Trending love story shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/trending-love-story-shayari/ Journey of Emotions Wed, 25 Dec 2024 09:47:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Trending love story shayari Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/trending-love-story-shayari/ 32 32 Trending Love Story Shayari| लव स्टोरी शायरी https://everydayshayari.com/love-story-shayari/ https://everydayshayari.com/love-story-shayari/#respond Wed, 23 Oct 2024 06:43:04 +0000 https://everydayshayari.com/?p=1400 Love Story Shayari जिसके बारे में आज हम जाने वाले हैं या आपके शेयर करने…

The post Trending Love Story Shayari| लव स्टोरी शायरी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
Love Story Shayari जिसके बारे में आज हम जाने वाले हैं या आपके शेयर करने वाले हैं। लव स्टोरी यानी कि जब कोई दो इंसान एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगता है और उस प्यार की एक बहुत ही रोमांटिक या दिलचस्प कहानी होती है जिसे हम लव स्टोरी कहते हैं। ये बहुत ही प्यारी शायरी है जो आपके पार्टनर को या आपको भी बहुत पसंद आएगी।

यह प्रेम कहानी शायरी का सबसे पसंदीदा और बेहतरीन संग्रह है। ये शायरी आपको अपने प्यार और अपने प्रियजनों के साथ बिताए समय को याद कराएगी। जब भी आप किसी शायरी, उद्धरण, स्टेटस और शुभकामनाओं की तलाश में हों तो Everydayshayari हमेशा आपकी मदद करेगी।

मेरे महबूब ज़रा अज़ीब है, कभी प्यार तो कभी नाराज रहती हैं, पर जब भी मुस्कुराती है, कातिल मेरी जान ले जाती है।।

ज़माना को देखकर ये गलतफहमी मत पालना, मैं छोड़ दूंगा तुम्हें, मैं तुम्हें छोड़ दिया तो मर जाऊँगा, मेरा तो साँसे भी तेरे होने चलता है।।

मोहब्बत तुमसे किया है, तेरे बिना अब मैं जी नहीं सकता, अब तुम मुझे छोड़ मत देना, तेरे बिना अब जीना नहीं आता।।

तुम्हें मैं गम में छोड़ दु, तुमसे मैं नाता तोड़ लूँ, ऐसा तो कभी सपने में भी नहीं होगा, अरे! हम तो वो हैं अगर साँस तुम्हारी रुकी तो मैं अपना भी छोड़ दूँ।।

तुम जो तिरछे नजरें से, मेरे दिल से बात करते हो, साफ-साफ क्यूँ नहीं कह देते हो, तुम मुझसे प्यार करते हो।।

मोहब्बत होती है बड़ी ज़ालिम, यह जान कर भी, हमें बेइंतहान मोहब्बत है आपसे।।

ज़माना कैसी है ये मत देख, जिस दिन तेरी साँसे थमी तो फिर इस ज़माने में हम भी नहीं।।

अब तो मैं अपनी किस्मत से नाराज हूँ, आपसे मिलाने में इतनी देर क्यूँ कर दी।

Hindi Shayari Love Story 2025

कहानी नहीं ज़िन्दगी चाहिए.
तेरे जैसी नहीं तू चाहिए.!

अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़े ही खास हो तुम..
मेरी इस जिंदगी में|

उदास लम्हों की ना कोई याद रखना
तूफान मे भी वजूद अपना
संभाल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम
यही सोचकर तुम अपना खयाल रख.

चाहत है या दिल्लगी
या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी
कभी किससे दिल लगाया है!

तुम जब भी मिलो तो
नजरे उठा कर मिला करो
मुझे पसंद है
तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना!

गुस्से में केवल शब्द बदलते हैं
तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं..

महँगे शौक नहीं है मेरे
जब मैं रूठूं
तो तुम मुझे गले से लगा लेना.

जब से तेरी रूह से मुझे
मोहब्बत हुई है
तब से मेरी तो तकदीर ही
बदल गई है!

तुम्हें मुझसे लड़ने का तो हक
है पर छोड़कर जाने का नही..

बस एक छोटी सी हाँ कर दो
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो.
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है
उनको जुबान पर लाओ
और बयान कर दो.

