो भर आयी थी पानी से,
तेरी तस्वीर जल गयी कैसे।।

दर्द हल्का है साँस भारी है,
जिए जाने की रस्म जारी है।

उधड़ी सी किसी फिल्म का एक सीन थी बारिश,
इस बार मिली मुझसे तो गमगीन थी बारिश।

कुछ लोगों ने रंग लूट लिए शहर में इस के,
जंगल से जो निकली थी वो रंगीन थी बारिश।।

देर से गूंजते हैं सन्नाटे, 
जैसे हम को पुकारता है कोई।

हवा गुज़र गयी पत्ते थे कुछ हिले भी नहीं,
वो मेरे शहर में आये भी और मिले भी नहीं।।

वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी,
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगते..
वो शहर भी तुम्हारा था वो अदालत भी तुम्हारी थी।

बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश की बूँद को इस ज़मीन से,
यूँ ही नहीं कोई मोहब्बत मे इतना गिर जाता है!

आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है।

तुम्हे जो याद करता हुँ, मै दुनिया भूल जाता हूँ ।
तेरी चाहत में अक्सर, सभँलना भूल जाता हूँ ।

कुछ अलग करना हो तो
भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं
मगर पहचान छिन लेती हैं।

एक  सुकून सा मिलता है तुझे सोचने से भी,
फिर कैसे कह दूँ मेरा इश्क़ बेवजह सा है ।।

अजीब सी दुनिया है यह साहब,
यहां लोग मिलते कम एक दूसरे में झांकते ज्यादा है।।

जिसे पा नहीं सकते जरूरी नहीं ,
कि उसे प्यार करना भी छोड़ दिया जाए।।

तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने,
सूख गया वो तेरा गुलाब लेकिन फेंका नहीं मैंने।।

पहले लगता था तुम ही दुनिया हो,
अब लगता है तुम भी दुनिया हो।।

Gulzar Shayari on Life in Hindi

अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नहीं आते हैं,
उन्हें पढना पड़ता हैं।

इतना क्यों सिखाए जा रही हो जिंदगी
हमें कौन से सदिया गुजारनी है यहां।

थोड़ा सा रफू करके देखिए ना
फिर से नई सी लगेगी
जिंदगी ही तो है।

मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिए
तुम्हें वो कबूल क्यों नहीं
जो मैं हूं।

बहुत छाले हैं उसके पैरों में
कमबख्त उसूलों पर चला होगा।

सुनो…
जब कभी देख लुं तुमको
तो मुझे महसूस होता है कि
दुनिया खूबसूरत है।

ये रोटियाँ हैं ये सिक्के हैं और दाएरे हैं
ये एक दूजे को दिन भर पकड़ते रहते हैं।

ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में
एक पुराना ख़त खोला अनजाने में

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा।

खाली कागज़ पे क्या तलाश करते हो?
एक ख़ामोश-सा जवाब तो है।

शायर बनना बहुत आसान हैं,
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए।

मैं दिया हूँ
मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं।

बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती।

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं।

तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं।

घर में अपनों से उतना ही रूठो
कि आपकी बात और दूसरों की इज्जत,
दोनों बरक़रार रह सके।

लोग कहते है की
खुश रहो
मगर मजाल है
की रहने दे।

देर से गूंजते हैं सन्नाटे,
जैसे हमको पुकारता है कोई.

कल का हर वाक़िया था  तुम्हारा,
आज की दास्ताँ है हमारी ।

अपने साये से चौंक जाते हैं,
उम्र गुजरी है इस क़दर तनहा.

मिलता तो बहुत कुछ है
ज़िन्दगी में
बस हम गिनती उन्ही की
करते है जो हासिल न हो सका।

Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines

मैंने मौत को देखा तो नहीं,
पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी। 

कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं,
जीना ही छोड़ देता हैं।।

“एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा सा सुकून होगा,
ना दिल में कसक होगी, ना सर में जूनून होगा।”

ज़रा ये धुप ढल जाए ,तो हाल पूछेंगे ,
यहाँ कुछ साये , खुद को खुदा बताते हैं।  

सेहमा सेहमा डरा सा रहता है
जाने क्यों जी भरा सा रहता है। 

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है। 

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं।

मैंने दबी आवाज़ में पूछा? मुहब्बत करने लगी हो?
नज़रें झुका कर वो बोली! बहुत।

उसने कागज की कई कश्तिया पानी उतारी और,
ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे।

तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं।

एक ही ख़्वाब ने सारी रात जगाया है,
मैं ने हर करवट सोने की कोशिश की। 

हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं नहीं छोड़ा करते,
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते।

जिंदगी ये तेरी खरोंचे है मुझ पर
या फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है…

एक ना एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल..
ठोकरें ज़हर तो नहीं जो खा कर मर जाऊंगा।

खुदकुशी हराम है साहब,
मेरी मानो तो इश्क़ कर लो।

सलीका अदब का तो बरकरार रखिए जनाब,
रंजिशे अपनी जगह है सलाम अपनी जगह।।

इतने बेवफा नहीं है की तुम्हें भूल जाएंगे,
अक्सर चुप रहने वाले प्यार बहुत करते हैं।।

तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे ,
जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है।।

मेरी किस्मत में नहीं था तमाशा करना,
बहुत कुछ जानते थे मगर ख़ामोश रहे।।

हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक्त की शाख से लम्हे नहीं तोड़ा करते।

Last Few Worlds
यही हाय या बहुत सारा प्यार या दर्द से भरी शायरी पैदा करना चाहते हैं या अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो ये सभी शायरी आप सभी के लिए ही बनी हैं। आशा करते हैं आप सभी को हमारी आज की गुलज़ार शायरी पसंद आएगी या आप हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहेंगे। तो इसी तरह आज की ये शायरी शेयर करें या फॉलो करें Everydayshayari.com.

The post Gulzar Shayari In Hindi (Hindi Shayari By Gulzar) appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/gulzar-shayari-in-hindi/feed/ 0
Trending Love Story Shayari| लव स्टोरी शायरी https://everydayshayari.com/love-story-shayari/ https://everydayshayari.com/love-story-shayari/#respond Wed, 23 Oct 2024 06:43:04 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1400 Love Story Shayari जिसके बारे में आज हम जाने वाले हैं या आपके शेयर करने…

The post Trending Love Story Shayari| लव स्टोरी शायरी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
Love Story Shayari जिसके बारे में आज हम जाने वाले हैं या आपके शेयर करने वाले हैं। लव स्टोरी यानी कि जब कोई दो इंसान एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगता है और उस प्यार की एक बहुत ही रोमांटिक या दिलचस्प कहानी होती है जिसे हम लव स्टोरी कहते हैं। ये बहुत ही प्यारी शायरी है जो आपके पार्टनर को या आपको भी बहुत पसंद आएगी।

यह प्रेम कहानी शायरी का सबसे पसंदीदा और बेहतरीन संग्रह है। ये शायरी आपको अपने प्यार और अपने प्रियजनों के साथ बिताए समय को याद कराएगी। जब भी आप किसी शायरी, उद्धरण, स्टेटस और शुभकामनाओं की तलाश में हों तो Everydayshayari हमेशा आपकी मदद करेगी।

मेरे महबूब ज़रा अज़ीब है, कभी प्यार तो कभी नाराज रहती हैं, पर जब भी मुस्कुराती है, कातिल मेरी जान ले जाती है।।

ज़माना को देखकर ये गलतफहमी मत पालना, मैं छोड़ दूंगा तुम्हें, मैं तुम्हें छोड़ दिया तो मर जाऊँगा, मेरा तो साँसे भी तेरे होने चलता है।।

मोहब्बत तुमसे किया है, तेरे बिना अब मैं जी नहीं सकता, अब तुम मुझे छोड़ मत देना, तेरे बिना अब जीना नहीं आता।।

तुम्हें मैं गम में छोड़ दु, तुमसे मैं नाता तोड़ लूँ, ऐसा तो कभी सपने में भी नहीं होगा, अरे! हम तो वो हैं अगर साँस तुम्हारी रुकी तो मैं अपना भी छोड़ दूँ।।

तुम जो तिरछे नजरें से, मेरे दिल से बात करते हो, साफ-साफ क्यूँ नहीं कह देते हो, तुम मुझसे प्यार करते हो।।

मोहब्बत होती है बड़ी ज़ालिम, यह जान कर भी, हमें बेइंतहान मोहब्बत है आपसे।।

ज़माना कैसी है ये मत देख, जिस दिन तेरी साँसे थमी तो फिर इस ज़माने में हम भी नहीं।।

अब तो मैं अपनी किस्मत से नाराज हूँ, आपसे मिलाने में इतनी देर क्यूँ कर दी।

Hindi Shayari Love Story 2025

कहानी नहीं ज़िन्दगी चाहिए.
तेरे जैसी नहीं तू चाहिए.!

अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़े ही खास हो तुम..
मेरी इस जिंदगी में|

उदास लम्हों की ना कोई याद रखना
तूफान मे भी वजूद अपना
संभाल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम
यही सोचकर तुम अपना खयाल रख.

चाहत है या दिल्लगी
या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी
कभी किससे दिल लगाया है!

तुम जब भी मिलो तो
नजरे उठा कर मिला करो
मुझे पसंद है
तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना!

गुस्से में केवल शब्द बदलते हैं
तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं..

महँगे शौक नहीं है मेरे
जब मैं रूठूं
तो तुम मुझे गले से लगा लेना.

जब से तेरी रूह से मुझे
मोहब्बत हुई है
तब से मेरी तो तकदीर ही
बदल गई है!

तुम्हें मुझसे लड़ने का तो हक
है पर छोड़कर जाने का नही..

बस एक छोटी सी हाँ कर दो
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो.
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है
उनको जुबान पर लाओ
और बयान कर दो.

अरब वाली दुनियाँ में ,
एक तुमसे ही तो इश्क़ है..!!

रूबरू होने का मौका तो
नहीं मिलता है हर दिन
इसलिए शब्दों से
अपने छू लेता हूँ मैं तुम्हे

Sad Love Story Shayari

बहुत खूबसूरत है उनके
इंतजार का आलम…
बेकरार सी आँखों में
इश्क़ बेहिसाब लिए बैठे हैं..!!

सुकून ही अलग है उस नींद
में जो तुमसे बात करने के
बाद आती है.!!

बेइंतहां इश्क़ ने, बेपनाह रुलाया है,
तब जाकर आँखों ने, ये नूर पाया है।

लम्हे सुहाने साथ हो ना हो
कल में आज जैसी
बात हो ना हो
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो!

इश्क मे मेरे दिल की
एक ख्वाहिश है
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है!

ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने ,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें!

बहुत प्यार से रखेंगे तुमको,
एक बार हमारे हो कर तो देखो..

दुनिया को खुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में तुम..

कोई नही जो तुम्हारी
कमी पूरी कर सके,
और कोई नही जिसे मैं तुम्हारी तरह
प्यार कर सकू.

तुम मानो या ना मानो पर
सच में, मैं तुम्हारे लिए पागल हूं..

बहुत ख़ुशबनशीब है हम ,
जो तुम्हारा साथ मिला है ..!!

Love Story Shayari English

नया साल आने वाला है मेरी एक
ही मन्नत रहेगी की हम दोनो
हमेशा साथ रहे..!

ये इश्क़ है मेरी जान ,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा ..!!

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी
है, फिर सोच मेरे लिए तू
कितनी ज़रूरी है.

तेरे रुखसार पर ढले हैं
मेरी शाम के किस्से
खामोशी से माँगी हुई
मोहब्बत की दुआ हो तुम

नहीं चाहिए कोई तुमसे बेहतर
मुझे तुम्हारे साथ ही सुकून
मिलता है..!

न जाने क्या कशिश है
उनकी मदहोश आँखों में
नज़र अंदाज़ जितना करो
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है

बक्त चाहे अच्छा हो या बुरा ,
लेकिन तुम हमेशा मेरे साथ रहना ..

बात करने के लिए बहुत सारे लोग है ,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है .

तुम्हारीं एक झलक के लिए
तरस जाते है ,
ख़ुशनसीब है वो लोग
जो तुम्हें रोज़ देखते है ..!

The latest love story Shayari

हर आहट पर तेरी ही तलाश है,
आँखों को तेरी ही प्यास है,
ना याद आओ इतना,
कि दिल हमेशा पूछे,
धड़कन किसके पास है!!

