Rajput Shayari in Hindi Attitude Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/rajput-shayari-in-hindi-attitude/ Journey of Emotions Wed, 04 Dec 2024 07:29:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Rajput Shayari in Hindi Attitude Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/rajput-shayari-in-hindi-attitude/ 32 32 Rajput Shayari in Hindi│राजपूत शायरी हिंदी में https://everydayshayari.com/rajput-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/rajput-shayari-in-hindi/#respond Wed, 04 Dec 2024 07:29:50 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1704 नमस्कार दोस्तो आज आप सभी का स्वागत है हमारी Rajput Shayari in Hindi। हम सभी…

The post Rajput Shayari in Hindi│राजपूत शायरी हिंदी में appeared first on everydayshayari.com.

]]>
नमस्कार दोस्तो आज आप सभी का स्वागत है हमारी Rajput Shayari in Hindi। हम सभी लोग जानते हैं कि राजपूतो का इतिहास बहुत ही साहस या शौर्य से भरा हुआ है जिसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है महाराणा प्रताप जिन्हों ने राजपूतों का एक बहुत ही बहादुर इतिहास लिखा है।बहुत से लोग राजपूतो के स्टाइल या इनके रहन सहन के ट्रिक को बहुत पसंद आता है या ये जिंदगी जीने की ख्वाहिश रखते हैं।
आज हम आप सभी के लिए स्पेशल लेकर आये हैं Rajput shayari attitude और राजपूत स्वाभिमान शायरी जो आपके राजपूत होने पर आपको और गर्व महसूस कराएगी। साथ ही आप इन शायरियो के मदद से अपने दोस्तों को एक सच्चे राजपूत की पहचान बता सकते हैं। आज की शायरी राजपूत की जिंदगी या उनको एटीट्यूड को बहुत अच्छे से बयां करती है

Rajput Shayari in Hindi Attitude

इतिहास गवाह है कि नेताओं
की कुर्सी जनता ने बनाई
मगर राजपूतों की राजगद्दी
उनकी वीरता ने बनाई !!

वो बन्दूक ही क्या जो खड़के
नहीं
और वो राजपूत ही क्या
जो किसी की आँखों में रड़के नहीं।

हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछ,
हम राजपूत है,
जमीं पर पैर रखकर आसमान कुचल देते है.

जंगल में जब शेर चैन की नींद सोता है,
तो कुत्तों को गलतफेमी हो जाती है,
कि इस जंगल में अपना राज है!

पंगा लेना गोली की रफ़्तार से
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से !!

राहें बदले या बदले वक्त,
हम तो अपनी मँजिल पायेंगे,
जो समझते है खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचायेंगे ।

इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ।

शेर कभी छुप कर वार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुल कर वार नहीं करते
अरे ! हम तो योद्धा है राजपूत कौम के
हम मर कर भी हार स्वीकार नहीं करते !!

जब शान हो राजपूतों वाली,
तो नशा शराब में नही,
बापू की Personality में होता है.

अपने स्टेटस और ऐटिटूड का जोर है,
हर तरफ राजपूतों का शोर है।

Rajput Shayari 2 Line

जंगल में छाती चौड़ी करके शेर चलता है
और इस दुनिया में छाती चौड़ी करके राजपूत चलता है।

राजपूत की मूछ और शेर की पूछ
जब हिलती है तो कयामत आ जाती है।

बाप के सामने अयाशी और राजपूत के समने बदमाशी,
बेटा भूल कर भी मत करिओ..!

नहीं जरूरत है हमें किसी ढाल की,
हम तो राजपूत है हमारा तो सीना ही फौलाद है।

चिंता को तलवार की नोक पर रखे वो राजपूत,
रेत की नाव लेकर समंदर से शर्त लगाए वो राजपूत

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है.

नाम हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना चाहिये..!

रखते हैं मूछों को ताव देकर, यारी निभाते हैं जान देकर,
ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे, क्योंकि हम जीते हैं शेरों की दहाड़ लेकर.

पंगा लेना गोली की रफ़्तार से,
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से│

यूँ हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं,
ये राजपूत का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं!

खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं,
अरे ! हम तो ग़म में भी नवाब की तरह जीते है…

Best Rajput Attitude Shayari in Hindi

लोग कहते है तुम ATTITUDE बड़ा दिखाते हो…
देख बेटा भगवान कि देन है,
ऊपर से राजपूत है छिपायेगे थोडी.

