Sad Love Shayari in hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/sad-love-shayari-in-hindi/ Journey of Emotions Fri, 03 Jan 2025 18:31:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Sad Love Shayari in hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/sad-love-shayari-in-hindi/ 32 32 2 Line Sad Love Shayari in Hindi 2025 https://everydayshayari.com/2-line-sad-love-shayari/ https://everydayshayari.com/2-line-sad-love-shayari/#respond Tue, 22 Oct 2024 08:03:45 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1331 दुख, दर्द या पीड़ा सभी हमारी जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जो…

The post 2 Line Sad Love Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
दुख, दर्द या पीड़ा सभी हमारी जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमेशा हमारे साथ रहता है या हमें इनके साथ ही अपनी जिंदगी गुजारनी होती है। आज की हमारी शायरी इसी टॉपिस को परिभाषित करती है। आज हम आप सब के लिए लेकर आए हैं बहुत ही खास और चुनी हुई 2 Line Sad Love Shayari in Hindi जो आपकी जिंदगी में दुखी समय काम आएगी या आपकी मदद करेगी।

ये शायरी हमारे दुख को समझे या समझे में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिस समय आप बहुत दुखी होते हैं या आपके पास कोई शबद नहीं होता अपने दुख बताने के लिए तब हमारी ये शायरी काम आती है। ये शायरी एपीके अपने दुखो को दूसरो तक फुचाने में मदद करती है। ये शायरी आपकी बहुत मदद करेगी या तुम्हें Everydayshayari के और फिर भी पास ले आएगी। तो हमारे साथ बने रहे और इसी तरह प्यारी शायरी पढ़ें और अपने दोस्तों या अपने करीबी लोगों के साथ शेयर करें।

Sad Love Shayari in Hindi for Girlfriend 2 lines

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें। हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें। मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी। क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो। वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो। कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको। क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।

उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो, किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं।

मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज, जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी।

लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे, हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका, लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ, रात रोने की हसरत थी रो ना सका।

मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही। ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही। जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है। मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।

सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना । जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना । हर कदम पर मिलेगी सफ़लता । बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना ।

कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने, कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।

प्यार में मौत से डरता कोन है । प्यार हो जाता है करता कोन है। आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है। लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।

ऐ खुदा लोग बनाने थे पत्थर के अगर तो मेरे एहसास को शीशे सा न बनाया होता।

ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर, तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी।

Sad Love Shayari 2 Line in Hindi

चेहरे पर हँसी छा जाती है। आँखों में सुरूर आ जाता है। जब तुम मुझे अपना कहते हो। अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।

बहुत देर कर दी तूने मेरी धडकनें महसूस करने में, वो दिल नीलाम हो गया, जिसपर कभी हकुमत तेरी थी।

उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे। कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे। मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो। कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे ।

ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे। आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे। देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से। इसी लिए हम पालखे झुका के रखेंगे।

टूटा दिल और धड़कन को एहसास ना हुआ। पास होकर भी वो दिल के पास न रहा। जब दूर थी तो,जान थी मेरी। आज जब हम क़रीब आये तो वो एहसास ना रहा।

बहुत अंदर तक बसा था वो शख़्स मेरे, उसे भूलने के लिए बड़ा वक़्त चाहिए। मेरे बिना क्या अपने आप को सँवार लोगे तुम,
इश्क़ हूँ कोई ज़ेवर नहीं जो उतार दोगे तुम।

कभी रूत ना जाना मुझे मनाना नहीं आता कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी हमें तो भूल जाना भी नहीं आता ||

तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा ।।

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है

प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते हम आपसे खफा हो नहीं सकते आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते ||

Sad Shayari in Hindi for Love Bewafa 2 Line

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले।

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और… हम किसी और के हुए नही।

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।

हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।

इतना कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम,
आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते।

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही।

कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल है,
तेरी चुप्पी और मेरा सवाल।

आजकल देखभाल कर होते हैं प्यार के सौदे,
वो दौर और थे जब प्यार अन्धा होता था।

Sad Love 2 Line Shayari in Hindi

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं,
मैने कहा तेरे प्यार की।

गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।

कुछ तारीखें,
ज़ख्म ताजा कर देती हैं ! 

तुम्हें लिखते हुए यूँ ही लगा कि…
इन्तज़ार से लंबा…और कोई शब्द नहीं????

छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ, बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं, जो मैं लाया करता था।

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं..!

बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव
इक लंबी सी ख़ामोशी

तु जीत कर रो पड़ेगा
हम तुझसे ऐसे हारेंगे ।

थोड़ा और समझदार होने के लिए
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है. 

