marriage anniversary wishes in hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/marriage-anniversary-wishes-in-hindi/ Journey of Emotions Fri, 03 Jan 2025 18:41:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png marriage anniversary wishes in hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/marriage-anniversary-wishes-in-hindi/ 32 32 Marriage Anniversary Wishes in Hindi 2025 For Your Loved Once https://everydayshayari.com/marriage-anniversary-wishes-in-hindi-for-your-loved-once/ https://everydayshayari.com/marriage-anniversary-wishes-in-hindi-for-your-loved-once/#respond Mon, 29 Apr 2024 06:09:00 +0000 https://everydayshayari.com/?p=313 Marriage Anniversary Wishes in Hindi: पति-पत्नी के लिए वेडिंग एनिवर्सरी जीवन का बेहद ही खास…

The post Marriage Anniversary Wishes in Hindi 2025 For Your Loved Once appeared first on everydayshayari.com.

]]>
Marriage Anniversary Wishes in Hindi: पति-पत्नी के लिए वेडिंग एनिवर्सरी जीवन का बेहद ही खास दिन होता है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पत्नी-पति एक सप्ताह पहले से तैयारी शुरू कर देते हैं। शादी की सालगिरह पर अपनों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देना भी आजकल काफी लोकप्रिय हो चला है। कई लोग एक सप्ताह पहले से ही आपनों को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई संदेश भेजना स्टार्ट कर देते हैं।
अगर आप भी अपनों को वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और कोट्स Marriage Anniversary Wishes in Hindi लेकर आए हैं।

Wedding Anniversary Messages In Hindi (वेडिंग एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी)

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे
साथी का विश्वास बना रहे
हर डगर हर सफर पर
आप दिनों जीवन भर साथ रहो !
Happy Wedding Anniversary !

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका सदा साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगांठ !

आपकी जोड़ी सलामत रहे
जीवन में बेशुमार प्यार बहे
हर दिन आप खुशी से मनाए !

विवाह के कुछ सालों बाद भी
नया लगे यह जीवन का रूप
हर पल प्रेम की छाँव मिले
कभी ना लगे मुश्किलों की धूप

तुझे रखना अपनी ख्यालों में ये मेरी आदत हैं,
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत हैं !

सुबह हो या शाम स्नेह हर दिन बना रहे
आपके जीवन का रथ यूं ही चलता रहे,
शादी की सालगिरह की

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका सदा साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ !

खिलखिलाये आप दोनों का जीवन
आशाओं को लगे प्रेम पंख
हो खुशियाँ अपरम्पार
रहो जीवन भर संग संग

जैसे फूल खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में !
शादी की सालगिरह मुबारक हो

विवाह के कुछ सालों बाद भी
नया लगे यह जीवन का रूप
हर पल प्रेम की छाँव मिले
कभी ना लगे मुश्किलों की धूप

Marriage Anniversary Wishes in Hindi 2025 (वेडिंग एनिवर्सरी विशेज इन हिंदी)

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में
शादी की सालगिरह बधाई आपको !
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी !

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी
गम का साया कभी आप पर ना आये
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं !

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे !
Happy Wedding Anniversary !

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन
जीवन भर यूं ही बंधा रहे
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे !
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी !

आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप खुशी से मनाये,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं ।

मस्ती में झूमे जवानी
तुम्हारी हर दिन रात
प्रेम की हो सदा तुम्हारे
जीवनसाथी से बरसात

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,

जीवन के हर पथ पर
तुम्हारा साथी तुम्हारे साथ रहे
आनंद और खुशियों की
बहार हर रुत में बहे
शादी की सालगिरह की
आप को हार्दिक शुभकामनाएं

सितारों की तरह दमकता रहे आपका जीवन,
किसी की नजर न लगे आप दोनों को,
और खुशियों से भर जाए आपका जीवन !
आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई !

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको !

Wedding Anniversary quotes In Hindi (वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स इन हिंदी)

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे !
शादी की सालगिरह की बधाई !

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए !

सितारों की तरह दमकता रहे आपका जीवन
किसी की नजर न लगे आप दोनों को
और खुशियों से भर जाए आपका जीवन !
आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई !

आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई
साथ रहे आप दोनों हमेशा !
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी !

सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे !

हसीन लोगों के हसीन पल
हसीन पलों की रोशनियां
आप दोनों के लिए तहे दिल से
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
जो भी चाहे आप वो आपकी राहों में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो !

आपकी जोड़ी सलामत रहे
जीवन में बेशुमार प्यार बहे
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये
यूंही एक होकर आप ये जिंदगी बितायें
आप दोनों से खुशियाँ एक पल के लिए भी ना छूटे

आज के इस शुभ दिन पर
आपके प्रारंभिक वैवाहिक जीवन की यात्रा
आपसी प्यार, समर्पण और सुन्दर तालमेल से
आपकी जीवन बगियाँ खुशियों से महक उठे
“प्रभु राधा-कृष्ण की तरह हमेशा आपकी जोड़ी बनाये रखें

Wedding Anniversary Wishes For Husband 2025

इस रिश्ते को कैसे बयां करूं,
अपने प्यार को कैसे इजहार करूं,
क्या हो तुम मेरे लिए कैसे मैं बताऊं,
ये जिंदगी बस अब तेरे नाम करूं।

आप हमारे अज़ीज़ हैं,
आपसे ही चेहरे पर मुस्कान है,
आपकी इसी अदा के तो हम कायल है।

सात फेरों से बंधा तेरा मेरा रिश्ता,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे ये प्यारा रिश्ता,
किसी की नजर न लगे हमारे प्यार को,
हम यूं ही हर साल मनाते रहें शादी की सालगिरह।

अरदास करते हैं तेरी जिंदगी के लिए,
हर पल की खुशी के लिए,
तेरा जीवन खुशियों से भर जाए,
कि लोग तरसें ऐसी जिंदगी के लिए।

मेरी खुशियों को चार चांद लगाया है आपने,
सारी हसरतों को पूरा किया है आपने,
लगे न किसी की नजर हमारे रिश्ते को
बड़े प्यार से संभाला है इस बंधन को।

मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं,
लेकिन कहने से डरती हूं,
डरती हूं कि कोई सून न ले मेरे इकरार को,
इसलिए, मैं प्यार से इजहार का तरीका खोज रही हूं।
शादी की सालगिरह मुबारक मेरे प्यारे पति।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Everydayshayari के साथ।

The post Marriage Anniversary Wishes in Hindi 2025 For Your Loved Once appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/marriage-anniversary-wishes-in-hindi-for-your-loved-once/feed/ 0