राजपूत हूँ, राजपूती शान रखता हुँ,
बाहर से शांत हुँ, पर अंदर से तूफान रखता हुँ.

माना की तेरी एक आवाज से भीड़ हो जाती है,
लेकिन हम भी राजपूत है,
हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती है!

रख के तराजू एक एक पलड़े में अपने दोस्तों की खुशियाँ,
दुसरे पलडे में अपनी जान रखता हुँ.

Rajputo की ताकत का अंदाजा जोर से नही
दुश्मन के शोर से पता चलता है!

किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
माँ कसम वहा भाग दौड मच गई,
जब हमने कहा राजपूत हैं हम।

बात जब अपने स्वाभिमान की हो,
और राजपूताना के सम्मान की हो,
तो फिर पीछे हटते नही हम,
चाहे बाजी फिर अपनी जान की हो !!

यमराज से डरे उसे यमदूत कहते है
और यमदूत जिस सेडरे,
उसे राजपूत कहते है।

रखते हैं मूछों को ताव देकर,
यारी निभाते हैं जान देकर,
ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे,

Royal Rajput Attitude Shayari in Hindi

तुम क्या हमसे जी हजूरी करवाओंगे ए नादान,
हम तो खुद उस राजघराने से है जिनसे बात करते वक्त लोग,आज भी हुकुम कहना नहीं भुलते…!

बन के राजपूत लिया हैं जन्म,
बलिदान का सिलसिला रुकने ना दूँगा,
माँ भवानी की कृपा हैं मुझ पर,
अपने पुरखों का गर्वमस्तक झुकने ना दूँगा।

तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल
हम राजपूत हैं बेटा ये मत भूल

जंग खाई तलवार से युद्ध नहीं लड़े जाते
लंगड़े घोड़े पर दांव नहीं लगाये जाते
यूं तो लाखों वीर होते है पर सब महाराणा प्रताप नहीं होते

कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की लिखी जाती है
हम तो राजपूत है हमारा तो इतिहास लिखा जाएगा !!

बेशक पहनलो हमारे जैसे कपडे और ज़ेवर ,
पर कहा से लाओगे ,
राजपूतो वाले तेवर।

तलवार बन्दूक से खेला करूं ,
मुझे डर नहीं चौकी – थाने का,
मैं छाती ठोक के कहता हूँ,
मैं छोरा हूँ राजपूत घराने का !!

हम राजपूत है हमें दोस्तों को जज़्बात दिखाना आता है ,
और दुश्मनो को उनकी औकात दिखाना आता है।

ना हम शेर से हारे ना हम शैतान से हारे
हट जाओ हमारे रास्ते से क्योंकि शिकारी तो हम भी हैं पर
हमने कभी कुत्ते नहीं मारे।

शांत हम शमन्दर जैसे गुस्सा हमारा सुनामी है,
इसी तेवर के चक्कर में ,
दुनिया हमारी दीवानी है।

खतरनाक राजपूत शायरी

शेर बीस घंटे सोता है,
मगर चार घंटे जब जागता है
तो दहशत से कोइ नहीं सोता!!!

हम तो राजपूत शेर हैं
हमें नजदीक से देखने की इज़ाज़त
तो सरकार भी नहीं देती

जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी
भगवान कसम हर बन्दे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी

ल बिछाकर किसी को घेरना नहीं आता ,
हम राजपूत है ,
किसी को डूबा कर हमें तैरना नहीं आता।

बंदिशों में रहना मेरी फितरत में नहीं….
क्योंकि हम बहते हुए पानी को भी रोक देते हैं।…..

अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ ,
जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी !!

राजपूत का इतिहास मिटाना नामुमकिन है
क्योंकि यह कलम से नहीं बल्कि तलवारों से
लिखा गया है.

पगड़ी हमारी आन-बान और शान होती है,
जो भी इसकी तरफ देखेगा उसका
नामोनिशान नहीं होगा।

हमारी रगों में वो खून दौड़ता है
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब
पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये.

राजपूत हूँ,
राजपूती शान रखता हुँ,
बाहर से शांत हुँ,
पर अंदर से तूफान रखता हुँ .

राजपूत जब दोस्ती करते है,
तो अफ़साने
लिखे जाते है,
और जब दुश्मनी करते है
तो तारीखें लिखी जाती है.

The post Rajput Shayari in Hindi│राजपूत शायरी हिंदी में appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/rajput-shayari-in-hindi/feed/ 0