Love u shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/love-u-shayari/ Journey of Emotions Thu, 30 Jan 2025 06:30:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Love u shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/love-u-shayari/ 32 32 Best Love U Shayari In Hindi https://everydayshayari.com/best-love-u-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/best-love-u-shayari-in-hindi/#respond Thu, 30 Jan 2025 06:30:06 +0000 https://everydayshayari.com/?p=2135 Love u shayari – स्वागत है आपका आई लव यू हिंदी शायरी पेज पर जहाँ उपलब्ध है रोमांटिक और प्यार भरे…

The post Best Love U Shayari In Hindi appeared first on everydayshayari.com.

]]>
Love u shayari – स्वागत है आपका आई लव यू हिंदी शायरी पेज पर जहाँ उपलब्ध है रोमांटिक और प्यार भरे स्टेटस आपकी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति या पत्नी के लिए। माना के आप अपने प्रेमी को बहुत प्यार करते हो पर कभी कभी उनको “आई लव यू” कहना काफी ज़रूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि ये वो तीन लफ्ज़ हैं जिन्हे सुनना हर किसी को अच्छा लगता है। मगर इन्हे कहने के लिए आपको कुछ शायरी की भी ज़रुरत पड़ेगी। तो पेश है आपके लिए कुछ ख़ास प्यार वाली रोमांटिक शायरी।

एक रिश्ते में प्यार का होना बहुत ज़रूरी है और उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है उस प्यार को उजागर करना। महीने में काम से काम एक न एक बार तो आपको अपने जीवनसाथी या किसी ख़ास को प्यार भरे शब्द कहने चाहिए जिससे आपका प्यार हमेशा बना रहे। ऐसे में आपको I Love You Status in Hindi, Romantic Love Quotes की ज़रुरत पड़ने वाली है जो आपको इस पेज पर आसानी से मिल जाएंगे।

I love u Hindi Shayari

कहाँ मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे!

आखों की नज़र से नहीं
हम दिल की नज़र से प्यार करते है
आप दिखे या न दिखे फिर भी
हम आपका दीदार करते है

जब मैं तुमसे कहता हूं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं,
तो मैं इसे आदत से नहीं कहता
मैं यह आपको याद दिलाने के लिए कहता हूं कि
आप सबसे अच्छी चीज हैं जो मेरे साथ कभी हुई है।

आखों की नज़र से नहीं
हम दिल की नज़र से प्यार करते है
आप दिखे या न दिखे फिर भी
हम आपका दीदार करते है

इतना तो किसी ने तुम्हें चाहा भी नहीं होगा
जितना सिर्फ सोचा है मैंने तुम्हें।

सोने से पहले मेरे दिमाग में आने वाला आखिरी विचार
और हर सुबह उठने पर पहला विचार आप ही हैं।

तुम्हारा I LOVE U मेरे लिए एक तोफा है,
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और ना है।

खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,
मालूम है की मज़बूर है तू,
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है

उम्र आपको प्यार से नहीं बचाती
लेकिन प्यार कुछ हद तक आपको उम्र से बचाता है।
I Love You My Life

आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी
सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने नाम कर गयी।
आई लव यू

धीरे से याद आ गया कोई
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई

अगर मैं जानता हूं कि प्यार क्या है,
तो यह आपकी वजह से है।

Best Love Shayari in Hindi

दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही
जगह तो दी उसने
ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है
कहीं से तो शुरुवात की उसने

सुनो तुम मेरी जिद नहीं हो जो पूरी हो
तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो।
I Love You Jaan

सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है,
दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है,
वैसे ही आप पास हो ना हो,
आपकी यादे हमेशा पास रहती है.

मै अकेले बैठ कर भी मुस्कुराती हूँ,
I LOVE U की रट बार बार ना जाने क्यों दोहराती हूँ।

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है,
जी करता है तुम्हें ही तंग करते रहे!!
I Love You SweetHeart! 💓

प्यार में प्यार को आज़माया नहीं करते
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं करते
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं करते।
I Love You

कितने कम लफ्जों में ज़िन्दगी को ब्यान करूँ?
लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ।
आई लव यू मेरी जान

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है।

उसका प्यार और मेरा गुस्सा एक जैसा है,
ना मेरा गुस्सा कम होता है और
ना उसका उसका प्यार॥
I Love You Jaan 

आई लव यू शायरी

तुम्हारा आई लव यू मेरे लिए एक खूबसूरत तोहफा है,
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और नहीं है।

अब किसी से गिला नहीं
जब तुम मिल गये हैं
प्यार ही प्यार बन कर
नजर में उतर गये हैं।

रो रोकर गुजरे दिन
तरप तरप के गुजारे राते
नसीब से कोई पल मिले ना
हो तुमसे प्यार की बातें।
I Love You

जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है

कितने कम लफ्जों में ज़िन्दगी को ब्यान करू?
लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करू।

तुमसे कितनी मुहब्बत हैं मालूम नहीं
मुझे लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते है।
आई लव यू मेरी जान

दिल मेरा बहुत नाजुक हैं।
जरा इसे सम्भाल कर रखना।
तुमसे जुदा ना हो हम।
बस इतनी दुआ करना।
I Love You Jaan 

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे।

वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे

एक दिन हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें,
वो आकर हमारे पास सारा दिन रोते रहे,
और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारो,
की आँखे बंद करके कफन मे सोते रहे.

अपने हर सपने को हम तुम्हारा कर देंगे
अपनी पुरी ज़िंदगी तुम्हारे कदमो में रख देंगे।
I Love You

I Love Par Shayari 

तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो,
शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो।
I LOVE YOU

आई लव यू बोलना चाहता हूँ। मगर कह नहीं पाता हूँ
अपने मन में बड़बड़ता हूँ। ना जाने क्यों कह नहीं पाता हूँ।

आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने नाम कर गयी।
आई लव यू 

इश्क़ और चाहत कभी कम न होगी,
गम से तेरी आँखे कभी नम न होगी

तुम्हारे हर हरकतों से हम प्यार करते है,
हर जन्म बस तेरा ही इंतजार करते है।
Love You Forever

औकात नहीं थी ज़माने की जो मेरी कीमत लगा सके,
कमबख्त इश्क में क्या गिरे मुफ्त में नीलाम हो गए।

इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,
माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।

हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद है,
पर हमारी कहानी मेरी मनपसंद है

जीना दुश्वार कर रखा है मेरी इन आँखों ने
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे
Love You Janeman

जब भी मैं तुम्हें देखता हूँ
तो मुझे हैरानी होती है
मेरी इतनी अच्छी किस्मत
कैसे हो सकती है?

मुझे आदत सी हो गयी है तेरी इस तरह,
मच्छली को पानी की जरूरत है जिस तरह
I Love You Meri Jaan

ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना,
चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना।

मैं वादा करता हूँ उदासी को कभी तुम्हारे करीब नहीं आने दूंगा,
तुम्हारी इस प्यारी मुस्कान को हमेशा ऐसे ही बरक़रार रखूँगा।
I Love You So Much

पास नहीं हो तुम
फिर भी ये इंतज़ार क्यो है!
तुम ही बताओ ना
हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है


The post Best Love U Shayari In Hindi appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/best-love-u-shayari-in-hindi/feed/ 0