किसी पर मरने से, शुरू होती है मोहब्ब्त
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं ।

जिसने हालात पी लिये हो
वो फिर जहर से नही डरता।

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं.

Sad Love 2 Line Shayari in Hindi for Boyfriend

तेरे बदलने का दुःख नहीं हैं मुझकों,
हम तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हैं..

बेशक बातें कम हो गई हैं,
पर फिक्र हर पल रहती हैं तेरी…

हमेशा मैं ही क्यों डरु, तुझको खोने से,
कभी तू भी डरे, मेरे न होने से..

सच्चा प्यार केवल दो,पल के लिए ही होता हैं,
पर जख्म सालों के,लिए दे जाता हैं..

जब दर्द खुद को ही सहना हैं,
फिर औरों को बताना क्या…

आप तो मेरी जान थे,
आपकी यादे क्यो मेरी जान ले रही हैं…

कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं।

शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी, कि हम बुरे लगने लगे उन्हें।

मेरी फितरत में खामोशी नहीं है..,
मैं एक हंगामा हूँ, जो बोल पड़ता है..!!!

हमें अहमियत नहीं दी गई
और हम, जान तक दे रहे थे.

जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं!!

The post 2 Line Sad Love Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/2-line-sad-love-shayari/feed/ 0
Top 65+ Sad Love Shayari in Hindi 2025 https://everydayshayari.com/top-65-sad-love-shayari-in-hindi/ https://everydayshayari.com/top-65-sad-love-shayari-in-hindi/#respond Sat, 20 Jan 2024 09:01:23 +0000 https://everydayshayari.com/?p=41 Sad Love Shayari : अगर आप इश्क़ में चोट खाये बैठे है, अपने दर्द को दिल…

The post Top 65+ Sad Love Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
Sad Love Shayari : अगर आप इश्क़ में चोट खाये बैठे है, अपने दर्द को दिल में दबाये बैठे है और अपने इस दर्द को शायरी में बयां करने के लिए सैड लव शायरी की तलाश में है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास है यह आपके टूटे हुए दिल को ज़रूर सुकून पहुंचाएगी। जब इंसान का दिल टूटा हुआ होता है तब शायरियां उसके दर्द को बयां करने में बेहद मददगार होती है।

तो इसलिए दोस्तो प्यार के दर्द को कम करने के लिए हमने आज की न्यू ब्लॉक पोस्ट में Sad love shayari for girlfriend पेश करने जा रहे है हम आशा करते है कि आप सभी को यह शायरियां पसंद आएगी। तो आइए दोस्तो आज कि इस शानदार पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।

Sad love shayari

हम तो उनसे बेइंतहा मोहब्बत करते थे
पर हमें क्या मालूम था वो तो
हमारे साथ टाइम पास करते थे..!!

खत तो बहुत लिखे थे हमने उनके नाम पर मगर
कमबख्त वक्त ने कुछ यूं करवट ली कि
हमारी अर्जी उनके दिल तक पहुंची ही नही..!!

ए सनम बाते जितनी कम होती है आंखें उतनी ही नम होती है
ये मोहब्बत की बेइंतेहा है इसीलिए दिल्लगी गहरी होती है..

ए खुदा इतनी जलन तो धूप में भी नही
जितनी आजकल के इंसानों में हो गयी है..!!

एक मुद्दत से तेरी याद कभी आयी ना हमें
मगर एक पल भी तुझे भूली नहीं हूं मैं
कुछ इस कदर मोहब्बत है हमें तुमसे..!!

आपको चाहने का जुर्म ही तो किया था
आपने तो हमारी जिंदगी जीने की
ख्वाहिश ही छीन ली..!!

तुम मानो या ना मानो एक तुम ही हो
जिससे बात करके दिल को
सुकून मिलता है मुझे..!!

फिक्र उसकी करो जो तुम्हारी कद्र करे
उसकी नही जो सिर्फ दिखावा करे.!!

Sad love shayari in hindi

लफ्ज़ बने अगर तू तो मैं एक अल्फाज हो जाऊं
तू मेरे नाम हो जा ओर मैं तेरे इश्क के नाम हो जाऊं..!!

मेरी खामोश भरी जिंदगी की जुबा हो तुम
इस अजनबी की दिलरुबा हो तुम..!!

अब अपनी राते घर में नही
चांद से नजरे मिलाकर बिताता हूं
तारो को देख तेरा दर्द अपनी आंखों से बहाता हूं..!!

दिल कितना भी उदास क्यो ना हो मेरा
तुम्हारा मुझे संभाल लेना ही
मेरे दिल को सुकून देता है..!!

