Shayari For Girls In Hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/shayari-for-girls-in-hindi/ Journey of Emotions Sat, 28 Dec 2024 06:48:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Shayari For Girls In Hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/shayari-for-girls-in-hindi/ 32 32 Sad Shayari For Girls in Hindi 2025 https://everydayshayari.com/sad-shayari-for-girls-in-hindi/ https://everydayshayari.com/sad-shayari-for-girls-in-hindi/#respond Sat, 28 Dec 2024 06:48:56 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1816 मेरी सभी प्यारी लड़कियों का स्वागत है, हम आशा करते हैं कि आप सभी अच्छा…

The post Sad Shayari For Girls in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
मेरी सभी प्यारी लड़कियों का स्वागत है, हम आशा करते हैं कि आप सभी अच्छा कर रहे हैं और इस दुनिया से लड़ रहे हैं जो दुख और उदासी से भरी है। हम हमेशा आपकी भावनाओं को समझते हैं और आपको मजबूत और मजबूत बनने में मदद करने का प्रयास करते हैं। आज – Sad Shayari For Girls की मदद से आपके दिल को सांत्वना मिलेगी और उसके अंदर के दर्द को राहत मिलेगी। 

Sad Shayari For Girls आपके छिपे हुए दर्द को बाहर निकालने में आपकी मदद करेगी। ये शायरी हमारी उन सभी महिलाओं को सशक्तिकरण प्रदान करेगी जो विभिन्न कारणों से दुखी महसूस कर रही हैं जैसे टूटा हुआ दिल, किसी प्रियजन को खोना, किसी ने आपको चोट पहुंचाई है और बहुत सारे दर्द हैं जिनका वर्णन नहीं किया जा सकता है लेकिन हमें दुख होता है। तो आज हम आपकी मदद करेंगे और हमें उम्मीद है कि आपको ये शायरियां पसंद आएंगी।

Sad Shayari for girli in Hindi

उदास तो बहुत रहे, पर कभी ज़ाहिर नहीं किया,
ठीक हूँ, बस इस लफ्ज़ ने,
सब संभाल लिया।

ज़ुबान की हिफाज़त करना,
दौलत से ज्यादा मुश्किल है।

कमियां सब मे होती है,
हां.. . . . मुझमे ज्यादा है।

भूल गया वो शख्स मुझे,
कुछ इस तरह से,
जैसे कोई भूल जाता है,
किसी के मरने के बाद।

इंतजार उसी का करना,
जिसे आपके हर लम्हे की कीमत पता हो।
आजतक जिसको जितनी Importance दी है,
उसने उसी लेवल पर जा कर HURT किया है।

दिल चाहे जितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ देने वाला, दिल में ही रहता है।

जो मिल जाता है वो आम हो ही जाता है,
खाश वही है जो काश में है।

मेरी आखो में नमी है,
वजह तू नहीं तेरी कमी है।

काश कोई ऐसा हो जो,
गले लगा कर कहे की,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।

दिल से निकली आहों का शोर सुनाई नहीं देता,
दर्द में डूबी हुई तकलीफ दिखाई नहीं देता।

जिन्हें हम चाहते हैं वो हमें कभी समझ नहीं पाते,
और जो हमें समझते हैं, वो हमारे नहीं हो पाते।

जिंदगी से सबक मिलते गए,
और हम हर सबक को दर्द समझते गए।

तू मिला नहीं फिर भी तुझसे शिकायतें हैं,
जो बिछड़ गया उससे मोहब्बत की रवायतें हैं।

दिल ने जो चाहा, वो कभी मिला नहीं,
और जो मिला, वो दिल ने कबूला नहीं।

मेरे दर्द से पूछ लो उसकी गहराई,
हर हंसी के पीछे छिपी है एक तन्हाई।

Sad Shayari for girl

तूने कभी महसूस नहीं किया,
पर मैंने हर लम्हे में तुझे जीया।

हर टूटे दिल की अपनी कहानी होती है,
कोई दर्द छुपाता है तो कोई मुस्कुराता है।

टूटकर बिखर जातें हैं वो लोग मिट्टी की दीवारों की तरह
जो ख़ुद से भी ज़्यादा किसी और से प्यार करतें हैं

काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ,
तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए..!!

कहने को तो आंसू अपने होते हैं,
पर देता कोई और ही है।

दिल से खेलना तो हमें भी आता है
लेकिन जिस खेल में खिलौना टुट जाय
वो खेल हमें पसन्द नहीं

मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले,
लाश कहाँ रोती है, रोते हैं जलाने वाले।

बदल जाती है ज़िन्दगी की
सच्चाई उस वक़्त जब कोई
तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा
नही रहता..

वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे..!!