क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे
प्यार भी दे ,
और ख़्याल भी रखे ..!!

एक तुम रहो एक हम रहें,
और सारी दुनिया से दूर रहें!

कह दो अपनी यादों से की
हमें यूं ना तड़पाया करें
हमेशा चली आती हैं अकेले ही
कभी तुम्हे भी तो
साथ ले आया करें।

क़िस्मत वालों को मिलती है
ऐसी मोहब्बत, जो बक्त भी
दे प्यार भी दे, और ख़्याल भी रखे..!!

उतर जाते हैं दिल में
कुछ लोग इस तरह,
उनको निकालो तो जान निकल जाती है..।

हम तुम्हें खोना नहीं चाहते ,और तुम्हारे
सिवा किसी और का
होना भी नहीं चाहते ..!!

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है ,
जब तुमसे दिल की बातें होती है..!!

कुछ नापसंद चीज़ें भी ,
सिर्फ़ तुम्हारे लिए पसंद है मुझे ..!!

जिंदगी के हर मोड़ पे
मेरा साथ देना,
चाहे दूर रहो मगर हमेशा
दिल के पास रहना !!

जो आज है वहीं कल चाहिए ,
तुम्हारा ही साथ मुझे हर पाल चाहिए ..!!

मुझे इस दुनिया से
कोई हमदर्दी नही है।
हम अपनी धुन में
चलने वाले परिंदे हैं।

The post Trending Love Story Shayari| लव स्टोरी शायरी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/love-story-shayari/feed/ 0
2 Line Sad Love Shayari in Hindi 2025 https://everydayshayari.com/2-line-sad-love-shayari/ https://everydayshayari.com/2-line-sad-love-shayari/#respond Tue, 22 Oct 2024 08:03:45 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1331 दुख, दर्द या पीड़ा सभी हमारी जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जो…

The post 2 Line Sad Love Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
दुख, दर्द या पीड़ा सभी हमारी जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमेशा हमारे साथ रहता है या हमें इनके साथ ही अपनी जिंदगी गुजारनी होती है। आज की हमारी शायरी इसी टॉपिस को परिभाषित करती है। आज हम आप सब के लिए लेकर आए हैं बहुत ही खास और चुनी हुई 2 Line Sad Love Shayari in Hindi जो आपकी जिंदगी में दुखी समय काम आएगी या आपकी मदद करेगी।

ये शायरी हमारे दुख को समझे या समझे में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिस समय आप बहुत दुखी होते हैं या आपके पास कोई शबद नहीं होता अपने दुख बताने के लिए तब हमारी ये शायरी काम आती है। ये शायरी एपीके अपने दुखो को दूसरो तक फुचाने में मदद करती है। ये शायरी आपकी बहुत मदद करेगी या तुम्हें Everydayshayari के और फिर भी पास ले आएगी। तो हमारे साथ बने रहे और इसी तरह प्यारी शायरी पढ़ें और अपने दोस्तों या अपने करीबी लोगों के साथ शेयर करें।

Sad Love Shayari in Hindi for Girlfriend 2 lines

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें। हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें। मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी। क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो। वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो। कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको। क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।

उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो, किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं।

मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज, जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी।

लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे, हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका, लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ, रात रोने की हसरत थी रो ना सका।

मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही। ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही। जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है। मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।

सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना । जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना । हर कदम पर मिलेगी सफ़लता । बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना ।

कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने, कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।

प्यार में मौत से डरता कोन है । प्यार हो जाता है करता कोन है। आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है। लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।

ऐ खुदा लोग बनाने थे पत्थर के अगर तो मेरे एहसास को शीशे सा न बनाया होता।

ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर, तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी।

Sad Love Shayari 2 Line in Hindi

चेहरे पर हँसी छा जाती है। आँखों में सुरूर आ जाता है। जब तुम मुझे अपना कहते हो। अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।

बहुत देर कर दी तूने मेरी धडकनें महसूस करने में, वो दिल नीलाम हो गया, जिसपर कभी हकुमत तेरी थी।

उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे। कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे। मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो। कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे ।

ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे। आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे। देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से। इसी लिए हम पालखे झुका के रखेंगे।