अरब वाली दुनियाँ में ,
एक तुमसे ही तो इश्क़ है..!!

रूबरू होने का मौका तो
नहीं मिलता है हर दिन
इसलिए शब्दों से
अपने छू लेता हूँ मैं तुम्हे

Sad Love Story Shayari

बहुत खूबसूरत है उनके
इंतजार का आलम…
बेकरार सी आँखों में
इश्क़ बेहिसाब लिए बैठे हैं..!!

सुकून ही अलग है उस नींद
में जो तुमसे बात करने के
बाद आती है.!!

बेइंतहां इश्क़ ने, बेपनाह रुलाया है,
तब जाकर आँखों ने, ये नूर पाया है।

लम्हे सुहाने साथ हो ना हो
कल में आज जैसी
बात हो ना हो
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो!

इश्क मे मेरे दिल की
एक ख्वाहिश है
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है!

ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने ,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें!

बहुत प्यार से रखेंगे तुमको,
एक बार हमारे हो कर तो देखो..

दुनिया को खुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में तुम..

कोई नही जो तुम्हारी
कमी पूरी कर सके,
और कोई नही जिसे मैं तुम्हारी तरह
प्यार कर सकू.

तुम मानो या ना मानो पर
सच में, मैं तुम्हारे लिए पागल हूं..

बहुत ख़ुशबनशीब है हम ,
जो तुम्हारा साथ मिला है ..!!

Love Story Shayari English

नया साल आने वाला है मेरी एक
ही मन्नत रहेगी की हम दोनो
हमेशा साथ रहे..!

ये इश्क़ है मेरी जान ,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा ..!!

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी
है, फिर सोच मेरे लिए तू
कितनी ज़रूरी है.

तेरे रुखसार पर ढले हैं
मेरी शाम के किस्से
खामोशी से माँगी हुई
मोहब्बत की दुआ हो तुम

नहीं चाहिए कोई तुमसे बेहतर
मुझे तुम्हारे साथ ही सुकून
मिलता है..!

न जाने क्या कशिश है
उनकी मदहोश आँखों में
नज़र अंदाज़ जितना करो
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है

बक्त चाहे अच्छा हो या बुरा ,
लेकिन तुम हमेशा मेरे साथ रहना ..

बात करने के लिए बहुत सारे लोग है ,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है .

तुम्हारीं एक झलक के लिए
तरस जाते है ,
ख़ुशनसीब है वो लोग
जो तुम्हें रोज़ देखते है ..!

The latest love story Shayari

हर आहट पर तेरी ही तलाश है,
आँखों को तेरी ही प्यास है,
ना याद आओ इतना,
कि दिल हमेशा पूछे,
धड़कन किसके पास है!!

क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे
प्यार भी दे ,
और ख़्याल भी रखे ..!!

एक तुम रहो एक हम रहें,
और सारी दुनिया से दूर रहें!

कह दो अपनी यादों से की
हमें यूं ना तड़पाया करें
हमेशा चली आती हैं अकेले ही
कभी तुम्हे भी तो
साथ ले आया करें।

क़िस्मत वालों को मिलती है
ऐसी मोहब्बत, जो बक्त भी
दे प्यार भी दे, और ख़्याल भी रखे..!!

उतर जाते हैं दिल में
कुछ लोग इस तरह,
उनको निकालो तो जान निकल जाती है..।

हम तुम्हें खोना नहीं चाहते ,और तुम्हारे
सिवा किसी और का
होना भी नहीं चाहते ..!!

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है ,
जब तुमसे दिल की बातें होती है..!!

कुछ नापसंद चीज़ें भी ,
सिर्फ़ तुम्हारे लिए पसंद है मुझे ..!!

जिंदगी के हर मोड़ पे
मेरा साथ देना,
चाहे दूर रहो मगर हमेशा
दिल के पास रहना !!

जो आज है वहीं कल चाहिए ,
तुम्हारा ही साथ मुझे हर पाल चाहिए ..!!

मुझे इस दुनिया से
कोई हमदर्दी नही है।
हम अपनी धुन में
चलने वाले परिंदे हैं।

The post Trending Love Story Shayari| लव स्टोरी शायरी appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/love-story-shayari/feed/ 0