तेरी आंखें देख मैं भूल गई
रखा जो फूल था तेरे लिए वो लाना भूल गई
और इतने ख़ूबसूरत हो तुम मैं कैसे बयान करू
छोड़ो यार मैं आगे भूल गई

खो देते हैं फिर खोजा करते हैं,,
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं।

ऐहसान किसी का वो रखतें नहीं मेरा भी चुका दिया
जितना खाया था नमक मेरा
मेरे ज़ख्मों पर लगा दिया

कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी..!!

आज टूटा एक तारा देखा
बिल्कुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फ़र्क नहीं पड़ा
बिल्कुल तेरे जैसा था..

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है

Sad Shayari 😭 Life Girl 2 Line

ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प,
देखने वाले तो सिर्फ स्टेटस ही देखते है..!!

दर्द सहते सहते एक लम्हे के बाद दर्द भी बेअसर हो जाता है,
फिर कोई पश्चात, कोई माफी की गुंजाइश नही रहती।

वो लड़का था जो सब कुछ भूल गया खफा होने के बाद,
वो लड़की थी जो तड़पती रही उसे खोने के बाद..!!

हमारी गली तो बस एक बहाना था,
असल में उसे दिल कहीं और लगाना था..!!!

सिर्फ सांसों का रुक जाना ही मौत नहीं,
अपनी पसंद को खो देना भी मौत है..!!

यह दुनिया है जब यहां टाइम पास करने वालों को प्यार मिलता है,
और प्यार करने वालों को धोखा..!!!

मोहब्बत की अलग बचकानी की जिद होती है,
मानने के लिए वही चाहिए जो रुला कर गया है..!!!

तलब ऐसी के जी जहां में बसा लूं तुम्हें,
नसीब ऐसा की दीदार भी मयस्सर नहीं तेरा..!!!

कुछ कर गुजरने की चाहत में कहा कहा से गुजरी,
अकेली ही नजर आई में जहां जहां से गुजरी..!!

हुस्न खुदा ने दिया आशिक हम हो गए,
तुम नसीब में किसी और के निकले तबाह हम हो गए..!!

थोड़ी मोहब्बत तो जरूर होगी उसे मुझसे,
यूं दिल तोड़ने के लिए इतना वक्त कौन बर्बाद करता..!!!

वह हैरान है मेरे सब्र पर उनसे कह दो,
जो आंसू जमीन पर नहीं करते वह दिल चीर जाते हैं..!!!

कोन कहता है वक्त बहुत तेज है,
कभी किसी का इंतजार करके देखो..!!!

तेरा फैसला था जो आज इतनी दूर हैं हम दोनों,
वरना तुमसे ज्यादा करीब मेरे कोई नहीं था..!!!

पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है…!

Sad Shayari😭 Life Girl Hindi

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं..!

बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव
इक लंबी सी ख़ामोशी 💔

तेरे बदलने का दुःख नहीं हैं मुझकों,
हम तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हैं.

बेशक बातें कम हो गई हैं,
पर फिक्र हर पल रहती हैं तेरी…

हमेशा मैं ही क्यों डरु, तुझको खोने से,
कभी तू भी डरे, मेरे न होने से..

सच्चा प्यार केवल दो,पल के लिए ही होता हैं,
पर जख्म सालों के,लिए दे जाता हैं..

जब दर्द खुद को ही सहना हैं,
फिर औरों को बताना क्या…

आप तो मेरी जान थे,
आपकी यादे क्यो मेरी जान ले रही हैं…

बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,
जिस रिश्ते की, वजह से, आप टूट रहे हैं.

आज हम तरस रहे हैं तुम्हारे लिए,
कल तुम तरसोगे हमारे लिए…

मुस्कुराना हमारी मजबूरी हैं,
जिंदगी तो ऐसे भी, हमसे नाराज रहती हैं…

कभी कभी अपनो से ऐसा दर्द मिलता हैं,
आँशु तो पास होते हैं। मगर रोया नहीं जाता..

ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं…

जिस तरह मैंने तुझें चाहा,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें…

जो सबको संभालने की,, कोशिश करता हैं न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता हैं…

Last Few Words
हमें उम्मीद है कि इस Sad Shayari ने आपकी भावनाओं को समझकर आपको ताकत दी होगी। हमारा मकसद केवल आपकी मदद करना, आपको ठीक करना और शब्दों की शक्ति से आपको मजबूत बनाना है। हमें उम्मीद है कि हमने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है, अगर आपको Sad Shayari For Girls पसंद है तो आपको अधिक संबंधित शायरी के लिए Everydayshayari पर जाना चाहिए और इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करना चाहिए।

The post Sad Shayari For Girls in Hindi 2025 appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/sad-shayari-for-girls-in-hindi/feed/ 0
Hindi Shayari For Girls│हिंदी शायरी फॉर गर्ल्स https://everydayshayari.com/hindi-shayari-for-girls/ https://everydayshayari.com/hindi-shayari-for-girls/#respond Wed, 20 Nov 2024 05:06:26 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1630 आज की हमारी ये बहुत प्यारी Hindi Shayari For Girls हमारी उन लड़कियों के लिए…

The post Hindi Shayari For Girls│हिंदी शायरी फॉर गर्ल्स appeared first on everydayshayari.com.

