Trending 1 st Love Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/trending-1-st-love-shayari/ Journey of Emotions Tue, 24 Dec 2024 11:13:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Trending 1 st Love Shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/trending-1-st-love-shayari/ 32 32 1 st Love Shayari In Hindi│ पहले प्यार के लिए शायरी हिंदी में https://everydayshayari.com/1-st-love-shayari/ https://everydayshayari.com/1-st-love-shayari/#respond Fri, 01 Nov 2024 10:16:24 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1500 पहला पहला प्यार जिसे हम बहुत शिद्दत से चाहते हैं या पाने की कोशिश भी…

The post 1 st Love Shayari In Hindi│ पहले प्यार के लिए शायरी हिंदी में appeared first on everydayshayari.com.

]]>
पहला पहला प्यार जिसे हम बहुत शिद्दत से चाहते हैं या पाने की कोशिश भी करते हैं। ऐसा प्यार जिसको ना कभी हम भुला पाए या ना ही कभी पा सके। हमने सबने सुना है कि पहले प्यार की कीमत कोई नहीं पूरी कर सकता और पहला प्यार ऐसा है जैसे पहला-पहला प्यार है पहली-पहली बार। जो लोग यहां 1st love shayari की तलाश में हैं उन्हें पहले प्यार की इस अवधारणा को समझने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अगर आप किसी से प्यार करते हैं और वह पहला प्यार है तो आप प्यार के इस एहसास को जानते हैं। 

इस भावना को बयां नहीं किया जा सकता, यह सिर्फ एक मजबूत भावना है जिसे हम सभी प्यार करते हैं। जिन लोगों को अपना पहला प्यार मिल गया है, उन्हें ये खूबसूरत 1st love shayari मिल सकती है। मुझे उम्मीद है कि आपका प्यार इनसे प्रभावित होगा। इस तरह की और शायरी या Love Quotes के लिए आपको अवश्य विजिट करना चाहिए Everydayshayari.

Trending 1 st Love Shayari 2025

तुम मेरे धड़कते दिल का करार हो,
सजी हुई इस महफिल की बहार हो,
मेरी इन तरसती निगाहों का इंतजार हो,
तुम ही मेरे जीवन का पहला प्यार हो।

दूर होने के बाद भी तू मेरे पास है,
हर एक पल तेरा मेरे लिए खास है,
तुम सामने बैठो और हम देखते रहें तुमको,
शायद यही पहले प्यार का एहसास है।

खामोशी से बोलने का तेरा अंदाज भी गजब का था,
तुमने कुछ कहा ही नहीं और यह दिल समझ गया।

सोच रहा हूं कुछ लिखने को,
क्या लेकिन पैगाम लिखूं,
तुम बिन बीती रात लिखूं,
या साथ बिताई शाम लिखूं।

जब तेरे चेहरे का दीदार हो जाता है,
कोई सा भी क्यों ना हो वो दिन,
मेरे लिए तो वो त्यौहार हो जाता ह..

कायनात फीकी पड़ गई तेरी हर अदा के सामने,
और मैंने तुझे खुदा मान लिया उस खुदा के सामने।

तेरे हसीन सपनों में बस खाेते चले गए,
तेरी हसीन यादों में मदहोश होते चले गए,
न जाने क्या कशिश है चेहरे में तेरे हमदम,
जब-जब देखा तुझे तेरे बस होते चले गए..

तुम मेरे धड़कते दिल का करार हो,
सजी हुई इस महफिल की बहार हो,
मेरी इन तरसती निगाहों का इंतजार हो,
तुम ही मेरे जीवन का पहला प्यार हो।

दूर होने के बाद भी तू मेरे पास है,
हर एक पल तेरा मेरे लिए खास है,
तुम सामने बैठो और हम देखते रहें तुमको,
शायद यही पहले प्यार का एहसास है।।

First Love Shayari for Boyfriend in Hindi

खामोशी से बोलने का तेरा अंदाज भी गजब का था,
तुमने कुछ कहा ही नहीं और यह दिल समझ गया।

सोच रहा हूं कुछ लिखने को,
क्या लेकिन पैगाम लिखूं,
तुम बिन बीती रात लिखूं,
या साथ बिताई शाम लिखूं।।

जब तेरे चेहरे का दीदार हो जाता है,
कोई सा भी क्यों ना हो वो दिन,
मेरे लिए तो वो त्यौहार हो जाता है।।

कायनात फीकी पड़ गई तेरी हर अदा के सामने,
और मैंने तुझे खुदा मान लिया उस खुदा के सामने।

तेरे सिवा आंखों को कोई पसंद नहीं आता,
तेरे चहरे के सिवा इन्हें कोई और नहीं भाता,
प्यार की हदों के पार तक चाहा है तुमको,
तेरा ख्याल के बाद कोई और ख्याल नहीं आता..

काश मुझे दिल की यह बीमारी ना होती,
काश तू इतनी ज्यादा प्यारी ना होती,
संभाल लेते अपने आपको और दिल को हम,
काश तेरे प्यार में इतनी बेकरारी न होती।

अपनी इन नशीली आंखों को झुका लीजिए जनाब,
मेरा ईमान मुझे नशे की सहमति नहीं देता,
इश्क हो गया है बेइंतहा मुझे तुमसे,
ये इश्क तुमसे दूर जाने की इजाज़त नहीं देता..