पास आने से नही दूर जाने से डर लगता है
प्यार की मुश्किल राहो में
मुझे हर वक्त तुम्हे खोने से डर लगता है.!!

एक राज मैंने मोहब्बत
का सीने में छुपाया है इजहार
लबों पर है पर तुमसे कह नही पाया है.!!

मेरे इजहार करने पर कुछ यूं कहा उसने
बात करते करते दिलबर कहा उसने.

मेरी आंखें खुलने के बाद
सबसे पहला ख्याल हो तुम.!!

Sad love shayari for wife

जिस प्यार की शुरुआत दोस्ती से होती है
उस रिश्ते की डोर बहुत मजबूत होती है.!!

आदत सी लग गई है तुम्हे देखने की
अब तुम इसे प्यार कहो या दीवानापन.!!

जिसे देखे बिन नही गुजरता था दिन
आज साल बीत गए है उसके बिन.!!

तुमसे एक दिन बात ना हो तो
जिंदगी मेरी उदास लगती है.!!

प्यार का नशा बड़ा ही अजीब होता है
दिल तोड़कर गम थमा देता है.!!

मुझे तो बस सिर्फ तुम चाहिए
ना तेरे जैसा और ना
तुमसे बेहतर चाहिए.!!

जिंदगी तब बहुत खूबसूरत बनती है
जब आपकी चाहत ही
आपकी महबूबा बनती है.!!

Sad love shayari for girl

जिंदगी में सच्चे प्यार का मतलब
वही जानता है जिसने
प्यार करके उसे खो दिया हो.!!

कभी सुकून था तेरी बाहो में अब
तेरा जिक्र होने पर अल्फाज बदल देते है.!!

चार दिन का इश्क हम नही करते शहर
के दीवाने है हर किसी पर नही मरते.!!

मिले हो तुम हमको किस्मत से
फसाया है तुमने मुझे
फिल्टर वाली तस्वीरो से.!!

बर्बाद होते इश्क की छोटी सी कहानी है
थोड़ा हम खुदगर्ज हुए
बाकी तुम्हारी मेहरबानी है.!!

वक्त जैसा बनो जो आपकी कद्र ना करे
उससे रिश्ता तोड़कर उसे अकेला छोड़ दो.!!

आज की महफिल में कई रंग नजर आये
जिसका बेसब्री से इंतजार था हमे
वो कही नजर नही आये.!!

उन लोगो से दूर रहना ही ठीक है
जिन्हे सच्चे रिश्तो की कद्र नही है.!!

मेरी अच्छाइयां भी कसूर में बदल गयी
जब उन्हे कोई हमसे बेहतर मिल गयी.!!

जिस दिन आप हमे भूल जाएंगे उस
दिन आपसे सारे रिश्ते तोड़ जाएंगे.!!

जो खुद पहले जैसे नही रहे
उन्हे हम बदले हुए नजर आते है.!!

हजार चाहने वालो से एक
निभाने वाला शख्स बेहतर होता है
इसी से तो प्यार का रिश्ता गहरा होता है..!!

बड़े सुकून से रहते है वो लोग जो
इस जमाने से कोई उम्मीद नही रखते.!!

एक तस्वीर भी नही है तुम्हारे साथ
लेकिन हर सपने में मैने तुम्हे देखा है.!!

अगर मोहब्बत किसी से बेइंतहा हो जाए
तो समझ लेना वो
आपकी किस्मत में नही है.!!

Two lines sad love shayari

आखिर वो बाते भी मेरी अधूरी रह गई
जो तुमसे मिलकर करना चाहते थे.!!

तन्हा रहने में सुकून नही तकलीफे
उलझने और बेचैनियां मिलती है.!!

सही होने पर तो कोई भी साथ हो जाए
मेरी जान मैं तो तेरी
गलतियो पर भी तुझे प्यार करूंगा.!!

अपना समझ कर किसी से
हक मांगना हमे गैर बना देता है.!!

जिसे चाहा था जिंदगी में वो मिला नही
फिर भी खुश हूं मैं
मुझे जमाने से कोई गिला नही.!!

चाहत की उम्मीद थी जिससे वो
पत्थर दिल निकला
ये दीवाना प्यार में धोखेबाज निकला.!!


Final word on Sad love shayari


हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई पोस्ट sad love shayari पढ़कर अच्छी लगी होगी, आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताए, यदि इस शायरी में कोई कमी नजर आती है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, हम इसमें सुधार करके इसे अपडेट करेंगे। इसी तरह की प्यार और दर्द भरी शायरियां सर्च करने के लिए हमारी वेबसाइट everydayshayari.com पर विजिट कीजिए।

The post Top 65+ Sad Love Shayari in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/top-65-sad-love-shayari-in-hindi/feed/ 0