]]>
आज की हमारी ये बहुत प्यारी Hindi Shayari For Girls हमारी उन लड़कियों के लिए जो खुद से बेहद प्यार करती हैं या जो अपनी महिला मित्रों को प्यार करती हैं और उनकी तारीफ करना हैं तो जरूर पढ़ें हमारी Girls Shayari in Hindi। आइए एक साथ आएं और उन सभी लड़कियों की प्रशंसा करें जो प्रशंसा और प्यार की पात्र हैं।

हमारी ये शायरी सभी लड़कियों के गुणों और खूबसूरती को व्यक्त करने में और उन्हें बताने में बहुत मदद करेगी। शेयर करें हमारी आज की ये Hindi Shayari For Girls जिनसे आप बेहद प्यार करते हैं उनकी आपकी बहन, दोस्त, गर्लफ्रेंड और आपकी मां। वो लड़कियाँ जो आपका समर्थन करती हैं और हमेशा आपका समर्थन करती हैं। उन्हें विशेष और सुंदर महसूस कराएं. ऐसी ही और शायरी पढ़ने के लिए विजिट करें Everydayshayari.com

Shayari for Best Friend Girl in Hindi

कौनसे कलम से तारीफ लिखू,
के लिखते लिखते सियाही ख़त्म हो जाती है,
कौनसी भाषा में वर्णन करू के,
शब्द लुप्त हो जाते है, एक बात बताओ,,
ये सभी तुम्हारी आँखों में यूँ खो जाते है।।

जब निकलती हो सजकर पार्टी के लिए रात को,
चांद भी शरमा के छुप जाता है, देखकर आपको।

पलकें उठे तो सुबह और पलकें झुके तो शाम हो जाती है,
तेरी मुस्कुराहट देखकर जिंदगी मेरी निखर जाती है।

कितनी खूबसूरत हो तुम,
कितना हसीन चेहरा है तुम्हारा,
लोग कहते हैं तुम्हे चाँद का टुकड़ा,
मैं कहता हूँ चाँद टुकड़ा है तुम्हारा│

तरसती नज़रों की प्यास हो तुम,
तड़पते दिल की आस हो तुम,
बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम,
फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम..!!

तेरे इस चेहरे के नूर के आगे, बाकि सब सादा सा लगा,
था तो वो पूनम का चांद, लेकिन तेरे आगे आधा सा लगा।

तितलियों सी नाजुक, परियो सी खुबसूरत हो,
ख्वाहिश तो थी ही तुम, अब मेरी जरूरत भी हो।

मुस्कुराहट से अपनी सबके होश उड़ा देती हो,
हम होश में कैसे आएं, तुम फिर मुस्कुरा देती हो।

कभी अदाएं दिल चुराने की, तो कभी दिल मे बस जाने की,
बनाया है आपको चांद जैसा और ख्वाहिश हमारी है चांद को पाने की।

आंखों में तेरी कोई जादू जरूर है,
जो भी देख ले वो लड़खड़ाता जरूर है।

कुछ नशा उनकी बात का, कुछ चांदनी रात का,
शराबी न समझना मुझे ये असर है उनकी मुलाकात का।

लोग कहते हैं, उनका महबूब चांद का टुकड़ा है,
कौन उन्हें समझाए कि खुद चांद मेरे महबूब का टुकड़ा है।

Shayari For Girls In Hindi 2025

जब से आपने हमें मुस्कुराकर देखा,
तब से ये दिल आपका दीवाना हो गया।

जिंदगी की हर जंग में हम मुस्कुराकर डट गए,
तलवार से तो बचे रहे, पर तेरी मुस्कान से कट गए।

तेरी तस्वीर देखकर ही होती है अब सुबह मेरी,
तुझसे ही जुड़ी है अब जिंदगी और तकदीर मेरी।

इश्क-ए-मौसम का अंदाज रंगीन है,
यूं नजरों से न करो कत्ल मेरा,
इस जुर्म की सजा संगीन है।

ढूंढ रहा हूं वो अल्फाज, जिससे मेरी शायरी में तेरी तारीफ हो जाए,
जब सुनाऊं तुझे महफिल में, तो चांद की कद्र भी कम हो जाए।

शर्म से सिर झुका लेना, फिर धीरे से मुस्कुरा देना,
तुम्हारे लिए कितना आसान है, हम पर बिजली गिरा देना।