टूटा दिल और धड़कन को एहसास ना हुआ। पास होकर भी वो दिल के पास न रहा। जब दूर थी तो,जान थी मेरी। आज जब हम क़रीब आये तो वो एहसास ना रहा।

बहुत अंदर तक बसा था वो शख़्स मेरे, उसे भूलने के लिए बड़ा वक़्त चाहिए। मेरे बिना क्या अपने आप को सँवार लोगे तुम,
इश्क़ हूँ कोई ज़ेवर नहीं जो उतार दोगे तुम।

कभी रूत ना जाना मुझे मनाना नहीं आता कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी हमें तो भूल जाना भी नहीं आता ||

तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा ।।

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है

प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते हम आपसे खफा हो नहीं सकते आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते ||

Sad Shayari in Hindi for Love Bewafa 2 Line

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले।

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और… हम किसी और के हुए नही।

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।

हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।

इतना कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम,
आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते।

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही।

कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल है,
तेरी चुप्पी और मेरा सवाल।

आजकल देखभाल कर होते हैं प्यार के सौदे,
वो दौर और थे जब प्यार अन्धा होता था।

Sad Love 2 Line Shayari in Hindi

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं,
मैने कहा तेरे प्यार की।

गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।

कुछ तारीखें,
ज़ख्म ताजा कर देती हैं ! 

तुम्हें लिखते हुए यूँ ही लगा कि…
इन्तज़ार से लंबा…और कोई शब्द नहीं????

छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ, बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं, जो मैं लाया करता था।

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं..!

बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव
इक लंबी सी ख़ामोशी

तु जीत कर रो पड़ेगा
हम तुझसे ऐसे हारेंगे ।

थोड़ा और समझदार होने के लिए
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है. 

किसी पर मरने से, शुरू होती है मोहब्ब्त
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं ।

जिसने हालात पी लिये हो
वो फिर जहर से नही डरता।

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं.

Sad Love 2 Line Shayari in Hindi for Boyfriend

तेरे बदलने का दुःख नहीं हैं मुझकों,
हम तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हैं..

बेशक बातें कम हो गई हैं,
पर फिक्र हर पल रहती हैं तेरी…

हमेशा मैं ही क्यों डरु, तुझको खोने से,
कभी तू भी डरे, मेरे न होने से..

सच्चा प्यार केवल दो,पल के लिए ही होता हैं,
पर जख्म सालों के,लिए दे जाता हैं..

जब दर्द खुद को ही सहना हैं,
फिर औरों को बताना क्या…

आप तो मेरी जान थे,
आपकी यादे क्यो मेरी जान ले रही हैं…

कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं।

शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी, कि हम बुरे लगने लगे उन्हें।

मेरी फितरत में खामोशी नहीं है..,
मैं एक हंगामा हूँ, जो बोल पड़ता है..!!!

हमें अहमियत नहीं दी गई
और हम, जान तक दे रहे थे.

जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं!!

The post 2 Line Sad Love Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/2-line-sad-love-shayari/feed/ 0
 2 Line Love Shayari in Hindi Attitude 2025 https://everydayshayari.com/2-line-love-shayari-in-hindi-attitude/ https://everydayshayari.com/2-line-love-shayari-in-hindi-attitude/#respond Sat, 17 Aug 2024 03:53:02 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1243 घमंड और एटीट्यूड बहुत फर्क होता हैं| मैं कर सकता हूँ यह ऐटिटूड है और…

The post  2 Line Love Shayari in Hindi Attitude 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
घमंड और एटीट्यूड बहुत फर्क होता हैं| मैं कर सकता हूँ यह ऐटिटूड है और मैं ही कर सकता हूँ यह घमंड। ये ऐटिटूड ही है जो आपको आपके काम के प्रति दृढ़ बनती है| इस ऐटिटूड को explain करती है ये  2 Line Love Shayari in Hindi Attitude.