जान बचा के रखी थी मैंने, एक प्यारी सी जान के लिए,
पता नहीं प्यार इतना कहां से आ गया, उस अनजान के लिए।

दिल में हमारे दर्द है,
और आंखों में है बेकरारी,
पहली बार लगी हमें,
इश्क की यह बीमारी।

मिलता है सुकून जब हमारी उनसे बात होती है,
वो रात कई रातों में एक हसीन रात होती है,
देखते हैं वो जब नजरें उठा कर मेरी तरफ,
चेहरा और निगाहें मेरे लिए पूरी कायनात होती है।

First Love Shayari for Boyfriend in Hindi

मेरे दिल की धड़कन की सदा है तू,
मेरी आखिरी और पहली वफा है तू,
तुझे चाहा है चाहत से भी बढ़ कर मैंने,
मेरे दिल और मेरी रूह में बसा है तू।

इतनी सी दुआ है मेरी बस वो ही स्वीकार हो,
जब-जब खोलूं आंखे मैं, बस तेरा दीदार हो।

ढाई अक्षर का जिक्र करने में क्यों तकलीफ उठा ली है,
तुमने आंखों से बता दी है और मैंने इशारों में जता दी है।

एक दिन काश ऐसा भी आना चाहिए,
तुम हो मेरी बांहों में और वक्त ठहर जाना चाहिए।

तुमको देखा जब से, तो मोहब्बत समझ आ गई,
नहीं तो इस अल्फाज की सिर्फ तारीफ सुना करते थे,
मिला हूं तुमसे, तो जिंदगी मानो जन्नत बन गई,
नहीं तो इश्क से दूर और मोहब्बत से डरा करते थे।

थोड़ी तुम, थोड़ा मैं और बस थोड़ा-सा इश्क,
हमें और क्या चाहिए, जिंदगी जीने के लिये।

हमें उनसे इतनी मोहब्बत है,
मेरे ख्वाब पर बस उसकी हुक़ूमत है,
मिल जाए वो मुझे जिंदगी की कीमत पर,
मेरे खुदा से मेरी बस इतनी सी चाहत है।

बहक जाते हैं रोजाना मेरे कदम, पास में तेरे आने के लिये,
उठ जाते हैं हाथ भी दुआओं में, हर रोज तुमको पाने के लिये।

जब भी तुझको हंसते हुए देखता हूं मैं,
मेरी दुनिया है तू ही यही सोचता हूं मैं।

गहराई में तुम्हारी आंखों की,
खो जाना चाहता हूं मैं,
तुम्हें अपनी बाहों में भरकर,
सो जाना चाहता हूं मैं।

Best 1st Love Shayari

कोई नहीं है और कोई नहीं होगा,
मेरे सिवा तुम्हारे दिल के करीब,
मिल जाओ तुम जिंदगी भर के लिए,
काश हो जाए ऐसा मेरा नसीब।

माना कि प्यार नशा बन सकता है,
माना कि प्यार सजा बन सकता है,
अगर सच्चे दिल से प्यार करो तो,
जीने की वो प्यार वजह बन सकता है।

नज़रे करम कर दे मुझ पर,
तुझपे मैं एतबार कर लूं,
तेरा दीवाना हूं ऐसा कि,
सारी हदें पार कर लूं।

मेरे प्यार की इंतहा न पूछो,
मेरे प्यार की कोई वजह न पूछो,
हर सांस में समा गये हो तुम,
कहां-कहां बसे हो जगह न पूछो।

प्यार है मुझे तुमसे कोई इंकार नहीं,
मैं कैसे बोल दूं की तुमसे प्यार नहीं,
तेरी नजरों में भी कुछ शरारत तो थी,
अकेला मैं ही इस गुनाह का गुनहगार तो नहीं।

बहुत ही खूबसूरत ये रातें होने लगी हैं,
क्योंकि अब तुमसे मेरे दिल की बातें होने लगी हैं।

सामने बैठ जाया करो, मेरे दिल को करार आने लगा है,
जितना भी देखते हैं हम तुमको, उतना ही प्यार आने लगा है।

शायद ही अब कोई और मोहब्बत करे मुझसे,
क्योंकि मेरी आंखों में अब तुम साफ दिखाई देते हो।

उसका दीदार हुआ, तो एहसास हुआ इस बात का,
कि पानी जरूरी नहीं है आंखों की प्यास बुझाने के लिए।

तेरे हसीन सपनों में बस खाेते चले गए,
तेरी हसीन यादों में मदहोश होते चले गए,
न जाने क्या कशिश है चेहरे में तेरे हमदम,
जब-जब देखा तुझे तेरे बस होते चले गए।

हर एक नजर से बचा कर रख लूंगा तुम्हें,
अपने दिल में छुपा कर रख लूंगा तुम्हें,
चुरा ना ले कोई तुमको मेरे दिल से,
प्यार की गहराइयों में बसा लूंगा तुम्हें।

The post 1 st Love Shayari In Hindi│ पहले प्यार के लिए शायरी हिंदी में appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/1-st-love-shayari/feed/ 0