married couple shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/married-couple-shayari/ Journey of Emotions Sun, 22 Dec 2024 14:16:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png married couple shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/married-couple-shayari/ 32 32 Beautiful Husband Wife Shayari in Hindi 2025 https://everydayshayari.com/beautiful-husband-wife-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/beautiful-husband-wife-shayari-in-hindi/#respond Fri, 12 Apr 2024 04:43:35 +0000 https://everydayshayari.com/?p=219 Husband Wife Shayari – दोस्तों अगर भी अपनी वाइफ/हस्बैंड से प्यार करते है और हस्बैंड…

The post Beautiful Husband Wife Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
Husband Wife Shayari – दोस्तों अगर भी अपनी वाइफ/हस्बैंड से प्यार करते है और हस्बैंड वाइफ शायरी सर्च कर रहे है आप एक दम सही जगह आये है और उनको खुश करने के लिए कुछ करना चाहते है हम आपके लिए लेकर आये है हस्बैंड वाइफ शायरी और इमेजेस जिसे आप डाउनलोड करके स्टेटस या फिर स्टोरी लगा सकते है दोस्तों अगर आपको ये शायरी अछि लगे तो आप हमें कमैंट्स करके बता सकते, अगर दोस्तों आपको किसी और पर शायरी चाइये तो आप हमें बता सकते है

और इतना ही नहीं हम अपने पसंदीदा प्रेमी पति-पत्नी के लिए कुछ और बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं।  मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी Husband Wife Shayari के साथ-साथ husband wife love Shayari, wife husband romantic shayari, husband wife sad Shayari और husband wife shayari in hindi शायरी भी पसंद आएगी।

Married Couple Real Love Husband Wife Love Shayari

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है
कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में हमारा
साथ भी सिर्फ वही देती है

तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो

पति के लिए जो छोड़ देती है दुनिया अपनी
लोग उसे कहते हैं पत्नी

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात है हम
छोड़ देते है लोग नाते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ है हम

माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है

मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में.

किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है

पति-पत्नी ने गर अपने रिश्ते को नहीं सींचा,
तो घर बन जाएगा बिना फूलों का बगीचा

ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश

पत्नी को इज्जत वही देता है जो
पति पत्नी के रिश्ते का महत्व समझता हो

अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे

वो ख़ुद ही अपनी नज़रों में एक दिन गिर जाता है
जो पति अपनी पत्नी को महत्व नहीं देता

Husband Wife Status in Hindi 2025

हजारो महफिल है,लाखो मेले है,
पर जहां तुम नही, वहां हम नही

खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !

पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने,
मांग लेनी चाहिए माफी, गर भूल हो जाए अनजाने

यादें अक्सर होती है सताने के लिए
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए

Husband वाली Feeling आ जाती है,
जब तुम अच्छा जी कह कर बात करती हो !

नही चाहिए सोना चाँदी
नही चाहिए मोतियों के हार
चाहूँ तो बस इतना चाहूँ
मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है !

सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को,
तुम्हारी मर्जी !

सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर

जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल,
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल।

एक पति पत्नी के बिना अधूरा है,
और एक पत्नी पति के बिना अधूरी है,
जिस तरह शरीर के बिना आत्मा अधूरी है,
और आत्मा के बिना शरीर अधूरा है !

हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी
तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी

True Love Husband Wife Shayari

गुरूर क्यों न हो मुझे खुद पर
क्योंकि तुम सिर्फ मेरे और सिर्फ मेरे हो

तेरे कंधे पर सर रख कर,
ग़मों से जीत जाता हूँ.

पति पत्नी के विश्वास पर शायरी
तुम से ही डरते है
लेकिन तुम पर ही मरते हे
तुम से ही है जिंदगी हमारी
तुम ही हो हमें जान सी प्यारी

जिंदगी तुम्हारे सिवा कटती नहीं
तुम्हारी सब यादे दिल से मिटती नही
तुम इस कदर बस गए हो मेरी आँखों में
की अब इन निगाहो से तुम्हारी तस्वीर हटती नहीं

लम्बी बातों से कोई मतलब नहीं,
मुझे तो आपका जी कहना कमाल लगता है.

सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है
अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्ज़ी

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है…
कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में हमारा
साथ भी सिर्फ वही देती है…

तेरे दिल में मुझे ऐसी उम्र क़ैद मिले,
की थक जाएँ सारे वकील मुझे जमानत न मिले.

सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके,
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा करके.

पति सुख तो अकेला काट लेता हे
लेकिन दुःख में वो अपनी पत्नी को जरूर याद करता हे
पत्नी दुःख तो अकेले काट लेती हे
लेकिन सुख में वो अपने पति को जरूर याद करती हे

एक पति पत्नी के बिना अधूरा है
और एक पत्नी पति के बिना अधूरी है।
जिस तरह शरीर के बिना आत्मा अधूरी है
और आत्मा के बिना शरीर अधूरा है।

न समेट पाओगे जिसे क़यामत तक तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं

Heart Touch True Love Husband Wife Shayari

सिर्फ कुछ ही महीनो में,
उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में,
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी !

प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे,
पर जब से तुम आये हो मेरी जिन्दगी में,
हमने सिवाए प्यार और कुछ महसूस ही नही किया !

तेरी खातिर मेने अपनी खुशियों का जहाँ छोड़ दिया
तुमसे इतनी मोहब्बत की और तुमने मेरे दिल को तोड़ दिया

पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस
सुख दुःख में हम तूम
हर पाल साथ निभायेंगे
एक जनम नहीं
सातों जनम पति-पत्नी बन आयेंगे

खूबसूरत होते हे वो पल ,जब पलकों में सपने होते हे
चाहे जितने भी दूर रहे, अपने तो अपने होते हे

रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये

यह वादा है तुमसे यह मोहब्बत का,
रिश्ता हर दम निभाएंगे रोज तुमसे,
लड़ेंगे और तुम्हे मनाएंगे !

एक शाम वो भी आएगी,
जब वह मेरी दुल्हन बन जाएगी,
मै सुबह देर तक सोता रहूंगा,
और वह मुझे चाय लेकर जगायेगी !

दो लफ्ज़ उसनें कहें थे दिल की पीडा मिट गयी
दुनिया ने हमेंशा पूछा कि तुम्हें क्या हो ग़या
बेक़रार आंखो ने मुस्कुरा के रह ग़या
यह भीं ना क़ह सका कि तुमसें प्यार हो ग़या

पति पत्नी का प्यार शायरी
यादे अक्सर होती है सतानें के लिये
कोईं रूठ ज़ाता हैं फ़िर मान ज़ाने के लिये
रिश्तें निभाना कोईं मुश्कि़ल तो नही
बस दिलो मे प्यार चाहिये उसें निभानें के लिये

मेरे सपनों को सदा यूँ ही महकता रखना,
मैंने थामा है तेरा हाथ बड़े मान के साथ

मेरी इब्तेदा मेरी इन्तेहाँ तेरे नाम से तेरी जात तक
मेरी ज़िन्दगी मेरी दो जहाँ तेरी साँस से तेरे साथ तक

काश तेरा सवाल होता सुकूं क्या है,
और हम मुस्कुराके तेरे दिल पे सर रख लेते.

Husband Wife Love Shayari in Hindi

जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला।

बस कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई !

कुछ इस तरह तेरी
आगोश में खो गए,
जैसे दो जिस्म एक जान हो गए।

तेरी हर ख़ुशी और गम से रिश्ता है मेरा
तू मेरी जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है मेरा

किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना !

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम
जो नही सुबह लाये वो रात है हम
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम

एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों

हर कोई कहता हे
बीवी सिर्फ तकलीफ देती हे
कभी किसी ने यह नहीं कहा की
तकलीफ में हमारा साथ भी वह देती हे

इश्क़ के खूबसूरत रिश्ते भी टूट जाते हैं
जब दिल भर जाता है तो अपने भी रूठ जाते हैं

न जाने कौन सा, विटामिन है तुझमे
एक दिन याद न करू तो
कमजोरी सी महसूस होती हे

कोई चीज टूट जाएँ तो उसे सजाना सीखों
कोई अपना रूठ जाएँ तो उसे मनाना सीखों
रिश्तें बनते है बड़ी किस्मत से
हर हाल में रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सीखों

पति पत्नी की रोमांटिक शायरी

मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए ,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए!

तुम बहुत प्यारे हो इसलिए ,
तो जान तुम हमारे हो!

मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप ,
जीने की वजह होटों की मुस्कान हो आप!

तुम साथ हो तो जिन्दगी है ,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं!

मेरी ज़िंदगी की कहानी ,
तेरी हकीकत बन गई है ,
साथ मिला जबसे तेरा ,
मेरी किस्मत बदल गई है!

चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से ,
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से!

तेरा एक फ़ोन आने से जो ख़ुशी मुझे मिलती है ,
वह मुझे दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी लगती है!

तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा ,
ये मौसम ,
साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा!

मैं तुमसे कल भी प्यार करता था ,
अब भी तुमसे प्यार करता हूँ ,
हमेशा करता हूँ ,
हमेशा करता रहूँगा!

पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने ,
मांग लेनी चाहिए माफी ,
गर भूल हो जाए अनजाने!

Shayari On Husband-Wife Relation हमारे प्यारे पति पत्नी की जोड़ियों की ये बहुत ही प्यारी wife love shayari in hindi।  ये शायरी आपके बीच के प्यार को या फिर गहरा या मजबूर कर देगी। हसबैंड वाइफ लव शायरी सिर्फ एक शायरी ही नहीं है ये हमारे प्यारे जोड़े के लिए एक प्यार भरा तोफा है हमारी तरफ से। आशा कृति है कि आप सबको हमारी लायी गयी wife husband shayari बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी या आप इसे अपने पार्टनर को जरूर शेयर करेंगे।

The post Beautiful Husband Wife Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/beautiful-husband-wife-shayari-in-hindi/feed/ 0