एटीट्यूड शायरी / 2 line love shayari in hindi attitude: घमंड और एटीट्यूड बहुत फर्क होता हैं| मैं कर सकता हूँ यह ऐटिटूड है और मैं ही कर सकता हूँ यह घमंड। ये ऐटिटूड ही है जो आपको आपके काम के प्रति दृढ़ बनती है| इस ऐटिटूड को explain करती है ये ATTITUDE SHAYARI 2 LINE, और वही ऐटिटूड इस पोस्ट की ढेर सारे ATTITUDE SHAYARI 2 LINE, ATTITUDE SHAYARI 2 LINE IN HINDI , ATTITUDE SHAYARI 2 LINE , HINDI ATTITUDE SHAYARI 2 LINE आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें।

2 line love Shayari in Hindi Attitude

मशहूर होने का शौक नहीं है मेरा
कुछ शब्द लिखे हैं
जो लोगों को पसंद आ जाते हैं

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए!

फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से। 

मोहब्बत इतनी कि उसके सिवा कोई और ना भाए,
इंतज़ार इतना कि मिट जाए पर किसी और को ना चाहे!

तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है,
महसूस करता हूं जो, यह मन वहीं तो लिखता है.

उपर वाले ने दौलत भले ही ,
कम दी हो लेकिन दोस्त सारे दिल दार दिए है।

जिस साल तुम्हें गले लगाएंगे,
हम तो बस वही नया साल मनाएंगे!

लड़का हूँ कोई पेंसिल नहीं 
जो सभी पे लाइन मारूँगा 
मैं सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है
और दूसरी वो पगली 
जिसने मेरे लिए जन्म लिया है.

2 line love Shayari

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा!

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।

किसी से सिर्फ इतना मिलो,
जितना वो मिलना चाहता है.

कैहते  हैं हर बात ज़ुबान से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले ज़मीन से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।

मेरी एक ही जान है,
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है!

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं!

चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो ,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता।

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर, उधर भी होगा।

न ही मुक़दमा चलेगा न ही गवाही होगी
अगर कोई हमसे उलझेगा
तो बस तबाही होगी..!!

Hindi bf shayari 2 line love & Attitude

कमाल का दरख़्त है मेरे उसूलों का भी,
सब पत्ते झड गए मगर अकड़ में खड़ा है।

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।

जो इज़्ज़त  से बात करेगा उसके लिए राम-राम
और किसी ने बदतमीजी करने की
कोशिश की तो उसका काम तमाम..!! 

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं।

कोई जान भी ले ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता। 

जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम।

एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं। 

तेरे इश्क में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।

माना कि मैं बहुत कड़वा हु
तुम मीठे पैदा हो गए तो
इसमें मेरा क्या कसूर 

मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए!

जो मेरे में कोई कमी हो
तो बता दे
तेरी सोच बदलवा देंगे 

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।

Short Shayari in English

तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।

करीब रहने से नाम बदनाम है
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है! 

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

पहली मोहब्बत में दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो लेकिन दिल उसी को चुनता है।

 जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड देंगे।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा हैं.

पैहले  दुनिया देख कैंसी है
फिर दुनिया को दिखा तु कैसा है !! 

बिगड़ गया तो आफत जैसा
वैसे काफी शरीफ हूँ मै| 

तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं। 

मरे तो लाखों होंगे तुझ पर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ.

कोई तो है मेरे अंदर मुझको संभाले हुए,
कि बेकरार होकर भी बरक़रार हूँ मैं। 

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुम से दिल की बात होतीं हैं।

2-line Love and Attitude Shayari in Hindi

वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं
वो आम हो ही नहीं सकते। 

अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।

अपनी हर फतह पर इतना गुरूर मत कर,
मिट्टी से पूछ आज सिकंदर कहाँ है। 

काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।

तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर हैं..

उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है।

स्कूल में सबसे पीछे था मैं
आज सब मेरे पीछे है. 

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।

डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं ! 

मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।

कैसा लगा दोस्तों हमारा यह 2 line love shayari in hindi attitude पोस्ट, उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, और अपनी Girlfriend, Boyfriend और दोस्तों में शेयर जरुर करें।


The post  2 Line Love Shayari in Hindi Attitude 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/2-line-love-shayari-in-hindi-attitude/feed/ 0
Top 50+ 2 Lines Love Shayari For Your Love 2025 https://everydayshayari.com/top-50-2-lines-love-shayari-for-your-love/ https://everydayshayari.com/top-50-2-lines-love-shayari-for-your-love/#respond Tue, 13 Feb 2024 09:04:05 +0000 https://everydayshayari.com/?p=207 अरे दोस्तों, क्या आप किसी से अपने प्यार का इजहार या अपने दिल की बात कहना चाहते…

The post Top 50+ 2 Lines Love Shayari For Your Love 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
अरे दोस्तों, क्या आप किसी से अपने प्यार का इजहार या अपने दिल की बात कहना चाहते हैं? तो यह पोस्ट आपके लिए बिल्कुल सही है! हमने आपके लिए हिंदी में 2 lines love shayari का एक शानदार संग्रह लिखा है। यदि आप अपने दिन की भावनाओं और विचारों को सरल भाषा में साझा करना चाहते हैं, तो आपको निचे हमारे इस लेख में शायरी का एक शानदार संग्रह मिलेगा। साथ ही, हमने प्यार वाली 2 lines love shayari image भी अपने लिए दी हैं। आप इन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी पसंद के किसी भी व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं।

Love Shayari in Hindi 2025

तेरे प्यार में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो बोली तेरी और में तेरे नाम हो जाऊ!

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम!

मैंने जान बचा के रखी है, एक जान के लिए,
इतना लव कैसे हो गया, एक अनजान के लिए।

उसी से पूछ लो उसके लव की कीमत,
हम तो बस उसके भरोसे पे बिक गए।

है लव तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा।

हुस्न हर बार शरारत में पहल करता है,
बात बढती है तो लव के सर आती है।

गुस्से की दुकान हो आप,
पर मेरी जान हो आप।

जान बस्ती है आप में,
मोहब्बत तो बहोत छोटी बात है।

अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना,
मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो।

तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है।

बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना
और फिर प्यार से तुझे मनाना।

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम।

भीड़ में या तन्हाई में,
में साथ रहूं सदा तेरी परछाई में।

वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई।

Best Love Shayari

नहीं समझ सके नजरों का जादू।
फिर क्या समझोगे मोहब्बत में ओ बाबू।

कुछ लोग हमारे कभी नहीं होते,
बस वक्त ले आता है पास कुछ पल के लिए।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है।

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं।

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे।

कैसे कह दूँ इश्क नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो।

दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है।

तुम मेरे दिल पर हाथ रख कर तो देखो,
मैं तुम्हारे हाथ पर दिल ना रख दूं तो कहना।

एक तुम ही हो जिसे देख कर,
दिल को सुकून मिलता है।

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी।

मेरी तबाह होने की मुराद रखता है कोई,
चलो इसी बहाने हमें याद रखता है कोई।

हम तो बरगद के पेड कि तरह है,
जहा दिल लग जाये, वहां सदियों खड़े रहते है।

अक्ल कहती है की मारा जाएगा,
इश्क कहता है की देखा जाएगा।

तेरा साथ घूमने का मन करता है,
फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
लव तो तुमसे बेहिसाब करता हूं।

दो लाइन शायरी लव रोमांटिक

ये कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियां,
फासले बहुत हैं पर मोहब्बत कम नहीं होती।

मेरे जज्बात वाकिफ हैं मेरी कलम से,
मोहब्बत लिखता हूं, तो तेरा नाम लिखा जाता है।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ मोहब्बत,
तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं।

हकीकत नहीं तो ख्वाब बनकर मिला करो,
तुम कभी तो चांदनी रात बनकर मिला करो।

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ…!!

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम…!!

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है…!!

तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है….!!

इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है,
एक अपने प्यार से दूसरे अपने परिवार से…!!

उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका धड़कता है मेरे सीने में…!!

प्यार तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
आप में तो मेरी जान बस्ती है…!!

होंठो पर हंसी आंखों में नमी है,
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है…!!

कितना सुकून मिलता है जब कोई,
आपसे कहता है में हमेशा तुम्हारा हूँ…!!

जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मोहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो…!!

These are the best of all 2 lines love Shayari to express your love in a better and beautiful way easily. We are here to provide you with the best love Shayari of 2024. So for more information like this stay updated with everydayshayari.com

The post Top 50+ 2 Lines Love Shayari For Your Love 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/top-50-2-lines-love-shayari-for-your-love/feed/ 0