Love Shayari life 2 Line Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/love-shayari-life-2-line/ Journey of Emotions Fri, 03 Jan 2025 18:55:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Love Shayari life 2 Line Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/love-shayari-life-2-line/ 32 32 50+ Romantic Love shayari in Hindi 2025 https://everydayshayari.com/50-romantic-love-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/50-romantic-love-shayari-in-hindi/#respond Sat, 10 Aug 2024 03:49:31 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1161 लव शायरी का अर्थ होता है प्यार और भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना। यह…

The post 50+ Romantic Love shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
लव शायरी का अर्थ होता है प्यार और भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना। यह एक साहसिक तरीका हो सकता है अपने विचारों, भावनाओं और अनुभवों को दूसरों के साथ साझा करने का। Romantic Love shayari in hindi Iशायरी का माध्यम बहुत ही सुंदर और सरल होता है, जो दिल के रिश्तों को जोड़ने का एक बहुत ही अद्वितीय तरीका है। इसमें अक्सर भावनाओं का संगम होता है, जो हमारी दिल की बातों को शब्दों के माध्यम से प्रकट करता है।

प्यार, एक ऐसी भावना है जो हर इंसान के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्यार के अनगिनत रूप होते हैं, जैसे कि दोस्ती, पारिवारिक प्यार, रोमांटिक प्यार, इत्यादि। Romantic Love shayari in hindi
इन सभी रिश्तों को सम्मान देती है और उन भावनाओं को साझा करती है जो प्यार के संबंध में उत्पन्न होती हैं।

दो लाइन लव शायरी

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ !

हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है !

भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ !

सबसे अच्छा पल वही जो साथ तेरे गुजरा,
बाकी तो हम जिन्दगी बस जीए जा रहे थे !

मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो !

Love Shayari😭 life 2 Line

गुस्से की दुकान हो आप
पर मेरी जान हो आप।

अपना ख्याल रखा करो,
बेशक साँस तुम्हारी है पर
जान तोह हमारी है।

मोहब्बत बेमिसाल तब होती है
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे.

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ…!!

Love Shayari 2 Line Copy

आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है!!

मोहब्बत में तेरी हम
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए,
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे

संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आज़मा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊंगा।

हमको ही क्यों देते हो
प्यार का इल्जाम जरा खुद से
भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो..!

कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन
जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है

तड़प के देख किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इन्तजार क्या होता हैं,
यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता हैं

अपनी कलम से
दिल से दिल तक की बात करते हो;
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते
हम से प्यार करते हो!

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.

कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है

तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।

Romantic Love Shayari In Hindi

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।

तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।🤗

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।

तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।

नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।

दिल में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।

कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!

जी भर के देखना है तुम्हें,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है..

गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!

मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है।

कोई दिल की ख़ुशी के लिए,
तो कोई दिल्लगी के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढता है यहाँ,
अपनी तनहा सी जिंदगी के लिए।

नजर में आपकी नजारे रहेंगे,
पलकों पर चाॅंद सितारे रहेंगे,
बदल जाए तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।




The post 50+ Romantic Love shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/50-romantic-love-shayari-in-hindi/feed/ 0