अंगड़ाई ली आपने और मुझपर यूं खुमार डाला,
एक ही अदा से जालिम तूने मुझे मार डाला।

चेहरा ऐसा उनका जैसे रोशन सवेरा,
वो न हो अगर तो हर जगह अंधेरा ही अंधेरा।

तेरी खूबसूरती की रोशनी कहीं जला न दे मुझको,
धीरे-धीरे बढ़ रही ये मोहब्बत कहीं डूबा न दे मुझको।

छुपाकर दिल में हमें दुनिया में ढूंढती हो,
तब और भी ज्यादा हसीन लगती हो,
जब मासूमियत से ‘कहां हो’ पूछती हो।

धीरे से तुम्हें मुस्कुराते देखा है,
दिल से तुम्हें अपना कर देखा है,
जिंदगी खिलखिलाने लगती है मेरी,
कुछ लम्हे तुम्हारे साथ बिता कर देखा है।

2025 Attitude Shayari for Girls in Hindi

उनकी एक मुस्कराहट ने,
हमारे होश उड़ा दिए।
हम होश में आ ही रहे थे,
की वो फिर मुस्कुरा दिए।

खूबसूरत क्या कह दिया उनको,
हमको छोड़ कर वो शीशे की हो गयी।
ताराशा नहीं था तो पत्थर जैसी थी,
तराश दिया तो खुदा हो गयी।

हुस्न वालों को संवरने
की ज़रूरत क्या है,
वो तो सादगी में भी
कयामत की अदा रखते है।

करता हूं ऐसी दुआ, जो बस खुदा को सुनाई दे,
दुनिया को दिखे चांद और मुझे बस तू दिखाई दे।

फूलों की रंगत भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही खिलखिलाते रहना तुम,
तुम्हारी हंसी से मेरी जिंदगी चहक उठती है।

बेरंग से थे वो रास्ते, तेरे कदम पड़ते ही सब रंग छलक उठे।

न किसी रंग से हुए रंगीन, न किसी जाम ने किया मदहोश,
बस एक झलक देखी आपकी और उड़ गए मेरे होश।

आम हो गया है यूं महफिलों में बवाल होना,
एक तो कयामत सा हुस्न उनका, उसपर नजरों का झुका होना।

तेरे बारे में लिखना तो हम बहुत कुछ चाहते हैं,
अदाएं तुममें इतनी हैं कि लफ्ज कम पड़ जाते हैं।

तो चर्चा शुरू हुआ उनकी खूबसूरती का,
कहा गया नूर ऐसा है उस नूरानी चेहरे का,
मोम की बात तो छोड़िए,
किस्सा है आइने तक के पिघलने का।

कभी तुम संगीत जैसी, तो कभी हवा सी बहती हो,
महसूस हर पल करता हूं, लेकिन बयां नहीं हो पाती हो।

तारीफ शायरी फॉर गर्ल 2 line

बातें उनकी दीवाना बनाती है, हंसी ऐसी की बिजलियां गिराती है,
क्या बताऊं यारों उनके हुस्न के जलवे, वो नजरों से पानी में आग लगाती हैं।

समुद्र भी तेरी आंखों की खूबसूरती बयां नहीं कर पाएगा,
इतनी गहरी हैं वो आंखें कि खुद वो भी डूबता चला जाएगा।

सही ही किया खुदा ने तिल को तेरे होंठों के पास रखकर,
ये तिल तेरी मुस्कुराहट पर किसी की नजर लगने नहीं देगा।

ऐसी अदा से वो मुस्कुराते हैं, देखने वाले दंग रह जाते हैं,
उनकी बातों का मत पूछिए जनाब, लफ्ज फूल बनकर गिरते हैं।

मेरे पास नहीं, लेकिन मेरा एहसास बनी हो तुम,
यूं घुली हो मुझमें कि मेरी हर सांस बनी हो तुम।

हवाओं से बेबाक तेरी ये जुल्फें, उनमें उलझ जाने को जी करता है,
समंदर सी गहरी ये आंखें, उनमें डूब जाने को जी करता है।

क्यूट सा है फेस तेरा, किलर है तेरी स्माइल,
घायल होते हैं लोग कई, जब करती हो तुम स्माइल।

बेवजह सी हंसी और हर पल तेरा ख्याल,
बस एक झलक से तेरी, हो गया पागलों सा हाल।

तेरे हुस्न से जाने कितने लोग बर्बाद हुए हैं,
कुछ तुझे देखने के इंतजार में, तो कुछ देखने के बाद हुए हैं।

ये लहराती जुल्फे, कजरारे नैन और होंठों पर मुस्कान लिए बैठे हो,
आज तो कत्ल बेशक होगा मेरा, सारे औजार जो लेकर बैठे हो।

The post Hindi Shayari For Girls│हिंदी शायरी फॉर गर्ल्स appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/hindi-shayari-for-girls/feed/ 0