papa ke liye shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/papa-ke-liye-shayari/ Journey of Emotions Fri, 03 Jan 2025 18:50:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png papa ke liye shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/papa-ke-liye-shayari/ 32 32 Best Papa Shayari In Hindi For 2025 https://everydayshayari.com/best-papa-shayari-in-hindi-for/ https://everydayshayari.com/best-papa-shayari-in-hindi-for/#respond Sun, 23 Jun 2024 05:20:31 +0000 https://everydayshayari.com/?p=626 दोस्तो हम जानते है इस दुनियां में सबसे बड़ा कोई Hero है तो वो एक…

The post Best Papa Shayari In Hindi For 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
दोस्तो हम जानते है इस दुनियां में सबसे बड़ा कोई Hero है तो वो एक पीता है, इसलिए हमने Papa Shayari लिखी है जिन्हे पिता के सम्मान में दर्शाया गया है, अगर आप भी अपने पापा से प्यार करते है तो ये शायरी आपके लिए काफी कारगर है, पापा हमारी लाइफ को आसान बनाते है और हमारी स्कूल से लेकर निजी जरूरतों तक सभी को पूरा करने में सबसे अहम किरदार हमारे पापा का होता है.

अगर हमारे लिए सबसे कड़ी मेहनत कोई कर सकता है तो वो केवल हमारे पापा है और Papa Shayari Hindi भाषा का एक अहम हिस्सा है, और हम तो कहते है की पापा के बिना जीवन काफी मुस्किलो भरा होता है, क्योंकि जो मुसीबते हमपर आने वाली होती है, उन्हे पापा अपने सर ले लेते है ऐसे में पापा ना हो तो हम अकेले पड़ जाते है, पापा हमारी वो ताकत है जो हमे हर परेशानी से दूर रखते है! हमने ये पोस्ट पापा के सम्मान में लिखी है, इसे पढ़े और अपने पापा को भेजे ताकि वो भी आप पर नाज कर सके.!

Papa Shayari

वो शख्स Soorma हैं मगर बाप भी तो है,
रोटी खरीद लाया है तलवार बेच कर..!!!

उनकी मुस्कान से सवर जाति है तबियत मेरी,
मेरे पापा हसकर मेरी तकलीफ कम कर देते है..!!!

सफर सुहाना करते वो मेरी मां है,
और जो हर सफर आसान करते वो मेरे पापा है..!!!

कोई बाप गुस्से में बेटे से कुछ भी बोल दे,
पर वो अपने बेटे से बहुत प्यार करता है..!!!

पिता आपका वो आसू है,
जो आंख में भर तो आया पर गिरा नही..!!!

मुझे मौत से इतना डर नही लगता,
जितना मां, बाप, के बिना इस दुनियां में जीने से लगता है..!!!

कितनी दूर जाना होता है, पिता से,
पिता जैसा होने के लिए..!!!

पांव जलने लगे जब जिंदगी की राहों पर,
आपको हथेलियां याद आई होंगी अपने पापा की..!!!

बोझ कितना भी हो, कभी उफ नही करता,
कंधा बाप का है साहेब बड़ा मजबूत होता है.!!!!

पापा कहते है बेटा आसू आए तो खुद ही पोछना,
लोग पोछने आयेंगे तो सौदा करेगे..!!!

Papa Ke Liye Shayari

जाना ही छोड़ देंगे उन रास्तों पर,
जहां मां बाप की इज्जत खराब हो..!!!

घर से दूर रहने पर मां समझ आती है,
और नोकरी करने पर पिता..!!!

बाप की दौलत नही,
साया ही काफी होता है..!!!

मां बाप की जितनी जरूरत हमे बचपन में होती है,
उतनी ही जरूरत उन्हे हमारी होती है..!!!’

बाप वो अज़ीज़ हस्ती है,
जिसके एक पसीने की बूंद भी औलाद अदा नही कर सकती..!!!

आज मैं जो कुछ भी इस दुनिया में हु,
सब अपने पापा की बदौलत हु..!!!

मां बाप का हाथ पकड़कर रखिए,
लोगो के पाव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी..!!!

मां बाप का दिल जीत लो कमियाब हो जाओ,
वरना सारी दुनियां जीत कर भी हार जाओगे..!!!

दिन रात मेहनत करी उसने मेरे लिए,
कभी फिक्र नहीं किया उसने सूरज के ताप का,इस दुनिया में सबका साथ छूट जाए,
पर कभी साथ नही छूटना चाहिए अपने बाप का…!!!

खुशी का हर लम्हा पास होता है,
जब मां बाप का साथ होता है…!!!

जिसकी रग रग में मेरे लिए प्यार भरा है,
हर मुस्कील से लड़ने को तैयार खड़ा है..!
– हां वही तो है मेरे पापा..!!!

Papa Shayari In Hindi

कुछ भी सहना नही आता,
कुछ भी कहना नही आया,मुझे पापा तुम्हारे बिन,
अभी रहना नही आग…!!!

कोई उनसे प्यारा नही हो सकता,
हां वही मेरे पापा हैं जिनके बिन मेरा गुजारा नहीं हो सकता…!!!

जब भी डूब जाति हैं कश्तियां सैलाब में आकर,
मेरे पापा मेरा हौसला बढ़ा देते है ख्वाब में आकर…!!!

पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती,
शायद इसी लिए किसी बाप से हंसकर किसी बेटी की बिदाई नही होती…!!!

मेरी आशा मेरा सम्मान भी है,
मेरे पापा मेरा अभिमान भी है,

पापा कभी डांटे तो सर झुका लेना,
पर उन्हें कभी आंखे मत दिखाना,जिस बाप ने तुम्हे इतना बड़ा किया,
उन्हे जीने का तरीका कभी मत सिखाना..!!!

हर उस आवाज का हिसाब रखना है अपने पापा की खातिर,
जो कहती है इनके परिवार में कामियाब है ही कौन..!!!

 कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !

 मुझे रख दिया छांव में
खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में !
हैप्पी फादर्स डे डियर पापा !

Shayari For Papa

 दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !
फादर्स डे की बधाई पापा !

पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान है
वही खुदा वही मेरा भगवान है !
Happy Father’s Day Dear Papa !

दुनिया के तानों ने जब-जब
मुझे गिराने की कोशिश की
पिता के मजबूत हाथों ने
थामा है हाथ मेरा !

खुशियों से भरा पल होगा
जीवन में सुनहरा कल होगा
मिलेगी कामयाबी उन्हें
जिनके सिर पर पिता का हाथ होगा !

 मैंने भगवान को नहीं देखा
लेकिन जब भी मैं
अपने पिता को देखता हूं,
मेरा सर मेरे भगवान के सामने
झुक जाता जाता है !

भले ही एक लड़की
अपनी पति की रानी न हो,
लेकिन अपने पिता के लिए
वो हमेशा एक राजकुमारी होती है !

 मेरे पापा, मेरे जीवन की वो मजबूत कड़ी हैं,
जो मेरी हिम्मत को कभी टूटने नहीं देते !

The post Best Papa Shayari In Hindi For 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/best-papa-shayari-in-hindi-for/feed/ 0