Zindagi Shayari In Hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/zindagi-shayari-in-hindi/ Journey of Emotions Fri, 03 Jan 2025 18:53:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://everydayshayari.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Brown-Modern-Wood-Logo-3-32x32.png Zindagi Shayari In Hindi Archives - everydayshayari.com https://everydayshayari.com/tag/zindagi-shayari-in-hindi/ 32 32 Zindagi Shayari In Hindi For Your Beautiful Life https://everydayshayari.com/zindagi-shayari-in-hindi-for-your-beautiful-life/ https://everydayshayari.com/zindagi-shayari-in-hindi-for-your-beautiful-life/#respond Thu, 01 Aug 2024 15:08:21 +0000 https://everydayshayari.com/?p=858 हम जो जीवन जीते हैं वह हमारी जिंदगी बन जाती है। यदि आप अपना जीवन…

The post Zindagi Shayari In Hindi For Your Beautiful Life appeared first on everydayshayari.com.

]]>
हम जो जीवन जीते हैं वह हमारी जिंदगी बन जाती है। यदि आप अपना जीवन दूसरों से प्यार करके, सकारात्मक दृष्टिकोण और ढेर सारी भावना के साथ बिताते हैं तो आपका जीवन हैप्पी Zindagi Shayari की तरह खूबसूरत होगा। लेकिन अगर आप अपना जीवन पूरी तरह से निराशा, उदासी और नकारात्मक रवैये में बिताते हैं तो आपका जीवन एक उदास जिंदगी शायरी जैसा बन जाएगा।

हमारी Zindagi Shayari के साथ अपना जीवन ऐसे जिएं जैसे यह एक मौका है जो केवल एक बार ही मिलता है। यदि आप अवसर का लाभ उठाते हैं और उसे वैसे जीते हैं जैसे आप चाहते थे तो आप खुश रहेंगे। यदि आपने जीवन में अवसर खो दिया तो आपको अपना जीवन जीने का कोई दूसरा मौका कभी नहीं मिलेगा।

Zindagi Hindi Shayari 2025

सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है..!!!

उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर,एक कैद परिंदे ने कहा हमसे,
मैं भूल चुका हु उड़ान तू मुझे आजाद ना कर..!!!

एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे,
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो..!!!

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए..!!!

थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है..!!!

मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है..!!!

जिंदगी तो सभी के लिए एक जैसी है,
फर्क इतना है कि कोई दिल से जी रहा है, तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है..!!!

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए,
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए.!!!

चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है..!!!

ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो..!!!

बचपन कितना खूबसूरत था,
तब खिलोने जिंदगी थे,
आज जिंदगी खिलौना है.!!!

खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है.!!!

ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.!!!

शुक्र है जिंदगी,
ना मिलेगी दोबारा..!!

Dard Zindagi Sad Shayari | दर्द ज़िन्दगी सैड शायरी

सता ले ए-जिंदगी जितना सताना है,
मुझे कौन सा मुझे कौन सा इस दुनिया में दोबारा आना है.!!!

जानता हु वो बेवफा भी नही,
कुछ दिनों से मगर मिला भी नही..!!!

सुकून ढूंढना है तो खुद में ढूंढो,
लोगों में ढूंढोगे तो बेचैन रहोगे..!!!

बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर,
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है.!!!

अगर आसुओं की कीमत होती,
तो कल रात वाला तकिया अरबों का होता.!!!

तुम तो डरते थे मुझे खोने से,
फिर तुम्हारा ये डर किसने दूर किया..!!!’

आप बुलाए हम ना आए ऐसे तो हालत नही, और तो कोई ब
एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं…!!!

किस्मत की लकीरों पर ऐतबार करना छोड़ दिया,
जब इंसान बदल सकते हैं तो किस्मत क्यों नहीं..!!!

कुछ पल का साथ देकर तुमने,
पल पल के लिए बेचैन कर दिया..!!!

सहमी हुई थी झोपड़ी बारिश के खौफ से,
मेहलो की आरजू थी के बारिश जरा जम के बरसे..!!!

धोका ऐसे ही नही मिलता,
भला करना पड़ता है लोगो का..!!!

रखना था फासला पर तुमसे दिल लगा बैठे,
फिर तुम भी ना हासिल हुए और खुद को भी गवा बैठे..!!!

जहां में डूबा था मुझे वही किनारा चाहिए,
तू फिर आ मेरे पास मुझे तू दोबारा चाहिए..!!!

Zindagi Sad Shayari 2 Line | Life Sad Shayari

माना दूरियां कुछ बढ़ सी गई है,
मगर तेरे हिस्से का वक्त हम आज भी तनहा गुजरते हैं..!!!

सबर मेरा कोई क्या ही आजमाएगा,
मैंने हंस के छोड़ा है उसे जो मुझे सबसे प्यारा था..!!!

जो प्रेमी पूजते है अपनी प्रेमिका इष्ट की तरह,
तय है उनका हवन की तरह जलना..!!!

वो भी जिंदा है मैं भी जिंदा हु,
कत्ल सिर्फ इश्क का हुआ है..!!

बस इसलिए हम कुछ नहीं कहते तुमसे,
तुम समांझोगे नही और हम रो देंगे..!!!

खाली जेब लेकर निकलो कभी बाजार में,
जनाब वहम दूर हो जाएगा इज्जत कमाने का..!!!

दिल कहता है मैसेज कर दू उसे,
दिमाग कहता है हर बार जलील होना ठीक नहीं..!!!

मुझपर बहुत जिम्मेदारियां थी मेरे घर की,
माफ करना मैं तेरे इश्क में मर नहीं सकता..!!!

यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं की,
खैरियत पूछने वाला आपकी खैरियत भी चाहता हो..!!!

Life Depression Zindagi Sad Shayari

ज़िंदगी ना कर जिद उनसे बात करने की,
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से बात करेंगे..!!!

मैने अपनी परछाई से पूछा तुम मेरे साथ क्यों चलती हो,
परछाई ने मुस्कुरा कर बोला अरे पागल मेरे सिवा तेरा है ही कौन..!!

बड़ी अजीब होती है ये यादें,
कभी हसा देती है, कभी रुला देती है..!!!

वो सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हु मै,
उसे क्या पता ओढ़ कर चादर रो रहा हु में..!!!

अरे इतनी नफरत है उसे मुझसे की मैं मर भी जाऊं,
तो उसे कोई फर्क नही पड़ेगा..!!

कितना अजीब है लोगों का अंदाज-ऐ-मोहब्बत,
रोज एक नया जख्म देकर कहते हैं अपना ख्याल रखना..!!!

तुम्हारी नियत ही नहीं थी रिश्ता निभाने की,
मैंने तो तुम्हारे सामने सर झुका कर भी देखा था..!!!

ज़िंदगी ने एक बात तो सीखा दी
की हम हमेशा किसी के लिए खास नही रह सकते..!!!

मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है.!!!

मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है..!!!

The post Zindagi Shayari In Hindi For Your Beautiful Life appeared first on everydayshayari.com.

]]>
https://everydayshayari.com/zindagi-shayari-in-hindi-for-your-beautiful-life/feed/ 0